NCERT Solutions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 8

NCERT Solutions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 8 – Yeh Sabse Kathin Samay Nahi (यह सबसे कठिन समय नहीं)

Textbook Hindi Class 8 Vasant (वसंत भाग 3)
Chapter 8 – Yeh Sabse Kathin Samay Nahi (यह सबसे कठिन समय नहीं)
Author Jai Jadwani (जय जादवानी)

1. “ यह कठिन समय नहीं है ? “ यह बताने के लिए कविता में कौन – कौन से तर्क प्रस्तुत किए गए है ? स्पष्ट कीजिए?

उतर – “ यह कठिन समय नहीं है ? “ यह बताने के लिए कविता में कवि ने बहुत से तर्क प्रस्तुत किए है जैसे –

  1. चिड़िया अभी भी चोंच में तिनका ले कर उड़ने को तैयार है, क्योंकि उसे अपना घर बनाना है।
  2. अभी भी एक हाथ झड़ती हुई पत्ती थामने को बैठा है।
  3. अभी भी स्टेशन पर भीड़ है। रेलगाड़ी जाती है वहां जहां कोई उसका इंतज़ार कर रहा होगा।
  4. अभी भी कोई किसी को कहता है कि जल्दी आ जाओ, की अब सूरज डूबने का वक्त हो गया है।
  5. अभी भी कहा जाता है कि उस कहानी का आखरी हिस्सा अभी भी बाकी है।
  6. अभी भी एक बस अंतरिक्ष के पार की दुनिया से बचे हुए लोगों की खबर लाएगी।




2. चिड़िया चोंच में तिनका दबाकर उड़ने की तैयारी में क्यों है? वह तिनकों का क्या करती होगी ? लिखिए?

उतर – चिड़िया चोंच में तिनका दबाकर उड़ने की तैयारी में है क्योंकि उस तिनके से उसे अपना घर बनाना है।

 

3. कविता में कई बार ‘ अभी भी ‘ का प्रयोग करके बाते रखी गई है, अभी भी का प्रयोग करते हुए तीन वाक्य बनाइए और देखिए उनमें लगातार,निरंतर,बिना रुके चलने वाले किसी कार्य भाव निकाल रहा है या नहीं ?

उतर – 1. हमारे समाज में अभी भी बहुत से बदलाव होने है।
2. अभी भी मुझे बहुत सा होम – वर्क करना है ।
3. अभी भी में रोज सुबह उठकर पढ़ता हूं।

4. “ नहीं “ और “ अभी भी “ को एक साथ प्रयोग करके तीन वाक्य लिखिए और देखिए ‘ नहीं ‘ ‘ अभी भी ‘ के पीछे कौन – कौन से भाव छिपे हो सकते है?

उतर – 1. अभी भी मेरा काम नहीं हुआ है।
2. अभी भी मेरी मम्मी मुझे खेलने नहीं देती ।
3. अभी भी मेरी दोस्ती सीमा से नहीं हुई है।
यहां अभी भी से आशय है लगातार काम का होना और इसके साथ ‘ नहीं ‘ का मतलब है काम पूरा नहीं हुआ है।

NCERT Solutions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 8 – Yeh Sabse Kathin Samay Nahi – कविता से आगे

1. आप जब भी घर से स्कूल जाते है कोई आपकी प्रतीक्षा कर रहा होता है।

सूरज डूबने का समय भी आपको खेल के मैदान से घर लौट चलने की सूचना देता है कि घर में कोई आपकी प्रतीक्षा कर रहा है – प्रतीक्षा करने वाले व्यक्ति के विषय में आप क्या सोचते है ? अपने विचार लिखिए।

उतर – हमारे घर में हमारे मां – बाप ही हमारी प्रतीक्षा करते है,हमारे परिवार वाले भी,जिनमें उनका प्यार छिपा होता है। फ़िक्र छिपी होती है। बिना किसी मिलावट या दिखावे के।

NCERT Solutions for Class 8 Hindi Vasant

NCERT Solutions for Class 8

Leave a Comment