NCERT Solutions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 13 Questions Answers Jaha Pahiya hai

Class 8 Hindi Chapter 13 Question Answer Jaha Pahiya hai (जहां पहिया है)

Textbook Hindi Class 8 Vasant (वसंत भाग 3)
Chapter 13 – Jaha Pahiya hai (जहां पहिया है)
Author P. Sainath (पी. साईनाथ (अनु.))

जंजीरे

1. “… उन जंजीरों को तोड़ने का जिनमें वे जकड़े हुए है,कोई – न – कोई तरीका लोग निकाल ही लेते हैं — “
आपके विचार से लेखक ‘ जंजीरों ‘ द्वारा किन समस्याओं की ओर इक्षारा कर रहा है?

उतर – लेखक ‘ जंजीरों ‘ द्वारा तमिलनाडु के पुदुकोटई जिले की महिलाओं की समस्याओं के बारे में कहा है। जिन्हे हर काम के लिए अपने पति,भाई और पिता का मुंह देखना पड़ता था, पर अब वो साइकिल सीखकर खुद पर निर्भर हो गई थी।

2. क्या आप लेखक की इस बात से सहमत है ? अपने उतर का कारण भी बताइए।

उतर – लेखक का ये कहना कि लोग जिन जंजीरों में जकड़ा होता है, उससे बाहर निकलने का रास्ता खोज ही लेता है यह सत्य है। हम लेखक के इस कथन से सहमत है क्योंकि मनुष्य स्वभाव से परिवर्तनशील है वो एक माहौल में ज़्यादा देर तक कैद होकर नहीं रह सकता,उसे स्वच्छंद घूमना पसंद है। इसलिए जब तमिलनाडु में महिलाओं ने साइकिल चलाना सीख कर अपनी जंजीरों को तोड़ा तो लेखक को ऐसा लगा कि लोग अपनी पुरानी रूढ़िवादी परंपरा को तोड ही देते है।

NCERT Class 8 Hindi Chapter 13 Question Answer Jaha Pahiya hai – पहिया

1. ‘ साइकिल आंदोलन ‘ से पुदुकोटाई की महिलाओं के जीवन में कौन-कौन से बदलाव आए है ?

उतर – ‘ साइकिल आंदोलन ‘ से पुदुकोटाई की महिलाओं के जीवन में काफी बदलाव आया है। अब वो अपने पुरषों पर निर्भर नहीं रही । अब वो अपने गांव के अलावा आस – पास के गांव में अपना सामान बेच सकती है। वो अपने घर। केलिए पानी भी भर कर ला सकती है। इस तरह वो साइकिल के प्रयोग से अपना काफी समय बचा लेती है, अपनी बिक्री बढ़ा लेती है।

2. शुरुआत में पुरषों ने इस आंदोलन का विरोध किया परन्तु आर.साइकिल्स के मालिक ने इसका समर्थन किया, क्यों ?

उतर – शुरुआत में पुरषों ने इसका विरोध किया परन्तु आर. साइकिल्स के मालिक ने इसका समर्थन किया, क्योंकि उसकी साइकिल की बिक्री बढ़ गई थी। उसकी सिर्फ महिला साइकिल कि डिमांड ही नहीं बढ़ी थी अपितु पुरुष साइकिल की भी डिमांड बढ़ी थी क्योंकि महिला साइकिल की कमी होने पर औरते पुरुष साइकिल खरीद लेती थी।




3. प्रारंभ में इस आंदोलन को चलाने में कौन – कौन सी बाधा आईं?

उतर – प्रारंभ में इस आंदोलन को चलाने में फातिमा को बहुत तकलीफ़ हुई क्योंकि पुरुषों ने भरपूर इसका विरोध किया।
गंदे – गंदे शब्दो  प्रयोग किया, वहां महिला सायकिलों की कमी भी थी पर वहां की औरतों ने हार नहीं मानी और पुरुषों की साइकिल को भी खरीदना शुरू किया।

 

Class 8 Hindi Chapter 13 Question Answer Jaha Pahiya hai – शीर्षक की बात

1.आपके विचार से लेखक ने इस पाठ का नाम ‘ जहां पहिया है ‘ क्यों रखा होगा?

उतर – मेरे हिसाब से लेखक ने इस पाठ का नाम ‘ जहां पहिया है ‘ इसलिए रखा होगा क्योंकि पहले तमिलनाडु की औरतों। का जीवन दूसरों पर निर्भर था। अपना सामान बेचने के लिए भी वो दूसरे शहर नहीं जा पाती थी,पर जब से उन्होंने साइकिल चलानी सीखी थी तब से उनके जीवन में भारी बदलाव आ गया था। यही सोचकर लेखक ने इसका शीर्षक रखा होगा ‘ जहां पहिया है ‘ क्योंकि के आने से वहां की औरतों की ज़िंदगी सवर गई थी।

2.अपने मन से इस पाठ का कोई दूसरा शीर्षक समझाइए।अपने दिए हुए। शीर्षक के पक्ष में तर्क दीजिए ?

उतर – इस पाठ का दूसरा शीर्षक हो सकता है ‘ साइकिल ने बदला जीवन ‘ ।

NCERT Solutions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 13 – Jaha Pahiya hai – भाषा की बात

उपसर्गों और प्रत्य्यो के बारे में आप जान चुके है। इस पाठ में  आए उपसर्ग युक्त शब्दो को छठिए।
उनके मूल शब्द भी लिखिए। आपकी सहायता के लिए  पाठ में प्रयुक्त कुछ’ उपसर्ग ‘ और ‘ प्रत्यय ‘ इस प्रकार है – अभि, प्र, अनु, परि, वि  ( उपसर्ग ), इन, वाला, ता,ना।

उतर – उपसर्ग

अभि – अभिप्राय, अभिमान, अभियुक्त।
प्र – प्रधान, प्रकार, प्रहार ।
अनु – अनुसार,अनुभव, अनुदान।
परि – परिवार, परिसर, परिहार।
वि – विकार, विकास, विशाल ।

प्रत्यय

इक – सामाजिक, साहित्यिक, आदि
वाला – सब्जीवाला, साइकिलवाला
ता  पढ़ता, गाता, नाचता आदि
ना – बताना, गाना, नाचना।

NCERT Solutions for Class 8 Hindi Vasant

NCERT Solutions for Class 8

1 thought on “NCERT Solutions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 13 Questions Answers Jaha Pahiya hai”

Leave a Comment