NCERT Solutions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 18 – Topi

NCERT Solutions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 18 – Topi (टोपी)

Textbook Hindi Class 8 Vasant (वसंत भाग 3)
Chapter 18 – Topi (टोपी)
Author Srnjay (सृंजय)

कहानी से

1. गौरैया और गवरा के बीच किस बात पर बहस हुई और गौरैया को अपनी इच्छा पूरी करने का अवसर कैसे मिला?

उतर – आदमी के वस्त्र पहनने पर गौरैया और गवरा के बीच बहस हुई । गौरैया को आदमी  के रंग बिरंगे पहनना अच्छा लग रहा था,पर ग्वरा को लगता था कि कपड़े पहनने से व्यक्ति की स्वाभाविक खूबसूरती खत्म हो जाती है। गवरईया का टोपी पहनने की इच्छा थी जिससे उसने रूई  फाहा जो उसे घूरे पर चुगते –चूगते मिला था उससे टोपी बनवा कर किया।

2. गौरैया और गवरे की बहस के तर्कों को एकत्र करे और उन्हें संवाद के रूप में लिखे।

उतर –  गौरैया : “ आदमी को देखते हो ? कैसे रंग – बिरंगे कपड़े पहनते है। कितना फब्बता है उन पर कपड़ा। “
गवरा : “ खाक  फब्ता है।कपड़ा पहन लेने के बाद तो आदमी और बदसूरत लगने लगता है।“
गौरैया : “ कपड़े केवल अच्छा लगने  के लिए नहीं मौसम की मार से बचने के लिए भी पहनता है आदमी।“
गवरा: “ तू समझती नहीं। कपड़े पहन – पहन कर जाड़ा- गरमी- बरसात सहने की उनकी सकत भी जाती रही है और कपड़ा पहनते ही पहनने वाले की औकात पता चल जाती है।“
गौरैया : “ फिर भी आदमी कपड़ा पहनने से बाज़ नहीं आता। नित नए – लिबास सिलवाता रहता है।“
गवरा : “ यह निरा पोंगापन है। अपन तो नंगे ही भले।“
गौरैया : “ उनके सिर पर टोपी कितनी अच्छी लगती है।मेरा भी मन टोपी पहनने का करता है ।“
गवरा : “ टोपी तू पाएगी कहां से । टोपी तो आदमियों का राजा पहनता है। मेरी मान तो तू इस चक्कर में पड़ ही मत।“

3. टोपी बनवाने के लिए गौरैया किस किस के पास गई ? टोपी बनने तक के एक – एक कार्य को लिखें ।

उतर – टोपी बनवाने  के लिए गौरैया रूई लेकर सबसे पहले धुनिया के पास गई। फिर वो धुनी रूई को कोरी के पास सूत कतवाने गई।फिर वहां से वो सूत से कपड़ा बनवाने बुनकर के पास गई। फिर कपड़ा  ले कर दर्जी  के पास उससे टोपी सिलवाने गई ।

4. गौरैया की टोपी पर दर्जी ने पांच फुदने क्यों जड़ दिए ?

उतर – गौरैया की टोपी पर दर्जी ने पांच फूदने खुश होकर लगाए क्योंकि गौरैया ने उसकी टोपी सिलने के बदले में उसे मजदूरी के रूप में आधा कपड़ा दिया था, वरना वो राजा और उनके सेवको के कपड़े सिलता था और उसे कुछ मेहनताना नहीं मिलता था ।

 




NCERT Solutions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 18 – Topi – कहानी से आगे

1. किसी कारीगर से बातचीत कीजिए और परिश्रम का उचित मूल्य नहीं मिलने पर उसकी प्रतिक्रिया क्या होगी? ज्ञात कीजिए ए लिखिए।

उतर – बच्चे इसका जवाब किसी कारीगर से खुद मिल कर प्राप्त करे ।

2. गौरैया की इच्छा पूर्ति का क्रम घूरे पर रूई के मिल जाने से प्रारंभ होता है। उसके बाद वह क्रमशः एक – एक कर कई कारीगरों के पास जाती है और उसकी टोपी तैयार होती है। आप भी अपनी कोई इच्छा चुन लीजिए। उसकी पूर्ति के लिए योजना और कार्य – विवरण तैयार कीजिए।

उतर – बच्चे योजना और कार्य – विवरण खुद तैयार करे।

3. गौरैया के स्वभाव से यह प्रमाणित होता है कि कार्य की सफलता के लिए उत्साह आवश्यक है। सफलता के लिए उत्साह की आवश्यकता क्यों पड़ती है, तर्क सहित लिखिए ।

उतर – सफलता के लिए उत्साह की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि अगर काम करने का उत्साह नहीं होगा तो काम बोझिल लगेगा और सफलता प्राप्त करने में टाइम लगेगा और सफलता मिलने पर पूर्ण आनंद का अनुभव प्राप्त नहीं हो पायेगा।




NCERT Solutions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 18 – Topi – अनुमान और कल्पना

1. टोपी पहनकर गौरैया राजा को दिखाने के क्यों पहुंची जबकि उसकी बहस गवरा से हुई और वह गवरा के मुंह से अपनी बड़ाई सुन चुकी थी। लेकिन राजा से उसकी कोई बहस हुई ही नहीं थी। फिर भी वह राजा को चुनौती देने पहुंची । कारण का अनुमान लगाए।

उतर – गौरैया टोपी राजा को दिखाने पहुंची क्योंकि बहस मे गवरा  ने उससे बोला था कि टोपी पहनने  का हक सिर्फ राजा को है। इसलिए वो राजा को अहसास दिलाना चाहती थी कि उसे अपनी प्रजा का ख्याल रखना चाहिए

2. यदि राजा के राज्य के सभी कारीगर अपने – अपने श्रम का उचित मूल्य प्राप्त कर रहे होते तब गौरैया के साथ उन कारीगरों का व्यवहार किसा होता?

उतर – यदि राजा के राज्य के सभी कारीगर अपने – अपने श्रम का उचित मूल्य प्राप्त कर रहे होते तब गौरैया के साथ उन कारीगरों का व्यवहार सामान्य ही होता। वह उसके साथ सदभावना का व्यवहार करते।

3. चारों कारीगर राजा के लिए काम कर रहे थे। एक रजाई बना रहा था। दूसरा अचकन के लिए सूत कात रहा था। तीसरा बागा बुन रहा था। चौथा राजा की सातवीं रानी की दसवीं संतान के लिए झब्बे सिल रहा था। उन चारों ने राजा का काम रोककर गौरैया का काम क्यों किया ?

उतर – उन चारों ने राजा का काम रोककर गौरैया का काम किया क्योंकि गौरैया उनकी मेहनत के बदले उनका बन मेहनताना दे रहा था जिसकी वजह से वह खुश थे, जबकि राजा का काम वो अपनी मर्जी से नहीं कर रहे थे जोर जबरदस्ती से कर रहे थे। क्योंकि राजा उनकी मेहनत का फल उन्हें नहीं देता था।

NCERT Solutions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 18 – Topi – भाषा  की बात

 1. गांव की बोली में कई शब्दों का उच्चारण अलग होता है। उनकी वर्तनी भी बदल जाती है। जैसे गौरैया का ग्रामीण उच्चारण है। उच्चारण के अनुसार इस शब्द की वर्तनी लिखी गई है । फुदना, फूलगेंदा, का बदला हुआ रूप है। कहानी में अनेक शब्द है जो ग्रामीण उच्चारण में लिखे गए है, जैसे – मुलुक – मुल्क, खमा – क्षमा, मजूरी – मजदूरी, मल्लार – मल्हार इत्यादि । आप क्षेत्रीय या गांव की बोली में उपयोग होने वाले कुछ ऐसे शब्दों को खोजे और उनके मूल रूप लिखिए, जैसे – टेम – टाइम, टेसन /टिसन – स्टेशन ।

उतर – दुपहर – दोपहर ।
तरकारी – सब्जी ।
भात – चावल ।

2. मुहावरों के प्रयोग से भाषा आकर्षक बनती है। मुहावरे वाक्य के अंग होकर प्रयुक्त होते है । इनका अक्षरक्ष : अर्थ नही बल्कि लाक्षणिक अर्थ लिया जाता है। पाठ में अनेक मुहावरे आए है। टोपी को लेकर तीन उहावरे है। जैसे कितनो को टोपी पहननी पड़ती है । शेष मुहावरों को खोजिए और उनका अर्थ ज्ञात करने का प्रयास कीजिए ।

उतर –  1. टोपी कसकर पकड़ना – सम्मान बचाना ।
2.टोपी उछलना – बेइज्जती होना ।

NCERT Solutions for Class 8 Hindi Vasant

NCERT Solutions for Class 8

Leave a Comment