NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 9 – Ek Khiladi Ki Kuch Yaadein

CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 9 – Ek Khiladi Ki Kuch Yaadein (एक खिलाड़ी कि कुछ यादें)

Textbook Hindi Class 8 Durva (दूर्वा भाग 3)
Chapter 9 – Ek Khiladi Ki Kuch Yaadein (एक खिलाड़ी कि कुछ यादें)
Author Keshav datt (केशवदत्त)

पाठ में –

क) लेखक बैडमिंटन चैंपियन था। उसे हॉकी खेलने की प्रेरणा किससे और कैसे मिली ?

उतर – लेखक बैडमिंटन चैंपियन था, पर उन्होंने स्कूल ग्राउंड में ध्यानचंद्र जी को हॉकी खेलता देखा तो उन्हें भी हॉकी खेलने की प्रेरणा मिली ।

ख) इंग्लैंड से मैच जीतने के बाद सबकी आंखों में आंसू क्यों थे ?

उतर – इंग्लैंड से मैच जीतने के बाद सबकी आंखों में खुशी और गर्व के आंसू थे। क्योंकि भारत को आजाद हुए कुछ ही दिन हुए थे और तब ही इंग्लैंड कि मैच में भारत के हराने पर उन्हें खुशी और गर्व महसूस हो रहा था ।

ग) “खिलाड़ियों में जज्बा ज़रूरी है।” लेखक ने किस जज्बे की बात की है? यह जज्बा क्यों ज़रूरी है ?

उतर – “खिलाड़ियों में जज्बा ज़रूरी है।“ लेखक ने खेल को खेलने और उसे जीतने कि इच्छा के बारे में बोला कि अगर खेल खेलने का और उसे जीतने का जज्बा खिलाड़ी में नहीं होगा, तो वो खेल को खेल नहीं पाएगा ।

 

CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 9 – Ek Khiladi Ki Kuch Yaadein – याद करना –

“60 साल की बात करने से पहले में कुछ साल और पीछे जाना चाहता हूं। लाहौर को याद करना चाहता हूं।”
ऊपर के वाक्यों को पढ़ो और बताओ कि –

क) लेखक 60 साल की बात करने के लिए क्या चाहता है?

उतर – लेखक 60 साल की बात करने के लिए कुछ साल पीछे जाना चाहता है पीछे की बातों को याद करने के लिए।

ख) तुम्हे अगर अपने तीन साल के हिंदी सीखने कि बात को कहने को कहा जाए तो उसके लिए क्या – क्या करोगे ?

उतर – हिंदी सीखने के लिए सबसे पहले हमे हिंदी भाषा के वर्णों का ज्ञान कराया गया उसके बाद मात्राओं का ज्ञान दिया गया। ये सीखने के बाद ही हम हिंदी पढ़ और बोल पाए ।

ग) क्या पिछली किसी बात को याद करने के लिए बार – बार रटना ज़रूरी होता है या सोच – समझ के साथ उस पर चर्चा, विचार और उसका आवश्यकतानुसार व्यवहार करना ज़रूरी होता है? तुम्हे जो भी उचित। लगे उसे कारण सहित बताओ।

उतर – पिछली किसी भी बात को याद रखने के लिए हमें उसे रटना नहीं पड़ता बल्कि उसे अनुभव करके हम याद रख सकते है।

CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 9 – Ek Khiladi Ki Kuch Yaadein – खेल-कूद

नीचे कुछ खेलों के नाम दिए गए है। उन्हें खेलने के लिए किन – किन चीजों की जरूरत होती है, उसकी सूची बनाओ ।

उतर – हॉकी – हॉकी स्टिक, बॉल,मैदान खिलाड़ी ।
क्रिकेट – खिलाड़ी, बैट, बॉल,3 स्टिक, मैदान
लॉन टेनिस – नेट,टेनिस,रैकेट,बॉल,टेनिस प्ले ग्राउंड ।
तैराकी – स्विमिंग ड्रेस, स्विमिंग पूल ।
तीरंदाजी – धनुष,तीर,टारगेट ।
कबड्डी – खिलाड़ी, मैदान ।

CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 9 – Ek Khiladi Ki Kuch Yaadein – पता लगाओ –

क) क्रिकेट,फुटबॉल और हॉकी के मैदान में क्या अंतर होता है?

उतर – क्रिकेट में पूरा मैदान,घेरा जाता है। बीच में पिच होती है। हॉकी में नाप कर मैदान घेरा जाता है।दोनों ओर गोल कीपर होते है। फुटबॉल में छोटा ही मैदान होता है। बीच में नेट होता है। दोनों ओर नाप कर रेखाएं खींच दी जाती है।




ख) क्रिकेट, फुटबॉल,और हॉकी में कितने – कितने खिलाड़ी होते हैं ?

उतर – क्रिकेट में 12 खिलाड़ी होते है।
फुटबॉल में 11 खिलाड़ी होते है।
हॉकी में 9 खिलाड़ी होते है।

ग) हॉकी से जुड़े शब्दों की सूची बनाओ ।

उतर – स्टिक, डी,गोलकीपर,पेनाल्टी कॉर्नर,। पुश,स्कूप ।

CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 9 – जगह-जगह के खेल –

कुछ खेल कुछ खास जगहों पर ही खेले जा सकते है और कुछ खेल प्रचलन के कारण कुछ खास लोगों द्वारा ही खास स्थानों पर खेले जाते है। बताओ कि –

क) कौन से खेल अंदर खेले जाते हैं ?

उतर – टेबल – टेनिस, कैरम, बैडमिंटन,शतरंज आदि।

ख) कौन से खेल बाहर खेले जाते हैं ?

उतर – क्रिकेट,हॉकी,फुटबॉल,बास्केट बॉल आदि ।

ग) कौन से खेल अकेले खेले जाते है ?

उतर – तैराकी,भार उठाना, मलखम,कंप्यूटर गेम आदि |

 

NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva

NCERT Solutions for Class 8

 

Leave a Comment