CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 11 – Hindi Ne Jinki Zindagi Badal Di (हिंदी ने जानकी बदल दी)
Textbook | Hindi Class 8 Durva (दूर्वा भाग 3) |
Chapter | 11 – Hindi Ne Jinki Zindagi Badal Di (हिंदी ने जानकी बदल दी) |
Author | Jai Prakash Pandey (जय प्रकाश पांडेय) |
पाठ से
क) मारिया को जिस कार्य के लिए सम्मानित किया गया ?
उतर – मारिया को सम्मानित किया गया। क्योंकि उन्होंने हिंदी भाषा पर गहन अध्ययन कर इस वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने का काम किया । उन्होंने हिंदी से हंगेरियन और हंगेरियन से हिंदी में अनुवाद किया ।
ख) मारिया ने अनेक भाषाओं का अध्ययन क्यों किया ?
उतर – मारिया ने अनेक भाषाओं का अध्ययन इंसान के शुरुआती दौर को समझने के लिए किया ।
ग) मारिया बुडापेस्ट में कौन – सी भारतीय पोशाक पहनना पसंद करती हैं और क्यों ?
उतर – मारिया बुडोपोस्ट में भारतीय पोशाक सूट पहनकर जाती है क्योंकि वहां ठंड भी है।
CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 11 – Hindi Ne Jinki Zindagi Badal Di – दो-दो समान अर्थ
नीचे एक शब्द के दो समान अर्थ दिए गए है। जैसे – नमूना – धरती – पृथ्वी , धरा ।
अब तुम भी इन शब्दों के दो – दो समान अर्थ लिखो ।
क) दोस्त – मित्र, सखा
ख) मां – माता, जननी
ग) पानी – जल, नीर
घ) नारी – स्त्री, महिला
नीचे दिए वाक्यों को सही शब्दों से पूरा करो –
- रमा ने कमरे में फूल सजा दिए ( सजा / सज़ा )
- मां दही जमाना भूल गई । (ज़माना / जमाना)
- घोड़ा तेज दौड़ता है । ( तेज / तेज़)
- शीला ने मुझे एक राज़ की बात बताई । ( राज/राज़)
- उदित सितार बजाने के फन में माहिर है । ( फन / फन)
- कप में ज़रा सी चाय बची थी। ( ज़रा/ज़रा)