NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 15 – Farsh Par

CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 15 – Farsh Par (फर्श पर) 

Textbook Hindi Class 8 Durva (दूर्वा भाग 3)
Chapter 15 – Farsh Par (फर्श पर)
Author Nirmala Garg (निर्मला गर्ग)

पाठ से –

क) कविता में फर्श पर कौन-कौन और क्या-क्या करते है?

उतर – फर्श पर पापा जूते बिखेर देते है, मम्मी दाल – चावल बिखेर देती है। मुन्ना दूध की कटोरी पलट देता है। चिड़िया तिनके बिखेर देती है । हवा धूल बिखेर देती है। सूरज धूप बिखेरता है।




ख) फर्श पर सभी के द्वारा कुछ न कुछ काम करने की बात कविता में हुई है, मगर महरी के काम को ही कविता लिखना क्यों कहा गया है ?

उतर – महरी के काम को ही कविता लिखना वहा गया है क्योंकि महरी झाड़ू लगाती है, पोछा लगाती है, पर कुछ लाइनें पोछा लगाते वक्त छोड़ देती है। इसी को कविता कहा गया है ।

 

CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 15 – काम के शब्द –

कविता में बहुत से कामों का ज़िक्र किया गया है; जैसे – बीनना, बिखेरना, सजाना,उतारना,समेटना आदि ।

इन्हें क्रियाएं कहते है । नीचे कुछ शब्द दिए गए हैं। इन्हें उचित क्रिया के साथ लिखो – पानी , टोकरी, बस्ता , चावल , हथेली,रंग , जूते ।

उतर –  चावल बीनना
जूते, टोकरी उतारना
पानी,रंग बिखेरना
बस्ता समेटना
हथेली, टोकरी   सजाना

NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva

NCERT Solutions for Class 8

Leave a Comment