NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 3 – Chithiyo Mein Europe

CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 3 – Chitthiyon Mein Europe (चिट्ठियों में यूरोप)

Textbook Hindi Class 8 Durva (दूर्वा भाग 3)
Chapter 3 – Chitthiyon Mein Europe (चिट्ठियों में यूरोप)
Author सोमदत्त

पत्र के आधार पर

इस पत्र के आधार पर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दो

क ) इस पत्र का लेखक किस शहर/ देश की यात्रा पर गया था ?

उतर – इस पत्र का लेखक नेविसाद शहर जो कि युगोस्लाविया में है उसकी ही यात्रा पर गया था ।

ख) उस देश में कौन कौन से खेल खेले जाते है। वहां कौन सा खेल सबसे अधिक लोकप्रिय है ?

उतर – उस देश में लोग फुटबॉल बहुत ज़्यादा खेलते है। वहां स्केटिंग, टेबल – टेनिस जैसे खेल भी खेले जाते हैं।




ग) उस देश के कुछ खाद्य पदार्थों के नाम बताओ

उतर – उस देश में कुछ खाने वाली चीज है – सूप, योघुर्ट,आइसक्रीम,सफेद सेम, चावल, स्टू, चीले,ब्रेड – बटर, मार्मलेड आदि।

घ) लेखक ने यह क्यों कहा कि “ अच्छे से रहना ताकि मां को तकलीफ़ न हो ? “

उतर – लेखक ने यह इसलिए कहा कि “ अच्छे से रहना ताकि मां को तकलीफ़ न हो ? “ क्योंकि वो खुद दूसरे शहर में था और अगर बच्चे मां को परेशान करेगे तो वो अकेले संभाल नहीं पाएगी सबकुछ ।

 

CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 3 – Chitthiyon Mein Europe – पत्र से आगे

 क ) भारतीय खाने की कुछ चीज़े जैसे चावल, सेवईयां, मीठईया,यूरोप में अलग ढंग से खाई जाती हैं। क्या भारत में ये चीज़े अलग अलग ढंग । तरीको से बनाई और खाई जाती है ? पता करो और बताओ ।

उतर – भारत में कुछ लोग चावलों को उबाल कर बिरयानी में, कोई लोग मीठे चावल बनाते है। सेवईयां भारत में लोग दूध के साथ नमकीन भी बनाते है।

ख ) दूना नदी यूरोप के कई देशों में बहती है। भारत में भी अनेक ऐसी नदियां है जो कई राज्यों के बीच बहती है। ऐसी कुछ नदियों के नाम लिखो। यह भी पता करो कि वे कौन कौन से राज्यों में से होकर बहती है ।

उतर – भारत में भी कई नदियां है जो कई राज्यों के बीच बहती है। जैसे – यमुना नदी दिल्ली, इलाहाबाद,से गुजरती है। कृष्णा नदी दक्षिण भारत से गुजरती है । गंगा उत्तरांचल से होते हुए फिर दूसरे राज्यों से बहती हुई कलकत्ता शहर के पास महासागर में मिलती है।

नदी के नाम – राज्यों के नाम
1. गंगा – हरिद्वार, गाजियाबाद, पटना, बिहार, बंगाल ।
2. यमुना – दिल्ली,उतर-प्रदेश
3. नर्मदा – महाराष्ट्र
4. कावेरी – दक्षिण भारत

NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva

NCERT Solutions for Class 8

 

Leave a Comment