NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 13 – Anyay Ke Khilaf

CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 13 – Anyay Ke Khilaf (अन्याय के खिलाफ)

Textbook Hindi Class 8 Durva (दूर्वा भाग 3)
Chapter 13 – Anyay Ke Khilaf (अन्याय के खिलाफ)
Author चकमक से

पाठ से –

क) आंध्र के घने जंगलों में रहने वाले आदिवासियों के बीच अपना हक ज़माने के लिए अंग्रेजो ने क्या किया ?

उतर – आंध्र के घने जंगलों में रहने वाले आदिवासियों के बीच अपना हक ज़माने के लिए अंग्रेज़ों ने उनके उन रास्तों की नाकाबंदी कर दि जहां से उनका राशन – पानी आता था । और भूख के मारे कोया आदिवासियों को उनके आगे झुकना पड़ा ।

ख) श्री राम राजू कौन था ? उसने अंग्रेज़ों के सामने आया आत्मसमर्पण क्यों किया ?

उतर –  श्री राम राजू 18 साल की उम्र में साधु बन गए थे। इन्होंने हाई स्कूल ही पास की थी । उन्होंने कोया आदिवासियों को अपने ऊपर अंग्रेज़ों द्वारा हुए अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठाने की प्रेरणा दी थी । श्री राम राजू ने जब देखा कि अंग्रेजों ने आदिवासियों का राशन बंद कर दिया है तो उनके ऊपर कहर टूट पड़ा, और उन्होंने अंग्रेजों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया ।

ग) अंग्रेज़ों से लडने के लिए कोय। आदिवासी क्या – क्या करते थे ?

उतर – अंग्रेज़ों से लडने के लिए कोय। आदिवासी के लोग जब भी कोई अंगेज कैप्टन या सार्जेंट पगडंडियों से गुजरता उसे मार डालते थे पर किसी भारतीय को नुकसान नहीं पहुंचता थे । पुलिस चौकियों और सेना पर हमला कर उनके अस्त्र – शस्त्र छिन लेते थे ।

घ) कोय। आदिवासिों के विद्रोह को स्वतंत्रता संग्राम क्यों कहना चाहिए ?

उतर – स्वतंत्रता संग्राम का अर्थ है पराधीनता के खिलाफ लड़ाई । यहां भी जब अंग्रेज़ों ने आदिवासियों से बिना मजदूरी सड़क बनाने को कहा तो उनके इस अत्याचार के खिलाफ उन्होंने आवाज़ उठाई इसे हम स्वतंत्रता संग्राम कह सकते है ।

 

CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 13 – क्या ठीक होगा ?

(i) “दो दिन में जंगल में सड़क बनाने का काम शुरू होगा । तुम सब लोगों को इस काम पर पहुंचना है। अगर नहीं पहुंचे तो ठीक नहीं होगा ।”

तुम्हारे विचार से बेस्टियन का कथन ठीक होगा ?

उतर – नहीं मेरे विचार से बेस्टीयन का यह कहना  ग़लत है, अत्याचार है आदिवासियों पर ।




(ii) “काम करेगे तो बदले में क्या मिलेगा ।”

ऊपर के कथनों में पहला कथन तहसीलदार बेस्टियन का है जो आदिवासियों के गांवों में जाकर चिल्ला – चिल्लाकर बोला था और दूसरा कथन आदिवासियों में से किसी का है जो तहसीलदार से पूछना चाहता था । अब तुम सोच कर बताओ कि –

आदिवासियों में से किसी के द्वारा कहा गया वह कथन कैसा है ? तुम्हारे विचार से क्या ठीक होगा ?

( संकेत : तुम अपनी पसंद के कथन को अपने ढंग से लिख सकते हो )

उतर – आदिवासियों में से किसी के द्वारा कहा गया यह कथन बिल्कुल सही था । आदमी तभी मेहनत करता है जब बदले में उसकी जरुरत भी पूरी हो ।

CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 13 – तुम्हारे विचार से –

क) राजू हाई स्कूल तक की पढ़ाई करने के बाद जंगलों में रहने क्यों आया होगा?

उतर – राजू हाई स्कूल तक पदाई करने के बाद जंगलों में रहने आया होगा क्योंकि उसे अपने चारों तरफ भ्रष्टाचार दिखा होगा, जिससे वो बहुत दुखी हुआ होगा । अंग्रोजो के प्रति उसके मन में विद्रोह था, इसलिए वो उन जंगल में रहने वाले आदिवासियों में उनके ऊपर हो रहे अत्याचार को रोकने का जोश भरने गया होगा ।




ख) राजू के शहीद होने का आदिवासियों के आंदोलन पर क्या असर हुआ होगा ?

उतर – राजू के शहीद होने पर आदिवासियों के आंदोलन पर बहुत बुरा असर पड़ा । वे टूट गए और अंग्रेजों की गुलामी करने लगे ।

CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 13 – मुहावरे –

नीचे लिखे वाक्यों में मुहावरों का प्रयोग किया गया है। इन्हीं मुहावरों का प्रयोग करते हुए तुम कुछ नए वाक्य बनाओ।

क) एक सिपाही ने उसका काम तमाम कर दिया ।
ख) आदिवासियों की हिम्मत जवाब देने लगी ।
ग) अंग्रेज़ों ने अपने दातों तले उंगली दबा ली ।
घ) किसी को कानों – कान खबर न हो ।
ड़) अंग्रेज़ सरकार के छक्के छूट गए ।
च) अंग्रेज़ों के होश उड़ गए।
छ) भारतीय जनता सैनिकों का बाल बांका न होने पाएं।

उतर – क) भारतीय सैनिकों ने दुश्मनों का काम तमाम कर दिया ।
ख)पति की मृत्यु के बाद तीन बच्चे पालने में पत्नी की हिम्मत जवाब दे गई ।
ग) सुंदर बीवी को देखकर दूल्हे ने दातों तले उंगली दबा ली ।
घ) चोर इतनी सफाई से चोरी करते है कि किसी को कानों – कान खबर न हो।
ड़) बच्चो को लिखने का इतना होम- वर्क मिला की लिखते – लिखते उनके छक्के छूट गए ।
च) मसूरी में इतनी ठंड देखकर लोगों के होश उड़ गए।
छ) दुश्मनों को इस तरह से मारों की तुम्हारा बाल भी बांका न होने पाएं ।




CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 13 – वचन बादलों –

(क) सिपाही ने राजू पर गोली चलाई ।

उतर – सिपाहियों ने राजू पर गोलियां चलाईं ।

(ख) उगी हुई फसल को जलाया जाने लगा ।

उतर – उगी हुई फसलों को जलाया जाने लगा।

(ग) आदिवासी की हिम्मत जवाब दे गई ।

उतर – आदिवासियों की हिम्मत जवाब दे गई ।

(घ) आगे से यह सवाल मत पूछना ।

उतर –आगे से इन सवालों को मत पूछना ।

CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 13 – समझकर रूप बदलो –

भाववाचक संज्ञा से विशेषण बनाओ |

घमंड – घमंडी
हिम्मत – हिम्मती
साहस – साहसी
स्वार्थ – स्वार्थी
अत्याचार – अत्याचारी
विद्रोह – विद्रोही

NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva

NCERT Solutions for Class 8

 

Leave a Comment