NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 17 – Woh Subah Kabhi To Aayegi

CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 17 – Woh Subah Kabhi To Aayegi (वह सुबह कभी तो आएगी)

Textbook Hindi Class 8 Durva (दूर्वा भाग 3)
Chapter 17 – Woh Subah Kabhi To Aayegi (वह सुबह कभी तो आएगी)
Author Salma (सलमा)

पाठ से –

क) सलमा का पहला कदम बीमारी में ही क्यों बढ़ा था ?

उतर – सलमा का पहला कदम बीमारी में ही बढ़ा था ये हम कह सकते है क्योंकि सलमा भोपाल में पैदा हुई थी। तब वहां गैस रिसाव का शिकार हो गई थी, जिससे उसके अंदर अनेक तरह की बीमारियों ने घर कर लिया था। और वो उन्हीं बीमारियों के साथ बढ़ी हुई थी ।

ख) सलमा अपनी अम्मा से क्या कहती थी जिससे उसकी अम्मा उसे मार देती थी ?

उतर – सलमा के अब्बू का निधन हो गया था, उसकी अम्मा इसलिए बहुत परेशान और दुखी रहती थी,और इसलिए जब भी सलमा उनसे कहती कि मेरे अब्बू का निधन हो गया है तो उसकी अम्मा उसे मारती थी और कहती थी कि ऐसा नहीं बोलते ।

ग) सलमा ने ऐसा क्यों कहा कि मैं तो अब जीना चाहती हूं ?

उतर – सलमा आयुर्वेदिक दवाएं खा रही थी, जिसकी वजह से उसे ऐसा लग रहा था कि वो अब ठीक हो रही है। इसलिए अब उसमे जीने की इच्छा जागृत होने लगी ।

 

CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 17 – देखभाल –

“हम उनसे कहते की जब हम बड़े हो जायेगे तो उनकी देखभाल करेंगे।” इस वाक्य को पदो और बताओ कि –

क) कौन किसकी देखभाल करना चाहता / चाहती है ?

उतर – सलमा अपनी अम्मा की देखभाल करना चाहती है।

ख) वह बड़ा/ बड़ी होकर ही देखभाल करना क्यों चाहता / चाहती है ?

उतर – सलमा अभी छोटी है, बचपन से ही बीमार है, इसलिए वो थोड़ा ठीक होना चाहती है, और बड़ी होकर ही अपनी अम्मा की देखभाल करना चाहती है।




ग) क्या वह छोटे होने पर देखभाल नहीं कर सकता / सकती है ?

उतर – वह छोटे होने पर देखभाल कर सकती थी पर वो खुद बचपन से बीमार और कमजोर है जिसकी वजह से वो अभी छोटी होकर अपनी अम्मा की कुछ देखभाल नहीं कर सकती ।

घ) अगर वह छोटे होने पर भी देखभाल करेगा / करेगी तो क्या हो सकता है?

उतर – अगर वह छोटे होने पर भी देखभाल करेगी तो और बीमार पड़ जाएगी । क्योंकि वो अभी खुद ही कमजोर है । उसमें उतनी ताकत नहीं है ।

CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 17 – शब्द प्रयोग –

“मेरा गला और आंखे सूज जाती है, मेरा चेहरा सूजन की वजह से बड़ा रहता है।”

ऊपर के वाक्य में सूज और सूजन शब्द का प्रयोग सार्थक ढंग से हुआ है। इसके साथ सूजना शब्द का प्रयोग भी किया जा सकता है। तुम भी अपने ढंग से कुछ ऐसे शब्दों की सूची बनाओ जिनके रूप में थोड़ा बहुत अंतर हो तभी सार्थक ढंग से उसका प्रयोग किया जा सकता है ; जैसे – टूट, टूटना, टूटन आदि ।

उतर – सज – सजना, सजावट
रूठ – रूठना , रूठा
फैल – फैलना, फेलावट
मिल – मिलना , मिलावट

NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva

NCERT Solutions for Class 8

Leave a Comment