NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 8 – Saste Ka Chakkar

CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 8 – Saste Ka Chakkar (सस्ते के चक्कर)

Textbook Hindi Class 8 Durva (दूर्वा भाग 3)
Chapter 8 – Saste Ka Chakkar (सस्ते के चक्कर)
Author Suryabala (सूर्यबाला )

पाठ से

क) नरेंद्र के सारे पैसे क्यों खत्म हो गए?

उतर – नरेंद्र के सारे पैसे – चूरन,आइसक्रीम, चुस्की लेने में खत्म होगा ।

ख) अजय ने नरेंद्र को क्या और क्यों समझाया?

उतर – अजय ने नरेंद्र को समझाया कि लॉली पॉप बेचने वाला लॉली पॉप को सस्ती बेच रहा या तो वो खराब है या वो उसे चुराकर लाया है।




ग) अजय के अन्य दोस्तों ने नरेंद्र के बारे में क्या कहा और क्यों ?

उतर – अजय के अन्य दोस्तों ने नरेंद्र के बारे में कहा कि वो ऐसा ही लड़का है बाहर की चीज़े खाना ही उसे पसंद है, वो क्लास से ज़्यादातर बाहर ही रहता है, इसलिए उसके चक्कर में अजय न पड़े ।

 

CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 8 – Saste Ka Chakkar – क्या होता यदि

क) अगर नरेंद्र के पास फीस के पैसे न हो तो ?

उतर – अगर नरेंद्र के पास फीस के पैसे  होते तो वो लॉली पॉप लेने नहीं जाता।

ख) अगर नरेंद्र अजय की यह बात मान लेता की इस आदमी से लॉली पॉप लेना बिल्कुल ठीक नहीं ?

उतर – अगर नरेंद्र अजय की यह बात मान लेता की इस आदमी से लॉली पॉप नहीं लेना तो उसका अपहरण नहीं होता ।

ग) अगर अजय तीसरे लड़के की यह बात मान लेता कि ‘ अरे तू घर जा नरेंद्र को जनता नहीं?”

उतर – अगर अजय तीसरे लड़के की बात मान कर घर चला जाता तो नरेंद्र कभी नहीं मिलता क्योंकि बदमाश भग जाता और पकड़ में नहीं आता ।




घ) अगर नरेंद्र की मुलाकात छुट्टी के बाद अजय से नहीं होती ?

उतर – अगर नरेंद्र की मुलाकात छुट्टी के बाद अजय से नहीं होती तो अजय को पता ही नहीं चलता कि नरेंद्र लॉली पॉप बेचने वाले के पीछे गया है ।

CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 8 – Saste Ka Chakkar – पता करो –

नीचे तालिका दी गई है। पता करो कि खाने की उन चीज़ों में कौन से पोषक तत्व होते हैं। उसे तालिका में लिखो ।

 उतर

CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 8 – Saste Ka Chakkar – मुहावरे की बात –

नीचे कुछ वाक्य दिए गए हैं जिनमें उपयुक्त मुहावरे भरने से ही वह पूरा हो सकता है। उन्हें पूरा करने के लिए मुहावरे भी दिए गए है। तुम सही मुहावरे से वाक्य पूरे करो ।

आग बबूला होना,सकपकाना,दबे पांव,शामत आना,पीठ ठोकना ।

उतर – क) चोर दबे पांव घर में घुस आया ।
ख) देर से आने पर मम्मी आग बबूला हो गई।
ग) सरसराहट की आवाज़ सुनकर अजय सकपकाया
घ) उधम मचाने पर बच्चों की शामत आ गई
ड़) नरेंद्र की जान बचाने पर उसकी मम्मी ने अजय की पीठ ठोकी

NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva

NCERT Solutions for Class 8

 

Leave a Comment