NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 16 – Budi Amma ki Baat

CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 16 – बूढ़ी अम्मा की बात (Budi Amma ki Baat)

Textbook Hindi Class 8 Durva (दूर्वा भाग 3)
Chapter 16 – बूढ़ी अम्मा की बात (Budi Amma ki Baat)
Author Sankalit (संकलित )

पाठ से –

क) लोककथा में गोमा बिना खेत जोते अपने बैलों को हांककर घर की ओर क्यों चल पड़ा ?

उतर – लोककथा में गोमा बिना खेत जोते अपने बैलों को हांककर घर की ओर चल पड़ा क्योंकि वर्षा नहीं हुई थी, चारों तरफ सूखा पड़ा था, उसको लगा कि वर्षा अब नहीं होगी तो खेत जोतकर क्या फायदा ।




ख) गोमा को पेड़ के नीचे बैठा देखकर बूढ़ी अम्मा ने उससे क्या कहा ?

उतर – गोमा को पेड़ के नीचे बैठा देखकर बूढ़ी अम्मा ने कहा कि वर्षा को जब आना होगा ए जायेगी तुम अपना काम करो खेत को जोतने का ।

ग) गोमा ने अपने खेतों को क्यों जोता ?

उतर – गोमा को जब बूढ़ी अम्मा ने समझाया कि अपना काम समय पर करो प्रकृति अपना काम अपने समय पर करेगी तो गोमा को कुछ समझ में आया और उसने अपने खेतों को जोता ।

CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 16 – क्या होता अगर –

क) गोमा खेतों को तैयार न करता ?

उतर – गोमा खेतों को तैयार न करता तो पूरे खेतों का वर्षा का पानी न मिलता ।

ख) गोमा को बूढ़ी अम्मा नहीं मिलती ?

उतर – गोमा को बूढ़ी अम्मा नहीं मिलती तो वो कभी खेत जोतने की मेहनत नहीं करता ।

ग) बूढ़ी अम्मा की बात पर गोमा ध्यान न देता ?

उतर – बूढ़ी अम्मा की बात पर गोमा ध्यान न देता तो वो समय पर अपना खेत नहीं जोतता और वर्षा का पानी उसके खेतों को नहीं मिलता ।

घ) इस साल भी वर्षा न होती ।

उतर – इस साल भी वर्षा न होती तो चारों तरफ सूखा पड़ जाता । अनाज नहीं उग पाते ।

CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 16 – गांव और पशु –

(क) ” इस वर्ष भी आषण सूखा ही रहा।” लोककथा से ज़ाहिर होता है कि गोमा के गांव में तीन साल से वर्षा नहीं हुई थी।वर्षा न होने के कारण उनके गांव के बैलों,खेतों और पेड़ों में क्या बदलाव आए होंगे ?

उतर – गांव के बैलों को खाने को खाना नहीं मिला होगा । खेत सूख गए होंगे । और खाना नहीं मिलने से बैल कमजोर पड़ गए होंगे ।

(ख) “सवेरे – सवेरे अपने पशुओं की ये आवाजे सुनने के लिए उसके कान तरस गए थे ।” गोमा ने बहुत समय बाद अपने पशुओं की वे आवाजे सुनी थी । क्यों ?

उतर – “ सवेरे – सवेरे अपने पशुओं की ये आवाजे सुनने के लिए उसके कान तरस गए थे।“ गोमा ने बहुत समय बाद अपने गाय की वो खुशी से रंभाने की, और बकरियों की मिमयाने की आवाज़ सुनी है ।

CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 16 – अपनी भाषा –

नीचे लिखे वाक्यों को अपने ढंग से सार्थक रूप में तुम जिस तरह भी लिख सकते हो वैसे लिखो ।

क) उसने बादलों को जी भर निहारा

उतर – जी भर निहारा उसने बादलों को ।

ख) वर्षा की कोई आशा नहीं बंध रही थी ।

उतर – कोई आशा नहीं बंध रही थी वर्षा की ।

ग) गोमा ने फिर हिम्मत बटोरी

उतर – हिम्मत बटोरी गोमा ने फिर से ।

घ) उसने घर की राह पकड़ ली ।

उतर – घर की राह पकड़ ली उसने ।

ड़) वर्षा बरसाना तुम्हारे हाथ में नहीं  है।

उतर – तुम्हारे हाथ में नहीं है वर्षा बरसाना ।

NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva

NCERT Solutions for Class 8

 

Leave a Comment