NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 7 – Uth Kisan O

CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 7 – Uth Kisan O (उठ किसान ओ)

Textbook Hindi Class 8 Durva (दूर्वा भाग 3)
Chapter 7 – Uth Kisan O (उठ किसान ओ)
Author Trilochan (त्रिलोचन)

कविता से

नीके लिखी पंक्तियां पढ़ो । आपस में चर्चा करके इसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दो।

(क) “तेरे हरे -भरे सावन के साथी ये आए है।” क्या बादल हरे – भरे सावन के साथी है अथवा किसान के? या दोनों के ।

उतर – बादल दोनों के साथी है – सावन और किसान के । सावन की वजह से मौसम अच्छा रहता है, किसान के खेत लहलहाते है सावन में।

(ख) “तेरे प्राणों में भरने को नया राग – लाए है।” बादल ऐसा क्या लाए है जिससे किसान के प्राणों में नया राग भर जाएगा ?

उतर – बादल अपने साथ पानी लाए है, जिसके बरसने से भूमि को जल मिलेगा । इससे किसानों द्वारा लगाए खेतों को पानी मिलता है और उसके खेत लहलहा उठते है । जिसमे किसान के प्राण बसे होते है। इसलिए कवि ने बादलों द्वारा लाए जल को किसान के लिए प्राण कहा है ।

(ग) “तेरे लिए – अकेले तेरे लिए कहां से चलकर आईं।” क्या सचमुच पुरवाई केवल किसान के लिए चलकर आई है? वह कहां से चलकर आई होगी ?

उतर – ‘ पुरवाई ‘ सभी के लिए आई है। परन्तु किसान  के लिए बहुत महत्व रखती है क्योंकि उस लहलहाते खेत अच्छे लगते है। वह वहां से चलकर आ रही है, इसका तो पता नहीं है। परन्तु कहां जाता है, पहाड़ों से हवा चलती है।

 

CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 7 – Uth Kisan O – कविता के आधार पर बताओ की–

(क)जब हरा खेत लहराएगा तो क्या होगा ?

उतर – जब हरा खेत लहराएगा तो वह हरी पताका फहराएगा ।




(ख) बादलों के घिर आने पर कवि किसान को उठने के लिए क्यों कहता है?

उतर – किसान को बादलों द्वारा पानी आने की उम्मीद होती है, का इसलिए जब बादल घिर आते हैं तो कवि किसान को उठने के लिए कहता है कि उठो बादल तुम्हारे खेत जो किसान के प्राण होते है उसको लहलहाने आ गए हैं।

(ग) रूप बदल कर बादल किसान के कौन से सपनों को साकार करेगा ?

उतर – रूप बदल कर बादल किसान के अपने खेतों को लहलहाते देखने का सपना पूरा करेगा ।

CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 7 – Uth Kisan O – छिपा है कौन ?

“हरा खेत जब लहराएगा
हरी पताका फहराएगा
छिपा हुआ बादल तब उसमें
रूप बदलकर मुस्काएगा।”
कविता में हम पाते है कि सावन की हरियाली बादलों के कारण ही हुई है इसलिए कवि को उस हरियाली से मुस्कराते बादल ही दिखाई देते है। बताओ,कवि को इन सब में कौन दिखाई दे सकता है –

(क) गर्म हवा । लू के धपेडे ।
उतर – भयंकर गर्मी ।

(ख) सागर में उठती ऊंची -ऊंची लहरें।
उतर – सागर की सुंदरता ।

(ग) सुगंध फैलाता हुआ फूल ।
उतर – फूलों के गुच्छे जिसमें सुगंध हो ।

(घ) चैन की नींद सोती हुई बालिका ।
उतर – चिंता रहित बालिका।

और मुहावरे–

वर्षा से जुड़े या वर्षा  बारे में कुछ और मुहावरे खोजो। उनका प्रयोग करते हुए एक – एक वाक्य बनाओ।

 उतर – जो गरजते है,वे बरसते नहीं।

  1. (बातें करने वाले काम नहीं करते ) – कुछ लोग काम कम करते है,पर अपनी तारीफ ज़्यादा करते है की हम बहुत कुछ करते है।
  2. का वर्षा जब कृषि सूखने – ( फसल के सूख जाने के बाद वर्षा का कोई बन महत्व नहीं ) रमेश ने अपनी मां से नए कपड़े पार्टी में जाने के लिए मांगे, मां ने बाद में दिलाने को कहा तो वो बोला कि पार्टी खत्म हो जाने पर वो नए कपड़े ले कर क्या करेगा ।

NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva

NCERT Solutions for Class 8

 

Leave a Comment