CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 6 – सागर यात्रा (Sagar Yatra)
Textbook | Hindi Class 8 Durva (दूर्वा भाग 3) |
Chapter | 6 – Sagar Yatra (सागर यात्रा) |
Author | कर्नल टी.सी.एस चौधरी |
पाठ से –
(क) सागर यात्रा में नौका को संभालने के लिए हर समय एक व्यक्ति की जरुरत थी। क्यों ?
उतर – सागर यात्रा में नौका को संभालने के लिए हर समय एक व्यक्ति की जरुरत थी ताकि वह चक्का संभाले रखे और मछलियों पर नजर रखे ।
(ख) वे लोग समुद्र की यात्रा कर रहे थे । समुद्र यात्रा में भी उन्हें पानी की समस्या क्यों हुई ?
उतर – वे लोग समुद्र की यात्रा कर रहे थे, फिर भी उन्हें वहां उन्हें पानी की समस्या थी क्योंकि उनके चारो तरफ पानी समुद्र का था जो कि खारा होता है। न वो पीने का काम आता है और न ही नहाने के ।
CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 6 – सागर यात्रा – खतरे
” हम सब इस अभियान के खतरों को जानते थे ।”
समुद्री यात्रा में उन यात्रियों को कौन – कौन से खतरों और परेशानियों का सामना करना पड़ा था ।
उतर – समुद्री यात्रा में उन्हें तूफान, तेज हवाओं, व्हेल मछलियों का सामना करना पड़ा था । 15 दिनों के लिए उनका रेडियो संपर्क टूट गया तो लगा कि ‘ तृष्णा ‘ लापता हो गई है। परंतु फिर भी वे अपनी राह पहुंचाने में सफल हो गए ।
विशेष जगहों के नाम –
‘ बंदरगाह ‘ समुद्र के किनारे की वह जगह होती है जहां पानी के जहाज, नौकाएं आदि ठहराते है। पता लगाओ इन जगहों पर क्या होता है –
उतर – क) अस्तबल – घोड़े रखने की जगह ।
ख)हवाई अड्डा – जहां हवाई जहाज रुकते हैं ।
ग)पोस्ट – ऑफिस – यहां चिट्ठियां आदि डाले जाते हैं व यहां टिकट मिलते हैं ।
घ)अस्पताल – यहां रोगियों का इलाज होता है ।
ड़) न्यायलय – यहां कानूनी कार्यवाही होती है न्याय मिलता है ।
च)बाज़ार – यहां से हम सभी वस्तुएं खरीदते और बेचते हैं ।
CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 6 – सागर यात्रा – सही उपसर्ग लगाओ –
अ , स
ऊपर बॉक्स में दिए गए उपसर्ग लगाकर सार्थक शब्द बनाओ ।
उतर – क ) सफल + अ = असफल
ख) स्वागत + सु = सुस्वागत
ग) विश्वास + अ = अविश्वास
घ)कन्या + सु = सुकन्या
ड़)पुत्र + सु = सुपुत्र
CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 6 – सही वाक्य
में,ने,को,का,के लिए, से, पर, तालिका में से यही शब्द चुनकर रिक्त स्थानों में भरो।
क) सीमा ने फल खाए ।
ख) रोहित का पेन नया है।
ग) मां-बच्चो के लिए मिठाई लाई ।
घ) हमने रस्सी पर कपड़े सुखाए ।
ड़) मैंने बैग में किताबे रखी ।
च) पौधों को गमलों में रखो।
छ) केरल जम्मू से बहुत दूर है ।
NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva
- 1. गुड़िया – कुँवर नारायण
- 2. दो गौरैया – भीष्म साहनी
- 3. चिट्ठियों में यूरोप – सोमदत्त
- 4. ओस – सोहनलाल द्विवेदी
- 5. नाटक में नाटक – मंगल सक्सेना
- 6. सागर यात्रा – कर्नल टी.सी.एस चौधरी
- 7. उठ किसान ओ – त्रिलोचन
- 8. सस्ते के चक्कर – सूर्यबाला
- 9. एक खिलाड़ी कि कुछ यादें – केशवदत्त
- 10. बस की सैर – वेल्ली कानन
- 11. हिंदी ने जानकी बदल दी – जय प्रकाश पांडेय
- 12. आषाढ़ का पहला दिन – भवानी प्रसाद मिश्र
- 13. अन्याय के खिलाफ – चकमक से
- 14. बच्चो के प्रिय श्री केशव शंकर पिल्लै – आशा रानी व्होरा
- 15. फर्श पर – निर्मला गर्ग
- 16. बूढ़ी अम्मा की बात – संकलित
- 17. वह सुबह कभी तो आएगी – सलमा