NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 2 – Do Gauraiya

CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 2 – Do Gauraiya (दो गौरैया)

Textbook Hindi Class 8 Durva (दूर्वा भाग 3)
Chapter 2 – Do Gauraiya (दो गौरैया)
Author Bhisham Sahni (भीष्म साहनी)

पाठ से

क ) दोनों गौरैयों को पिताजी जब घर से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे तो मां क्यों मदद नहीं कर रही थी? बस, वह हंसती क्यों जा रही थी ?

उतर – दोनों गौरैयो को पिताजी जब घर से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे तो मां मदद नहीं कर रही थी, क्योंकि वो पिताजिसे चाहती थी कि वो ही गौरैया को निकले, क्योंकि पिताजी ने अकड़ कर कहा था कि वो उन दोनों को निकाल सकते है। और  जब वो गोरैयो को नहीं निकाल पा रहे थे, तो वो हंसती जा रही थी क्योंकि उनको लगता था कि उन्होंने वहां शायद अंडे दे दिए है तो वो अब नहीं जायेगी।

ख ) देखो जी, चिड़ियों को मत निकालो । मां ने पिताजी से गम्भीरता से यह क्यों कहा ?

उतर – देखो जी, चिड़ियों को मत निकालो । मां ने पिताजी को गम्भीरता से कहा, क्योंकि उनको लगता था कि उन्होंने वहां अंडे दे दिए है तो वो अब वहां से नहीं जायेगी ।

ग ) “किसी को सचमुच बाहर निकालना हो टी उसका घर तोड़ देना चाहिए,” पिताजी ने गुस्से में ऐसा क्यों कहा ? क्या पिताजी के इस कथन से मां सहमत थी ? क्या तुम सहमत हो ? अगर नहीं तो क्यों ?

उतर – “किसी को सचमुच बाहर निकालना हो तो उसका घर तोड देना चाहिए।” पिताजी ने गुस्से में कहां क्योंकि उनके बार – बार भगाने पड़ भी गौरैया वहां आ जाती थी, क्योंकि उन गौरैयो ने वहां अपना घोंसला बना लिया था,इसलिए उनको लगा की अगर उनका घर ही नहीं रहेगा तो वो वहां से चली जायेगी । पिताजी की इस कथन से मां सहमत नहीं थी। मै भी सहमत नहीं हूं। क्योंकि अगर उन्होंने उसमे अपने अंडे दिए होंगे तो हमे उनका घर नहीं तोड़ना चाहिए ।

घ ) कमरे में फिर से शोर होने पर भी पिताजी अबकी बार गौरैया की तरफ देखकर मुस्कुराते क्यों रहे ?

उतर – कमरे में फिर से शोर होने पर भी पिताजी अब कि बार गौरैया की तरफ देखकर मुस्कुरा रहे थे, क्योंकि उन्होंने उसके घोंसले में बच्चे देख लिए थे, और उन्हें पता था कि बच्चे लेकर थोड़े दिनों में वो खुद उड़ जायेगी, उन्हें उन पर दिया आ गई थी।

CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 2 – Do Gauraiya –  पशु पक्षी और हम

इस कहानी के शुरू में कई पशु पक्षियों की चर्चा की गई है। कहानी में वे ऐसे कुछ काम करते है जैसे मनुष्य करते है। उनको ढूंढ़कर तालिका पूरी करो

 क ) पक्षी  घर का पता लिखवाकर लाए हैं।
ख ) बूढ़ा चूहा अंगीठी के पीछे बैठता है, जैसे उसे सर्दी लग रही है।
ग ) बिल्ली फिर आउंगी कह कर चली जाती है ।
घ ) चमगादड़ पंख फौज ही छावनी डाले हुए हैं।
ड़ ) चीटियां इनकी फौज ही छावनी गले हुए है ।

CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 2 – Do Gauraiya – किससे क्यों कैसे

पिताजी बोले,क्या मतलब? मै कालीन बर्बाद करवा लूं ?” ऊपर दिए गए वाक्य पर ध्यान दो और बताओ कि

क ) पिताजी ने यह बात किससे कहीं ?

उतर – पिताजी ने यह बात माता जी से कहीं । जो उन्हें कह रही थी कि इन्हें मत निकालो,ये नहीं जायेगी।

ख ) उन्होंने यह बात क्यों कही ?

उतर – उन्होंने ये बात इसलिए कहीं क्योंकि गौरैया अपना घोंसला बनाने के लिए तिनके लाती थी, जो कालीन पर भी गिरते थे, जिससे कालीन गंदा हो रहा था ।




ग ) गैरैयो के आने से कालीन कैसे बर्बाद होता ?

उतर – गौरैयो। के आने से कालीन पर उनके द्वारा लाए गए तिनके गिरते, उनकी बीट गिरती ।

CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 2 – Do Gauraiya – सराय

पिताजी कहते है कि वह घर सराय बना हुआ है।“ ऊपर के वाक्य को पढ़ो और बताओ कि

(क) सराय और घर में क्या अंतर होता है ? आपस में चर्चा करो ।

उतर – घर में अपनापन होता है,वहां पर रहने वालों को  किराया नहीं देना पड़ता, जबकि सराय में किराया दे कर कुछ समय के लिए रहा जाता, जिसके कारण वहां अपनापन नहीं होता ।

(ख ) पिताजी को अपना घर समय क्यों लगता है ।

उतर – पिताजी को अपना घर सराय लगता है, क्योंकि यहां पर कोई भी आ जाता था, जैसे- चूहा, गौरैया, तोता,बिल्ली, कबूतर आदि ।

CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 2 – Do Gauraiya – मां की बात  

नीचे मां द्वारा कही गई कुछ बाते लिखी हुई है। उन्हें पढ़ो ।
 “अब तो ये नहीं उड़ेगी। पहले इन्हे उड़ा देते, तो उड़ जाती।”
एक दरवाजा खुला छोड़ो, बाकी दरवाजे बंद कर दो । तभी ये निकलेगी।” “देखो जी, चिड़ियों को मत निकाले । अब तो इन्होंने अंडे भी दे दिए होंगे । अब ये यहां से नहीं जाएगी ।”

अब बताओ कि

(क) क्या मां सचमुच चिड़ियों को घर से निकलना चाहती थी ?

उतर –मां की बाते सुनकर लगता है कि मां सचमुच चिड़ियों को निकालना नहीं चाहती थी ।

(ख) मां बार बार क्यों कह रही थी कि ये चिड़िया नहीं जायेगी ?

 उतर – मां बार – बार कह रही थी कि ये चिड़िया नहीं जायेगी क्योंकि उनको लगता था, उन्होंने वहां अंडे दे दिए होंगे।

CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 2  – शब्द की समझ

चुक चूक

क ) अब उनकी सहनशीलता चुक गई ।
ख ) उनका निशाना चूक गया ।

 अब तुम भी इन शबदो को समझो और उनसे वाक्य बनाओ ।

सुख सूख ।
सुख -हर आदमी के जीवन में सुख होना चाहिए ।
सूख बिना पानी के पेड़ सूख जाते है ।

धुल धुल
धुल  कपड़े धुल  के रखे होने चाहिए ।
धूल हमे चलते समय पैरों से धूल नहीं उड़ानी चाहिए ।

सुना सूना
सुना मैंने तुम्हे बुलाया तुमने सुना नहीं ।
सूना वो घर कब से सूना पड़ा है । 

NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva

NCERT Solutions for Class 8

 

Leave a Comment