CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 12 – Ashad ka pehla din (आषाढ़ का पहला दिन)
Textbook | Hindi Class 8 Durva (दूर्वा भाग 3) |
Chapter | 12 – Ashad ka pehla din (आषाढ़ का पहला दिन) |
Author | Bhavani Prasad Mishra (भवानी प्रसाद मिश्र) |
पाठ से –
क) किसान को बादलों का इंतजार क्यों रहता है ?
उतर – किसान के लिए उसके खेत उसके प्राणों जैसे होते है । उन खेतों की भलाई के लिए वो बरसात का इंतजार करता है , जो बादलों के साथ आते हैं।
ख) कवि को वर्षा होने पर किसान की याद क्यों आती है ?
उतर – कवि को वर्षा होने पर किसान की याद आती है क्योंकि उसे पता है की किसान अपनी अच्छी फसल के लिए कितनी बेसब्री से बरसात का इंतजार करता है ।
ग) कवि ने किसान की तुलना चातक पक्षी से क्यों की है ?
उतर – कवि ने किसान की तुलना चातक पक्षी से की है क्योंकि किसान अपनी धरती की प्यास बुझाने के लिए वर्षा का इंतजार करता है, जैसे चातक पक्षी स्वाति नक्षत्र की बूंद ही पिता है वरना उसके बगैर वह प्यासा रह जाता है ।
CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 12 – Ashad ka pehla din – सोचो,समझो और बताओ –
क्या होगा –
क) अगर वर्षा बिल्कुल ही न हो ।
उतर – अगर वर्षा न हो तो किसान के खेत सूख जाएगा । जिससे कोई अनाज खाने को नहीं मिलेगा । नदी – नले भी सूख जाएंगे ।
ख) अगर वर्षा बहुत अधिक हो।
उतर – अगर वर्षा बहुत अधिक होगी तो सब कुछ बह जाएगा । जान और माल को बहुत नुकसान पहुंचेगा। बाढ़ आ जाएगी ।
ग) अगर वर्षा बहुत ही कम हो ।
उतर – अगर वर्षा बहुत कम होगी तो गर्मी व उमस रहेगी । पर्यावरण ठीक नहीं होगा । कहीं – कहीं पानी की कमी हो जाएगी । अनाज की फसल अच्छी नहीं हो पाएगी ।
घ) वर्षा हो मगर आंधी – तूफान के साथ हो।
उतर – वर्षा हो मगर आंधी – तूफान के साथ तो सब कुछ बर्बाद हो जाएगा । पेड़ – पौधे, मकान सबको नुक्सान पहुंचेगा ।
CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 12 – Ashad ka pehla din – नमूने के अनुसार
नीचे शब्दों के बदलते रूप को दर्शाने वाला नमूना दिया गया है । उसे देखो और अपनी सुविधानुसार तुम भी दिए गए शब्दो को बदलो ।
नमूना – गिरना – गिराना- गिरवाना
उतर – उठना – उठाना – उठवाना
पढ़ना – पढ़ाना – पढ़वाना
करना – कराना – करवाना
फहरना – फहराना – फहरवना
NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva
- 1. गुड़िया – कुँवर नारायण
- 2. दो गौरैया – भीष्म साहनी
- 3. चिट्ठियों में यूरोप – सोमदत्त
- 4. ओस – सोहनलाल द्विवेदी
- 5. नाटक में नाटक – मंगल सक्सेना
- 6. सागर यात्रा – कर्नल टी.सी.एस चौधरी
- 7. उठ किसान ओ – त्रिलोचन
- 8. सस्ते के चक्कर – सूर्यबाला
- 9. एक खिलाड़ी कि कुछ यादें – केशवदत्त
- 10. बस की सैर – वेल्ली कानन
- 11. हिंदी ने जानकी बदल दी – जय प्रकाश पांडेय
- 12. आषाढ़ का पहला दिन – भवानी प्रसाद मिश्र
- 13. अन्याय के खिलाफ – चकमक से
- 14. बच्चो के प्रिय श्री केशव शंकर पिल्लै – आशा रानी व्होरा
- 15. फर्श पर – निर्मला गर्ग
- 16. बूढ़ी अम्मा की बात – संकलित
- 17. वह सुबह कभी तो आएगी – सलमा