NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 10 – Bus Ki Sair

CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 10 – Bus Ki Sair (बस की सैर)

Textbook Hindi Class 8 Durva (दूर्वा भाग 3)
Chapter 10 – Bus Ki Sair (बस की सैर)
Author वेल्ली कानन

पाठ से – 

क) शहर की ओर जाते हुए बलली ने बस की खिड़की से बाहर क्या – क्या देखा ?
“अब तो उसकी खिड़की से बाहर देखने की इच्छा भी खत्म हो गई थी ।”

उतर – शहर की ओर जाते हुए बल्ली ने बस की खिड़की से बाहर घास के मैदान, नहर , ताड़ के वृक्ष, सुंदर पहाड़ियां, नीला आसमान और गहरी खाई देखी। उसने बस की खिड़की से दूर – दूर फैले खेत, हरियाली ही हरियाली दिख रही थी, जिसकी वजह से उसका खिड़की के बाहर देखने की इच्छा भी खत्म हो गई थी ।




ख) वापसी में बल्ली ने खिड़की के बाहर देखना बंद क्यों कर दिया ?

उतर – वापसी में बल्ली ने खिड़की के बाहर देखना बंद कर दिया, क्योंकि वापसी में बल्ली ने मरी हुईं बच्छिया देख ली थी। जिसका ख्याल उसे बार – बार अत रहा था, और उसका मन उदास हो गया था ।

ग) बल्ली ने बस के टिकट के लिए पैसों का प्रबंध कैसे किया ?

उतर – बल्ली ने बस के टिकट के लिए पैसे जोड़ने शुरू किए, उसने अपनी इच्छा गुब्बारे खरीदने की, मीठी गोलियां खाने की, खिलौने लेने की को दबाया ।

 

CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 10 – क्या होता अगर –

क) बल्ली की मां जाग जाती और बल्ली को घर पर न पाती ?

उतर – बल्ली की मां जाग जाती और बल्ली को घर पर न पाती तो वो परेशान हो जाती और उसे ढूढने लगती ।

ख) बल्ली शहर देखने के लिए बस से उतर जाती और बस वापिस चली जाती ?

उतर – यदि बल्ली शहर देखने के लिए बस से उतर जाता और बस वापिस चली जाती तो वह शहर में खो जाती और एक डर जाती ।

NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva

NCERT Solutions for Class 8

Leave a Comment