CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 1 – Gudiya (गुड़िया)
Textbook | Hindi Class 8 Durva (दूर्वा भाग 3) |
Chapter | 1 – Gudiya (गुड़िया) |
Author | Kunwar narayan (कुँवर नारायण) |
1. कविता से –
(क) गुड़िया को कौन, कहां से और क्यों लाया है ?
उतर – गुड़िया को मेले से कवि लाया है, जिनका नाम ‘ कुवर नारायण है। कवि को वो गुड़िया प्यारी और सुंदर लगी उससे खेलने के लिए कवि उस गुड़िया को लाया|
(ख ) कविता में जिस गुड़िया की चर्चा है वह कैसी है ?
उतर – कविता में जिस गुड़िया की बात की है,वह बहुत प्यारी और सुंदर है । वो अपनी आंखे खोल और मूंद सकती है। वो ‘ पिया – पिया ‘ बोलती भी है।
(ग ) कवि ने अपनी गुड़िया के बारे में अनेक बाते बताई है। उनमें से कोई दो बाते लिखो ।
उतर – 1. कवि ने बताया कि वो ‘ पिया – पिया ‘ बोलती है।
2. वो अपनी आंखे खोल मूंद सकती है।
CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 1 – Gudiya – तुम्हारी बात
क ) “खेल खिलौने की दुनिया में तुमको परी बनाऊंगा।” बचपन में तुम भी बहुत से खिलौने से खेले होंगे। अपने किसी खिलौने के बारे में बताओ ।
उतर – बच्चे अपने स्वयं का अनुभव लिखे।
ख ) “मोल – भाव करके लाया हूं
ठोक – बजाकर देख लिया।”
अगर तुम्हे अपने लिए कोई खिलौना खरीदना हो तो तुम कौन – कौन सी बाते ध्यान में रखेंगे ?
उतर – बच्चे खुद सोचकर उतर दे की वो करेगे।
ग ) “मेले से लाया हूं इसको
छोटी – सी प्यारी गुड़िया”
यदि तुम मेले में जाओगे तो क्या खरीदकर लाना चाहोगे और क्यों ?
उतर – बच्चे अपनी पसंद स्वयं लिखे, कारण के साथ।
CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 1 – Gudiya – मै और हम
मै मेले लाया हूं इसको
हम मेले से लाए है इसको
ऊपर हमने देखा कि यदि ‘ मै ‘ के स्थान पर ‘ हम ‘ रख दे तो हमे वाक्य, में कुछ और शब्द भी बदलने पड़ जाते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए दिए गए वाक्यों को बदलकर लिखो।
क ) मै आठवीं कक्षा में पढ़ती हूं।
उतर – हम आठवीं कक्षा में पढ़ते है।
ख) मै जब मेले में जा रहा था तब बारिश होने लगी।
उतर – हम जब मेले में जा रहे थे, तब बारिश होने लगी।
ग ) मै तुम्हे कुछ नहीं बताऊंगी ।
उतर – हम तुम्हे कुछ नहीं बताएंगे।
CBSE NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 1 – Gudiya – शब्दो की दुनिया
दिए गए शब्दो के अंतिम वर्ण से नए शब्द का निर्माण करो – मेला, लाल,लगन, नया, याद, पिया,खोल, शिशुमन ।
उतर – ला – लाला,लालटेन आदि ।
ल – लड़का, लड़की आदि ।
न – नाना,नाम आदि ।
या – याद,यार आदि ।
द – दाना,दादा आदि ।
मन – मनभावन, मनोबल आदि ।
NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva
- 1. गुड़िया – कुँवर नारायण
- 2. दो गौरैया – भीष्म साहनी
- 3. चिट्ठियों में यूरोप – सोमदत्त
- 4. ओस – सोहनलाल द्विवेदी
- 5. नाटक में नाटक – मंगल सक्सेना
- 6. सागर यात्रा – कर्नल टी.सी.एस चौधरी
- 7. उठ किसान ओ – त्रिलोचन
- 8. सस्ते के चक्कर – सूर्यबाला
- 9. एक खिलाड़ी कि कुछ यादें – केशवदत्त
- 10. बस की सैर – वेल्ली कानन
- 11. हिंदी ने जानकी बदल दी – जय प्रकाश पांडेय
- 12. आषाढ़ का पहला दिन – भवानी प्रसाद मिश्र
- 13. अन्याय के खिलाफ – चकमक से
- 14. बच्चो के प्रिय श्री केशव शंकर पिल्लै – आशा रानी व्होरा
- 15. फर्श पर – निर्मला गर्ग
- 16. बूढ़ी अम्मा की बात – संकलित
- 17. वह सुबह कभी तो आएगी – सलमा