वचन और वचन के प्रकार

वचन और वचन के प्रकार के अंतर्गत हम वचन किसे कहते हैं, वचन के प्रकार – (एकवचन, बहुवचन), वचन की पहचान, वचन – परिवर्तन के बारे में पढ़ेंगे |

वचन किसे कहते हैं ?

संज्ञा अथवा सर्वनाम शब्दों के जिस रुप से उसके एक या अनेक होने का बोध हो, उसे वचन कहते हैं।
जैसे – पेड़ पर पांच तोते बैठे हैं ।
बिल्ली दौड़ रही है।
लड़कियां गीत गा रही है।

वचन के प्रकार

  • एकवचन
  • बहुवचन

एकवचन

जिस संज्ञा या सर्वनाम शब्द से उसके एक होने का पता चलता है, उसे एक वचन कहते हैं।
जैसे – रेखा ने पुस्तक खरीदी।
राधा ने केला खाया।

बहुवचन

जिस संज्ञा या सर्वनाम शब्द से एक से अधिक होने का पता चलता है, उसे बहुवचन कहते हैं।
जैसे – मेज पर पुस्तकें रखी है।
मैंने दो केले खरीदे।

वचन की पहचान

वचन की पहचान दो तरह से होती है –

  • संज्ञा, सर्वनाम और विशेषण शब्दों के प्रयोग द्वारा
  • क्रिया शब्दों के प्रयोग द्वारा

संज्ञा सर्वनाम और विशेषण शब्दों के प्रयोग द्वारा वचन की पहचान

लड़की ने केला खाया।
→ ( केला, संज्ञा, एकवचन)

लड़की ने केले खाए।
→ ( केले, संज्ञा, बहुवचन)

वह पढ़ रहा है।
→ (वह, सर्वनाम, एकवचन)

वे पढ़ रहे हैं।
→ ( वे, सर्वनाम, बहुवचन)

क्रिया शब्दों के प्रयोग द्वारा वचन की पहचान

हाथी आ रहा है।
→ ( क्रिया, एक एकवचन)

सिपाही उधर गया।
→ (क्रिया, एकवचन)

हाथी आ रहे हैं।
→ ( क्रिया, बहुवचन)

सिपाही उधर गए।
→ ( क्रिया, बहुवचन)




सदा एकवचन रहने वाले शब्द

पीतल, सोना, चांदी, जनता, घी, पेट्रोल, तेल, आकाश, वर्षा, सत्य या सच, झूठ या मिथ्या, बालू, सौंदर्य, दल,  झुंड, टोली आदि सदा एकवचन रहने वाले शब्द है।
वाक्य में प्रयोग –
जैसे – बाल्टी में पानी भर लो।
लोहा महंगा हो गया है।
दूध उबल गया है।

सदा बहुवचन रहने वाले शब्द

बाल, आंसू, हस्ताक्षर, लोग, प्राण, दर्शन, समाचार, आदि बहुवचन रहने वाले शब्द है।
वाक्य में प्रयोग –
जैसे – नाई ने बाल काटे ।
आंखों से आंसू निकल आए
अपने हस्ताक्षर कर दीजिए।

एकवचन शब्दों का बहुवचन के रूप में प्रयोग –

  1. आदर और सम्मान के लिए-
    जैसे – नानी जी मंदिर गई हैं
    मामी जी कल जाएंगी
    दादी अच्छा गाती है
  2. अहंकार प्रकट करने के लिए-
    जैसे – हमने कच्ची गोलियां नहीं खेली है। ‘नेता बोले’
    यह हमारा शहर है, कोई हमें छूकर तो दिखाएं।
    उपर्युक्त वाक्यों में हमने, हमारा, हमें का प्रयोग अहंकार प्रकट करने के लिए हुआ है।

अभिमान प्रकट करने के लिए-
जैसे – ” हम देश के लिए प्राण दे देंगे”। – सैनिक बोला
हमने प्रथम आकर दिखा दिया”- मोहन ने कहा।
इन वाक्यों में मैं, मैंने, हमने बहुवचन शब्द अभिमान प्रकट करने के लिए आए हैं ।

वचन – परिवर्तन

1. अकारांत स्त्रीलिंग शब्दों के अंत में ‘एं’  लगाकर।
जैसे – बालिका + एँ = बालिकाएं (बहुवचन)
कथा + एँ = कथाएं ( बहुवचन)
सभा + एँ = सभाएं ( बहुवचन)

2. अकारांत स्त्रीलिंग शब्दों के अंत में ‘अ’ के स्थान पर ‘एँ’ लगाकर।
दीवार = दीवार + एँ = दीवारें
सलवार = सलवार + एँ = सलवारें

3. इकारांत और ईकारांत शब्दों के अंत में ‘याँ’ जोड़कर । दीर्घ ‘ई’ को हृस्व स्वर ‘इ’ कर दिया जाता है।
जैसे – गति = गति + याँ
ई + याँ = गतियाँ

मछली = मछली + याँ
ई + याँ = मछलियाँ

4. कुछ शब्दों के साथ जन, गण, वृंद और वर्ग लगाकर।

5. आकारांत पुल्लिंग शब्दों के अंतिम “आ” के स्थान पर ” ए” लगाकर




FAQs on Vachan

प्र.1.  वचन का शाब्दिक अर्थ क्या होता है ?    

उत्तर = संख्या

प्र.2.  वचन किसे कहते हैं ?       

उत्तर = शब्द के जिस रूप से उसके एक या अनेक होने का बोध हो उसे वचन कहते हैं |

प्र.3.  वचन के कितने भेद होते हैं ?     

उत्तर = दो भेद होते हैं –
(i) एकवचन
(ii) बहुवचन

प्र.4.  ‘कटोरी’ शब्द बहुवचन बताइये –      

उत्तर = कटोरियाँ

प्र.5.  जनता, वर्षा शब्दों का वचन बताइए –         

उत्तर = एकवचन

प्र.6.  अध्यापिका ने हस्ताक्षर कर दिए उक्त वाक्य में रेखांकित शब्द का वचन बताइए –      

उत्तर = बहुवचन

प्र.7. उसके प्राण निकल गये | उक्त वाक्य में ‘प्राण’ शब्द का वचन बताइए –  

उत्तर = बहुवचन

प्र.8.  ‘चुहिया’ शब्द का बहुवचन बताइए –       

उत्तर = चुहियाँ

Hindi Vyakaran Class 7 Notes

 

1 thought on “वचन और वचन के प्रकार”

Leave a Comment