वर्तनी सम्बन्धी अशुद्धियाँ और वाक्य संबंधी अशुद्धियाँ (Vartani Sambandhi Ashudhi shodhan or Vakya Sambandhi Ashudhi shodhan)
वर्तनी – लिपि के चिह्नों को व्याकरण के नियमों के अनुसार क्रम से लिखना ‘वर्तनी’ कहलाता है।
वर्तनी संबंधी अशुद्धियाँ
स्वर संबंधी अशुद्धियाँ
अशुद्ध – शुद्ध
अकाश – आकाश
कवी – कवि
अत्याधिक – अत्यधिक
अनुस्वार – अनुनासिक संबंधी अशुद्धियाँ
अशुद्ध – शुद्ध
अंगूठी – अँगूठी
अँबा – अंबा
गँगा – गंगा
अँगूर – अंगूर
विसर्ग संबंधी अशुद्धियाँ
अशुद्ध – शुद्ध
प्रात – प्रातः
निसंदेह – निः संदेह
व्यंजन संबंधी अशुद्धियाँ
अशुद्ध – शुद्ध
पड़ाई – पढ़ाई
इखटठा – इकट्ठा
लछमण – लक्ष्मण
अमानक रूप संबंधी अशुद्धियाँ
अशुद्ध – शुद्ध
विद्वान – विद् वान
द्वितीय – द् वितीय
बुद्धि – बुद् धि
वाक्य संबंधी अशुद्धियाँ
लिंग संबंधी अशुद्धियाँ
अशुद्ध वाक्य – बिजली चला गया ।
शुद्ध वाक्य – बिजली चली गयी।
अशुद्ध वाक्य- मुझे वर्षा ऋतु अच्छा नहीं लगता।
शुद्ध वाक्य- मुझे वर्षा ऋतु अच्छी नहीं लगती।
वचन संबंधी अशुद्धियाँ
अशुद्ध वाक्य- विवेक के दादा जी का प्राण निकल गया।
शुद्ध वाक्य- विवेक के दादा जी के प्राण निकल गए।
अशुद्ध वाक्य- राधा का आँसू देखकर मेरा मन उदास हो गया।
शुद्ध वाक्य- राधा के आंसू देख कर मेरा मन उदास हो गया।
कारक संबंधी अशुद्धियाँ
अशुद्ध वाक्य- मैं ईश्वर की श्रद्धा करती हूं।
शुद्ध वाक्य- मैं ईश्वर में श्रद्धा रखती हूं।
अशुद्ध वाक्य- अखबार पर क्या छपा है?
शुद्ध वाक्य- अखबार में क्या छपा है?
सर्वनाम संबंधी अशुद्धियाँ
अशुद्ध वाक्य- मैंने जयपुर जाना है।
शुद्ध वाक्य- मुझे जयपुर जाना है ।
अशुद्ध वाक्य- आप अपून को नहीं जानते।
शुद्ध वाक्य- आप मुझे नहीं जानते।
विशेषण संबंधी अशुद्धियाँ-
अशुद्ध वाक्य- ये नारियां गुणवान है।
शुद्ध वाक्य- ये नारियाँ गुणवती है।
अशुद्ध वाक्य- ये सब बच्चे अच्छा हैं।
शुद्ध वाक्य- ये सब बच्चे अच्छे हैं ।
क्रिया संबंधी अशुद्धियाँ-
अशुद्ध वाक्य- क्या आप भोजन खाएंगे ?
शुद्ध वाक्य- क्या आप भोजन करेंगे ?
अशुद्ध वाक्य- आप यहाँ से जाओ ।
शुद्ध वाक्य- आप यहाँ से जाइए।
FAQs on Vartani tha Vakya Sambandhi Ashudhiyan (वर्तनी तथा वाक्य संबंधी अशुद्धियाँ)
प्र.1. ‘एतिहासिक’ शब्द का शुद्ध रूप बताइए –
उत्तर = ऐतिहासिक
प्र.2. ‘अतिथी’ शब्द का शुद्ध रूप बताइए –
उत्तर = अतिथि
प्र.3. मैने गर्म भैंस का दूध पिया |
उत्तर = मैंने भैस का गर्म दूध पिया |
प्र.4. उन सभी में मैं ही पहले पहुँची | उक्त वाक्य का शुद्ध रूप बताइए –
उत्तर = उन सभी में से मैं ही पहले पहुँचा |
प्र.5. राधा का और कृष्ण का मंदिर प्रसिद्ध है | उक्त वाक्य का शुद्ध रूप बताइए –
उत्तर = राधाकृष्ण का मंदिर प्रसिद्.ध है |
प्र.6. उसका प्राण उड़ गया | उक्त वाक्य का शुद्ध रूप बताइए –
उत्तर = ‘उसके प्राण निकल गए’ |
प्र.7. ‘वेषभूषा’ शब्द का शुद्ध रूप बताइए –
उत्तर = वेषभूषा
Hindi Vyakaran Class 7 Notes
- Chapter 1 – भाषा, लिपि और व्याकरण
- Chapter 2 – वर्ण विचार
- Chapter 3 – शब्द निर्माण – उपसर्ग, प्रत्यय
- Chapter 4 – कारक – कारक के भेद
- Chapter 5 – विशेषण – विशेषण के भेद
- Chapter 6 – शब्द विचार
- Chapter 7 – क्रिया ( सकर्मक क्रिया, अकर्मक क्रिया )
- Chapter 8 – सर्वनाम – सर्वनाम के भेद
- Chapter 9 – लिंग – लिंग के भेद
- Chapter 10 – मुहावरे और लोकोक्तियां
- Chapter 11 – विराम- चिह्न
- Chapter 12 – वाच्य – वाच्य के भेद
- Chapter 13 – वचन – वचन के भेद
- Chapter 14 – संधि – संधि के भेद
- Chapter 15 – समास – समास के भेद
- Chapter 16 – काल – काल के भेद
- Chapter 17 – वर्तनी तथा वाक्य संबंधी अशुद्धि – शोधन
- Chapter 18 – अव्यय – अव्यय के भेद
- Chapter 19 – पद परिचय
- Chapter 20 – संज्ञा – संज्ञा के भेद
1 thought on “वर्तनी तथा वाक्य संबंधी अशुद्धियाँ”
Thanks for videos