Class 7 Hindi Grammar Sarvanam or Sarvanam ke bhed

Sarvanam is one of the basic topics of Class 7 Hindi Grammar that has a wide application in real life. The use of Sarvanam makes the speaking and writing of language more fascinating. Class 7 Sarvanam helps to reduce the repetition of words while writing. Here, Arinjay Academy provides you with the best Class 7 Sarvanam of Hindi Grammar.

Class Class 7
Subject Hindi Grammar
Chapter Sarvanam or Sarvanam ke bhed

Class 7 Hindi Grammar Sarvanam or Sarvanam ke bhed

सर्वनाम

जिन शब्दों को संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किया जाता है  उन्हें सर्वनाम कहते हैं |

ममता मेरी बहन है।
सातवीं कक्षा में पढ़ती है ।
ममता को पुरस्कार मिला।
ममता ने कविता सुनाई थी।

ममता मेरी बहन है।
वह सातवीं कक्षा में पढ़ती है।
उसे पुरस्कार मिला।
उसने कविता सुनाई थी।

सर्वनाम के भेद

  1. पुरुषवाचक सर्वनाम
  2. निश्चयवाचक सर्वनाम
  3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम
  4. प्रश्नवाचक सर्वनाम
  5. संबंधवाचक सर्वनाम
  6. निजवाचक सर्वनाम




पुरुषवाचक सर्वनाम

– जो सर्वनाम शब्द बोलने वाले ,सुनने वाले या जिसके बारे में बात की जाए उसके लिए प्रयोग किए जाते हैं उन्हें पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं |

जैसे → मैं, हम, वह, वे, तू, तुम, तुम्हें, आप, उसे, उसकी आदि |

पुरुषवाचक सर्वनाम के भेद

(क) उत्तम पुरुष
(ख) मध्यम पुरुष
(ग) अन्य पुरुष

(क) उत्तम पुरुष – मैं, हम, मैंने, हमें, हमने आदि।

जैसे – मैं सत्य बोलता हूं।
हम चलेंगे।

(ख) मध्यम पुरुष– तू तुम, आप, आपने, तूने आदि।

जैसे – तुम पढ़ा करो।
तू आ भी जा।

(ग) अन्य पुरुष – वह,वे, वह, ये, उनसे, यह, उन्होंने, इन्होंने, इन्हें, उन्हें, इनसे, उसे, उससे आदि।

जैसे – वह खेलेगा।
उन्होंने पत्र लिखा है।
वे उधर जा रहे थे।

निश्चयवाचक सर्वनाम

– जिस सर्वनाम शब्द से किसी निश्चित वस्तु या व्यक्तिका पता चलता है,उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं |

जैसे – यह मेरी कमीज है।
यह मोहन का मकान है।




अनिश्चयवाचक सर्वनाम

– जिस सर्वनाम शब्द से किसी निश्चित वस्तु या व्यक्ति का बोध न हो, उसे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं |

जैसे- कोई दरवाजे पर खड़ा है।
किसी ने कूड़ा फेंका है।

प्रश्नवाचक सर्वनाम

– जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग प्रश्न करने के लिए किया जाता है, उन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते है |

जैसे- तुम्हारे पिताजी का नाम क्या है ?
शादी में कौन जाएगा ?

संबंधवाचक सर्वनाम

– जो शब्द एक सर्वनाम का दूसरे सर्वनाम के साथ संबंध प्रकट करते हैं, उन्हें संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं|

जैसे- जो मेहनत करता है, वह सफल होता है।
जिसकी लाठी, उसकी भैंस।

निजवाचक सर्वनाम

– जहाँ कर्ता के लिए अपना, अपने–आप, स्वयं, खुद या आप शब्दों का प्रयोग किया जाता है, वहाँ निजवाचक सर्वनाम होता है |

जैसे – मैं अपना काम अपने-आप करता हूं।
मैंने उत्तर स्वयं निकाला।



Frequently Asked Questions on Class 7 Hindi Grammar Sarvanam or Sarvanam ke bhed

प्र.1.  सर्वनाम किसे कहते हैं ?

उत्तर = संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त शब्दों को सर्वनाम कहते हैं |   

प्र.2.  सर्वनाम के कितने भेद होते हैं ?   

उत्तर = छ: भेद –     

प्र.3.  सर्वनाम के भेदों का नाम बताइए –      

उत्तर =

(i) पुरुषवाचक
(ii) निश्चयवाचक
(iii) अनिश्चयवाचक
(iv) प्रश्नवाचक
(v) संबंधवाचक
(vi) निजवाचक

प्र.4.  शायद कोई आया है | उक्त वाक्य में सर्वनाम का भेद बताइए –      

उत्तर = अनिश्चयवाचक

प्र.5.  तुम्हारा नाम क्या है ? उक्त वाक्य में सर्वनाम का भेद बताइए –

उत्तर = प्रश्नवाचक सर्वनाम

प्र.6.  ‘मैंने’ सर्वनाम का बहुवचन बताइए –        

उत्तर = हमने

प्र.7.  ‘तुझे’ उक्त सर्वनाम का बहुवचन बताइए –        

उत्तर = तुम्हें

प्र.8.  मैं सत्य बोलती हूँ | उक्त वाक्य में रेखांकित सर्वनाम शब्द ‘मैं’ का भेद बताइये –  

उत्तर = उत्तम पुरुष

प्र.9. तुम् पढ़ाई करो | उक्त वाक्य में प्रयुक्त शब्द ‘तुम’ सर्वनाम के किस भेद के अन्तर्गत आता है ?       

उत्तर = मध्यम पुरुष

प्र.10. ‘किससे’ उक्त सर्वनाम का बहुवचन बताइए –    

उत्तर = किनसे

Hindi Vyakaran Class 7 Notes

Leave a Comment