Sandhi in Hindi Grammar Class 8 – संधि, संधि-विच्छेद, संधि के भेद – स्वर संधि, व्यंजन संधि, विसर्ग संधि
Topics Covered in Sandhi Hindi Grammar Class 8
संधि (Sandhi) – संधि का शाब्दिक अर्थ है – “मेल” |
→ दो वर्णों के मेल से जो परिवर्तन होता है, उसे संधि कहते हैं |
जैसे → गजानन
गज + आनन
↓ ↓
अ + आ = आ
संधि –विच्छेद
जब जुड़े हुए वर्णों को एक-दूसरे से अलग किया जाता है, तो वह संधि – विच्छेद कहलाता है |
विधार्थी = विधा + अर्थी
नरेश = नर + ईश
संधि के भेद ( Sandhi ke bhed in Hindi)
- स्वर संधि
- विसर्ग संधि
- व्यंजन संधि

स्वर संधि
दो स्वरों के मेल से जो परिवर्तन होता है, उसे स्वर संधि कहते हैं |

स्वर संधि के भेद ( Swar Sandhi ke bhed in Hindi Grammar)
(1) दीर्घ संधि
(2) गुण संधि
(3) वृद्धि संधि
(4) यण संधि
(5) अयादि संधि
Learn more about Swar Sandhi or Swar Sandhi ke Bhed
विसर्ग संधि
विसर्ग का मेल यदि किसी स्वर या व्यंजन से हो तो विसर्ग के स्थान पर होने वाला परिवर्तन विसर्ग संधि कहलाता है |
जैसे →

Learn more about Visarga Sandhi or Visarga Sandhi ke Niyam
व्यंजन संधि
व्यंजन का व्यंजन या स्वर से मेल होने पर जो परिवर्तन होता है, उसे व्यंजन संधि कहते हैं |

1 thought on “Sandhi in Hindi Grammar Class 8”
Nice explanation
Thanks a lot??????