Muhavare aur Lokoktiyan in Hindi
मुहावरे (Muhavare)
मुहावरे (Muhavare) – ऐसे वाक्यांश जो अपने सामान्य अर्थ के स्थान पर विशेष अर्थ प्रकट करते हैं, मुहावरा कहलाते हैं |
जैसे → दाँत काटी रोटी
इसका अर्थ है – गहरी मित्रता
वाक्य में प्रयोग →
साक्षी और नीलम में दाँत काटी रोटी है |
जैसे → टोपी उछालना
इसका अर्थ है – अपमानित करना
वाक्य में प्रयोग →
बेईमान मंत्रियों की टोपी उछालकर पत्रकार ने ठीक ही किया |
लोकोक्तियाँ (Lokoktiyan)
→ लोकोक्ति शब्द – “लोक + उक्ति” के योग से बना है |
इसका शाब्दिक अर्थ है – लोगो द्वारा कहीं गई उक्ति
→ अर्थात लोगो के अनुभव पर कहीं गई बातें लोकोक्ति कहलाती हैं |
→ इन्हें कहावत भी कहते हैं |
नोट → अधिकतर लोकोक्तियों का सम्बन्ध प्राचीन लोककथाओं से होता हैं |
जैसे – न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी |
Muhavare aur Lokoktiyan in Hindi – Video Explanation
FAQs on Muhavare aur Lokoktiyan in Hindi
प्र.1. ‘आटे में नमक’ उक्त मुहावरे का अर्थ बताइए –
उत्तर = बहुत कम
प्र.2. ‘बहुत दुख पहुँचना’ उक्त शब्दों के लिए उचित मुहावरा बताइए –
उत्तर = कलेजा फटना
प्र.3. अपने पड़ौसी को धोखा देकर मोहन ……………….. | उक्त रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए उपयुक्त मुहावरा बताइए –
उत्तर = चंपत हो जाना – अपने पड़ौसी को धोखा देकर मोहन चंपत हो गया |
प्र.4. ‘खून का प्यासा’ उक्त मुहावरे का वाक्य में प्रयोग कीजिए –
उत्तर = वाक्य में प्रयोग – पैसों के चक्कर में दोनो भाई एक – दूसरे के खून के प्यासे बन गए हैं |
प्र.5. ‘कुछ गड़बड़ होना’ उक्त अर्थ के लिए उचित मुहावरा बताइए –
उत्तर = दाल में काला होना
प्र.6. ‘पगड़ी उछालना’ उक्त मुहावरे का अर्थ बताइए –
उत्तर = ‘अपमानित करना’
प्र.7. ‘बहुत कष्ट आना’ उक्त अर्थ के लिए उचित मुहावरा बताइए –
उत्तर = पहाड़ टूटना
प्र.8. ‘मेहनत से कतराना’ उक्त अर्थ के लिए मुहावरा बताइए –
उत्तर = ‘जी चुराना’