मुहावरे ( Muhavare in Hindi Class 6) – कुछ वाक्य या वाक्यांश भाषा में साधारण अर्थ न बतलाकर विशेष अर्थ को प्रकट करते हैं, उन्हें मुहावरा कहते हैं |
जैसे →
1. हाथ मलना – (पछताना)
वाक्य में प्रयोग → परीक्षा में फेल होने पर मोहन हाथ मलता रह गया |
2. नमक – मिर्च लगाना (बढ़ा – चढ़ाकर कहना)
वाक्य में प्रयोग→ राधा किसी भी बात को नमक मिर्च लगाकर बताती है |
मुहावरे ( Muhavare in Hindi Class 6) – Video Explanation
FAQs on Muhavare in Hindi
प्र.1. मुहावरा किसे कहते हैं ?
उत्तर = वे वाक्यांश जो साधारण अर्थ न बतलाकर विशेष अर्थ को प्रकट करते हैं, उन्हें मुहावरा कहते हैं |
प्र.2. ‘अंग – अंग ढीला होना’ इस मुहावरे का अर्थ बताइए –
उत्तर = बहुत थक जाना
प्र.3. ‘साफ – साफ कहना’ उक्त अर्थ के लिए मुहावरा बताइए –
उत्तर = खरी – खरी सुनाना
प्र.4. ‘जी ललचाना’ इस अर्थ के लिए मुहावरा बताइए –
उत्तर = मुँह में पानी भर आना |
प्र.5. ‘चूड़ियाँ पहनना’ इस मुहावरे का अर्थ बताइए –
उत्तर = कायर होना
प्र.6. ‘अपमान करना’ उक्त अर्थ के लिए मुहावरा बताइए –
उत्तर = ‘टोपी उछालना’
प्र.7. ‘श्रवण अपने माता – पिता का एकमात्र सहारा है |’ इस वाक्य के लिए उचित मुहावरा बताइए –
उत्तर = अंधे की लकड़ी
प्र.8. कक्षा में प्रथम आने के लिए सीमा ने बहुत परिश्रम किया | उक्त वाक्य के लिए उचित मुहावरा प्रयोग करके वाक्य पुनः बनाइए –
उत्तर = कक्षा में प्रथम आने के लिए सीमा ने आकाश – पाताल एक कर दिया |
प्र.9. ‘टेढ़ी खीर’ उक्त मुहावरे का अर्थ बताइए –
उत्तर = कठिन कार्य
प्र.10. ‘साफ इन्कार कर देना’ उक्त अर्थ के लिए उचित मुहावरा बताइए –
उत्तर = अँगूठा दिखाना
1 thought on “Muhavare in Hindi Class 6”
Sir I complite it