Viram Chinh in Hindi Class 6

Viram Chinh is an important topic in Hindi Grammar Class 6 that needs a lot of practice to understand thoroughly. When it comes to speaking and writing the Hindi language, grammatical correctness comes to mind. To master the grammar follow Arinjay Academy, which provides you with Viram Chinh Hindi Class 6.

Class Class 6
Subject Hindi Grammar
Chapter Viram Chinh

Viram Chinh in Hindi Class 6

विराम चिन्ह किसे कहते हैं?

भावों और विचारों को स्पष्ट करने के लिए जिन चिन्हों का प्रयोग वाक्य के बीच में या अंत में किया जाता है उन्हें विराम चिह्न कहते हैं|

‘विराम’ का अर्थ है- “रुकना” या ठहरना
जैसे –
छोड़ो, मत मारो
छोड़ो मत, मारो




पूर्ण विराम चिन्ह (|)

वैशाली नृत्य करती है |
राहुल पढ़ता है |

प्रश्नसूचक चिह्न  ( ?  )

→  तुम्हारे पिताजी का नाम क्या है ?
→ तुम कहाँ रहते हो ?

विस्मयादिबोधक चिह्न (!)

जैसे – अरे ! तुम्हें पढ़ना भी आता है |
वाह ! ऐसा सुन्दर दृश्य पहले कभी नही देखा।

अल्प विराम ( , )

जैसे → राम, मोहन, रमेश और राहुल मेला देखने गए हैं  |

अर्ध विराम चिन्ह (;)

जैसे – मेला लगा था ; लोग चीजें खरीद रहे थे |

उपविराम (:)

जैसे → साम्प्रदयिकता : एक कोढ़ है ।

निर्देशक चिन्ह ( ─)

जैसे – राहुल मैं विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेटर बनना चाहता हूँ ।
“स्वतंत्रता मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है”। ─ बाल गंगाधर तिलक

विवरण चिह्न  ( :- )

जैसे – संज्ञा के भेद हैं :-
व्यक्तिवाचक, जातिवाचक और भाववाचक आदि ।

योजक चिन्ह (-)

जैसे- मातापिता, सुखदुख, रातदिन
श्रवणकुमार सा पुत्र मिलना मुश्किल है।
सीतासी बुद्धिमती स्त्री ही इतना महान कार्य कर सकती है।

संक्षेपसूचक या लाघव विराम चिन्ह (०)

जैसे –  पंडित = पं0
डाँक्टर = डाँ0
→ विश्व हिंदू परिषद -वि0 हि00

उद्धरण चिह्न (” “)

→   महात्मा गाँधी जी ने कहाँ, सदा सत्य बोलो
→   नेता जी ने कहाँ तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा

कोष्ठक विराम चिन्ह : (), {}, []

जैसे – पिताजी (चिल्लाते हुए ) – “निकल जाओ यहाँ से |”
→ मनुष्य स्वभावतः जिज्ञासु (जानने की इच्छा रखनेवाला ) होता है |

त्रुटिपूरक चिह्न या हंसपद चिह्न (^)

हंसपद चिह्न (^)

Viram Chinh in Hindi Class 6 (अभ्यास प्रश्न)

1. भावो तथा विचारों को स्पष्ट करने के लिए वाक्य के मध्य में या अन्त में जिन  चिह्नो का प्रयोग किया जाता है, उन्हें कहते हैं –
(क)  क्रिया
(ख)  समास
(ग)  विराम चिह्न
(घ)  क्रिया विशेषण

Answer

Answer: (ग) विराम चिह्न


 

2. वाक्य के समाप्त होने पर किस चिह्न का प्रयोग किया जाता है ?
(क)  प्रश्नसूचक चिह्न  ( ? )
(ख)  अल्पविराम ( , )
(ग)  पूर्णविराम ( | )
(घ)  उपविराम (:)

Answer

Answer: (ग) पूर्णविराम ( | )


 

3. जहाँ किसी बात को अलग करके दिखाना हो वहाँ किस चिह्न का प्रयोग है-
(क)  प्रश्नसूचक चिह्न  ( ? )
(ख)  अल्पविराम ( , )
(ग)  पूर्णविराम ( | )
(घ)  उपविराम (:)

Answer

Answer: (घ) उपविराम (:)


 

4. जहाँ अल्पविराम से कुछ अधिक समय लगे तथा वाक्य पूरा न हो वहाँ  किस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है-
(क)  प्रश्नसूचक चिह्न  ( ? )
(ख)  अर्ध विराम (;)
(ग)  पूर्णविराम ( | )
(घ)  उपविराम (:)

Answer

Answer: (ख)अर्ध विराम (;)


 

5. जहाँ किसी बात का उत्तर या उदाहरण अगली पंक्ति में देना हो तो किस चिह्न का प्रयोग किया जाता है-

(क)  निर्देशक चिह्न    (─ )
(ख)  हंसपद चिह्न ( ^ )
(ग)  संक्षेप सूचक   (०)
(घ)  विवरण चिह्न (:-)

Answer

Answer: (घ) विवरण चिह्न (:-)


 

6. किसी भाव को दिखाने के लिए किस चिह्न का प्रयोग किया जाता है।
(क)  निर्देशक चिह्न ( ─)
(ख)  हंसपद चिह्न ( ^ )
(ग)  कोष्ठक चिह्न [ ( ) ]
(घ)  विवरण चिह्न (:-)

Answer

Answer: (ग) कोष्ठक चिह्न [ ( ) ]


 

7. किसी व्यक्ति की बात को ज्यों का त्यों  बताने के लिए किस चिह्न का प्रयोग किया जाता है –
(क)  निर्देशक चिह्न ( ─  )
(ख)  उद्धरण चिह्न ( “  ”)
(ग)  संक्षेप सूचक (०)
(घ)  विवरण चिह्न (:-)

Answer

Answer: (ख)उद्धरण चिह्न ( “ ”)


 

8. जब लिखने में कोई अंश छूट जाए तो उसे लिखने के लिए किस चिह्न का प्रयोग किया जाता है ?
(क)  निर्देशक चिह्न ( ─ )
(ख)  हंसपद चिह्न ( ^ )
(ग)  कोष्ठक ( )
(घ)  विवरण चिह्न (:-)

Answer

Answer: (ख) हंसपद चिह्न ( ^ )





Hindi Vyakaran Class 6 Notes

  1. लिंग – लिंग के भेद (Ling or Ling ke bhed)
  2. भाषा (Bhasha aur Lipi)
  3. विराम चिन्ह (Viram Chinh in Hindi Class 6)
  4. प्रत्यय (Pratyay)
  5. मुहावरे (Muhavare)
  6. संज्ञा-संज्ञा के भेद (Sangya or Sangya ke bhed)
  7. काल – काल के भेद (Kaal or Kaal ke Bhed)
  8. विशेषण (Visheshan)
  9. क्रिया (सकर्मक क्रिया, अकर्मक क्रिया)
  10. कारक – कारक के भेद (Karak or Karak ke bhed)
  11. सर्वनाम – सर्वनाम के भेद (Sarvanam or Sarvanam ke bhed)
  12. वर्ण-विचार (Varn Vichar)
  13. उसपर्ग (Upsarg)
  14. वचन के भेद (Vachan or Vachan ke bhed)
  15. अव्यय – अविकारी शब्द (Avyay – Avikari shabd)
  16. शब्द विचार (Shabd Vichar)
  17. शब्द भेद – अर्थ के आधार पर (Shabd bhed – Arth ke adhar pr)
  18. संधि – संधि के भेद (Sandhi – Sandhi ke bhed)

Frequently Asked Questions on Viram Chinh in Hindi Grammar Class 6

प्र.1.  विराम – चिह्.न किसे कहते हैं ? Class 6

अपने विचारों तथा भावों को स्पष्ट करने के लिए जिन चिह्.नों का प्रयोग वाक्य के बीच में या अंत में किया जाता है उन्हे विराम चिह्.न कहते हैं |

प्र.2.  पूर्ण विराम चिह्.न वाक्य में कब लगाते है ?  

पूर्ण विराम चिह्.न वाक्य की समाप्ति पर लगता है |

प्र.3.  हंसपद या त्रुटिपूरक चिह्.न का प्रयोग वाक्य में कब करते हैं ?     

जब लिखने में कोई अंश छूट जाता है तो उसे लिखने के लिए हंसपद चिह्.न का प्रयोग करते है

प्र.4.  लाघव चिह्.न का प्रयोग वाक्य में कब किया जाता है ?     

वाक्य में पूर्ण शब्द न लिखकर उसका संक्षिप्त रूप लिखने के लिए लाघव चिह्.न का प्रयोग किया जाता है |

1 thought on “Viram Chinh in Hindi Class 6”

Leave a Comment