Upvakya or Upvakya ke bhed Class 10 – प्रधान उपवाक्य, आश्रित उपवाक्य – आश्रित उपवाक्य के भेद (संज्ञा उपवाक्य, विशेषण उपवाक्य, क्रियाविशेषण उपवाक्य)
Upvakya ke bhed (उपवाक्य के भेद)
उपवाक्य (Upvakya or Upvakya ke bhed Class 10) – Video Explanation
उपवाक्य के भेद (Upvakya ke bhed)
- प्रधान उपवाक्य
- आश्रित उपवाक्य
प्रधान उपवाक्य
→ प्रधान उपवाक्य (मुख्य उपवाक्य) किसी दूसरे उपवाक्य पर निर्भर नहीं होता है। वह स्वतंत्र उपवाक्य होता है।
आश्रित उपवाक्य
→ आश्रित उपवाक्य दूसरे उपवाक्य पर आश्रित होता है।
→ आश्रित उपवाक्य क्योंकि, कि, यदि, जो, आदि से आरंभ होते हैं।
आश्रित उपवाक्य के भेद (Ashrit Upvakya ke bhed)
- संज्ञा उपवाक्य
- विशेषण उपवाक्य
- क्रियाविशेषण उपवाक्य
संज्ञा उपवाक्य
→ जब किसी आश्रित उपवाक्य का प्रयोग प्रधान उपवाक्य की किसी संज्ञा के स्थान पर होता तो उसे संज्ञा उपवाक्य कहते है।
→ ‘संज्ञा उपवाक्य’ का प्रारम्भ ‘कि’ से होता है।
जैसे → गाँधी जी ने कहा कि सदा सत्य बोलो।
→ इस वाक्य में ‘‘कि सदा सत्य बोलो’’ संज्ञा उपवाक्य हैं।
विशेषण उपवाक्य
जब कोई आश्रित उपवाक्य प्रधान उपवाक्य के किसी ‘संज्ञा’ या सर्वनाम शब्द की विशेषता बतलाये तो उस उपवाक्य को विशेषण उपवाक्य कहते हैं।
→ विशेषण उपवाक्य का प्रारम्भ जो, जिसका, जिसकी, जिसके में से किसी शब्द से होता है।
जैसे → 1. यह वही लड़का है, जो कक्षा में प्रथम आया था।
विशेषण उपवाक्य → जो कक्षा में प्रथम आया था।
2. यह वही फि़ल्म है जिसे अवाॅर्ड मिला था।
विशेषण उपवाक्य → जिसे अवाॅर्ड मिला था।
क्रियाविशेषण उपवाक्य
→ जब कोई आश्रित उपवाक्य प्रधान उपवाक्य की क्रिया की विशेषता बताये या सूचना दे, उस आश्रित उपवाक्य को क्रिया विशेषण उपवाक्य कहते है।
→ क्रिया विशेषण उपवाक्य यदि, जहाँ, जैसे, यद्यपि, क्योंकि, जब, तब आदि में से किसी शब्द से शुरू होता है।
जैसे → 1. यदि मोहन मेहनत करता, तो अवश्य उत्तीर्ण होता।
क्रियाविशेषण उपवाक्य → तो अवश्य उत्तीर्ण होता।
2. श्याम को गाड़ी नहीं मिली, क्योंकि वह समय पर नहीं गया।
क्रियाविशेषण उपवाक्य → क्योंकि वह समय पर नहीं गया।
FAQs on Upvakya or Upvakya ke bhed Class 10
1. उपवाक्य के कितने भेद हैं?
उत्तर – उपवाक्य के 2 भेद हैं|
(1) प्रधान उपवाक्य
(2) आश्रित उपवाक्य
2. आश्रित उपवाक्य किसे कहते हैं?
उत्तर – आश्रित उपवाक्य दूसरे उपवाक्य पर आश्रित होता है।
आश्रित उपवाक्य क्योंकि, कि, यदि, जो, आदि से आरंभ होते हैं।
3. आश्रित उपवाक्य के कितने भेद होते हैं?
उत्तर – आश्रित उपवाक्य के 3 भेद होते हैं|
(1) संज्ञा उपवाक्य
(2) विशेषण उपवाक्य
(3) क्रियाविशेषण उपवाक्य
Hindi Grammar Class 10 – Notes
- क्रिया (सकर्मक क्रिया, अकर्मक क्रिया )
- काल – काल के भेद
- प्रत्यय – प्रत्यय के प्रकार
- उपसर्ग – उपसर्ग के भेद
- सर्वनाम – सर्वनाम के भेद
- अलंकार – अलंकार के भेद
- मुहावरे तथा लोकोक्तियाँ
- विराम चिहन
- उपवाक्य
- अव्यय – अव्यय के प्रकार
- कारक – कारक के भेद
- वाक्य विश्लेषण
- वाक्य संश्लेषण
- विशेषण – विशेषण के भेद
- तत्सम – तद्भव शब्द
- अर्थ विचार
- शुद्ध वर्तनी
- समास – समास के भेद
- वाच्य – वाच्य के भेद
- वाच्य परिवर्तन
- पद-परिचय
- वचन
- रस – रस के अंग या भाव
- वाक्य
- लिंग – लिंग के भेद
9 thoughts on “Upvakya or Upvakya ke bhed Class 10”
please tell mukhaya and Pradhan upvakaya
kisan ke samaya par beej boone se uski phasal acchi hoti
kisan ke samay par beej bone-pradhan upvakya
se uski fasal acchi hoti-aashrit upvakya
Very Nice Bro. Thanks.
Tqq soo much…….
Thank you sooo much it helped alott nd its really easy to understand here
Thanx soo much
It is very useful
Thank you???
It’s very much informative ?
Thank you very much.
It’s help me a lot???
Helpful