Kriya in Hindi Worksheet –
निम्नलिखित वाक्यों में से क्रिया शब्द छाँटिए-
1. मोहन पढ़ रहा है
a) मोहन
b) रहा है
c) पढ़ रहा है
2. वह दिल्ली में रहती है
a) वह
b) दिल्ली
c) रहती है
3. राधा को पुरस्कार मिलेगा |
a) राधा
b) पुरस्कार
c) मिलेगा
4. वेदांत ने कपड़े खरीदे |
a) वेदांत
b) खरीदे
c) कपड़े
5. माता जी खाना बना रही हैं |
a) बना रही हैं
b) माता जी
c) खाना
Answers:-
1. c) पढ़ रहा है
2. c) रहती है
3. c) मिलेगा
4. b) खरीदे
5. a) बना रही हैं