Sangya Worksheet

Sangya Worksheet contains 25 MCQ questions. Answers to Sangya Worksheet are available after clicking on the answer. Hindi Worksheets for Class 6 help to check the concept you have learnt from detailed classroom sessions and application of your knowledge.

Sangya Worksheet 1

Q.1) संज्ञा किसे कहते हैं? सही उत्तर चुनिए|

a) वे शब्द जो क्रिया का बोध कराते हैं |
b) वह शब्द जो किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान और भाव का बोध कराते हैं|
c) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

Answer: b) वह शब्द जो किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान और भाव का बोध कराते हैं|





Q.2) संज्ञा के कितने भेद होते हैं?

a) 4
b) 5
c) 3

Answer

Answer: c) 3


 

Q.3) समुदायवाचक संज्ञा किसे कहते हैं?

a) जो शब्द किसी एक जाति के व्यक्तियों, वस्तुओं के समूह का बोध कराते है |
b) वह शब्द जो किसी द्रव्य, धातु या पदार्थ का बोध कराते हैं |
c) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: a) जो शब्द किसी एक जाति के व्यक्तियों, वस्तुओं के समूह का बोध कराते है |


 

Q.4) व्यक्तिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं?

a) वे शब्द जिनसे भाव का बोध होता है |
b) वे शब्द जिनसे किसी विशेष व्यक्ति, वस्तु, स्थान का बोध होता है |
c) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: b) वे शब्द जिनसे किसी विशेष व्यक्ति, वस्तु, स्थान का बोध होता है |


 

Q.5) जातिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं?

a) वे शब्द जिनसे किसी जाति विशेष से संबंधित सभी प्राणियों तथा वस्तुओं का बोध हो|
b) उन शब्दों को जिनसे वस्तुओं की सही अवस्था का ज्ञान हो

Answer

Answer: a) वे शब्द जिनसे किसी जाति विशेष से संबंधित सभी प्राणियों तथा वस्तुओं का बोध हो|


 

Q.6) जिन शब्दों से किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान के गुण, दोष, दशा आदि का ज्ञान हो, उसे क्या कहते हैं?

a) व्यक्तिवाचक संज्ञा
b) भाववाचक संज्ञा
c) जातिवाचक संज्ञा

Answer

Answer: b) भाववाचक संज्ञा





Sangya Worksheet 2

नीचे लिखे वाक्यों में से संज्ञा शब्द बताइए-

Q.1) राधा कल दिल्ली जाएगी|

a) कल
b) राधा
c) दिल्ली
d) राधा, दिल्ली

Answer

Answer: d) राधा, दिल्ली


 

Q.2) राम खेल रहा है|

a) राम
b) खेल
c) रहा है

Answer

Answer: a) राम


 

Q.3) वह आगरा में रहता है|

a) वह
b) आगरा
c) रहता है

Answer

Answer: b) आगरा


 

Q.4) बुढ़ापा किसी को अच्छा नहीं लगता|

a) बुढ़ापा
b) किसी को
c) अच्छा नहीं लगता

Answer

Answer: a) बुढ़ापा


 

Q.5) वह पुस्तक पढ़ती है|

a) वह
b) पुस्तक
c) पढ़ती है

Answer

Answer: b) पुस्तक


 

Q.6) किसान हल चलाता है|

a) किसान
b) हल
c) हल, किसान

Answer

Answer: c) हल, किसान


 

Q.7) लता मंगेशकर बहुत अच्छा गाती है|

a) लता मंगेशकर
b) बहुत अच्छा
c) गाती है

Answer

Answer: a) लता मंगेशकर


 

Q.8) वह कल लालकिला देखने गया|

a) वह
b) लालकिला
c) कल

Answer

Answer: b) लालकिला


 

Q.9) घोड़ा दौड़ रहा है|

a) घोड़ा
b) रहा है
c) दौड़

Answer

Answer: a) घोड़ा


 

Q.10) कल मैं बनारस जाऊंगा|

a) मैं
b) कल
c) बनारस

Answer

Answer: c) बनारस


 

Q.11) अध्यापक पढ़ाता है|

a) अध्यापक
b) पढ़ाता है|

Answer

Answer: a) अध्यापक


 

Q.12) मोर नाच रहा है|

a) नाच
b) मोर
c) रहा है

Answer

Answer: b) मोर





Sangya Worksheet 3

नीचे लिखे वाक्य में भाववाचक संज्ञा भरिए|

Q.1) इस आम में ………. अधिक है|

a) मिठास
b) मीठा

Answer

Answer: a) मिठास


 

Q.2) दही मे ……….. कम है|

a) खट्टा
b) खटास

Answer

Answer: b) खटास


 

Q.3) कड़ाई में …………. अधिक है|

a) चिकनाहट
b) चिकना

Answer

Answer: a) चिकनाहट


 

Q.4) प्रत्येक व्यक्ति को अपना ……… याद आता है|

a) बच्चा
b) बचपन

Answer

Answer: b) बचपन


 

Q.5) राम में …. है|

a) अहं
b) अहंकार

Answer

Answer: b) अहंकार


 

Q.6)  …………. किसी को अच्छा नहीं लगता|

a) बुढ़ापा
b) बूढ़ा

Answer

Answer: a) बुढ़ापा


 

Q.7) इस फल में …………. अधिक है|

a) कड़वा
b) कड़वाहट

Answer

Answer: b) कड़वाहट


 

Hindi Grammar Worksheets for Class 6

4 thoughts on “Sangya Worksheet”

  1. very nice…tomorrow is my test of hindi and by doing this worksheet, i thimk that almost course has been prepared KEEP IT UP THE GOOD WORK!!!

    Reply

Leave a Comment