Paryayvachi Shabd in Hindi

Paryayvachi Shabd in Hindi contains 11 MCQ questions. Answers to Paryayvachi Shabd in Hindi are available after clicking on the answer. Hindi Worksheets for Class 6 help to check the concept you have learnt from detailed classroom sessions and application of your knowledge.

पर्यायवाची शब्द ( Paryayvachi shabd in Hindi) – ऐसे शब्द जिनके अर्थों में समानता होती है, उन्हें पर्यायवाची शब्द कहते हैं।

जैसे –
आभूषण = गहना, अलंकार, भूषण
इंद्र = सुरपति, देवराज, सुरेश, सुरेंद्र
कमल = अरविंद, जलज, पंकज, राजीव




Paryayvachi Shabd in Hindi Exercise

निम्नलिखित शब्दों के पर्यायवाची बताइए |

Q.1) पर्वत
a) पंकज, राजीव
b) भूधर, शैल

Answer

Answer: b) भूधर, शैल

Explanation:
उपरोक्त प्रश्न ‘पर्वत’ शब्द के पर्यायवाची हैं-
भूधर, पहाड़, शैल, गिरी|


 

Q.2) सूर्य
a) आदित्य, रवि
b) शैल, आदित्य

Answer

Answer: a) आदित्य, रवि

Explanation:
उपर्युक्त प्रश्न में सूर्य शब्द के पर्यायवाची है- आदित्य तथा रवि, जबकि शैल, पर्वत शब्द का पर्यायवाची है | अतः उत्तर है- आदित्य, रवि


 

Q.3) सूरज
a) भास्कर, रवि
b) आदित्य, धरती

Answer

Answer: a) भास्कर, रवि

Explanation:
उपर्युक्त प्रश्न में ‘सूरज’ शब्द के पर्यायवाची हैं- भास्कर, आदित्य, रवि जबकि धरती, पृथ्वी शब्द का पर्यायवाची है |


 

Q.4) पहाड़
a) भूधर, यामिनी
b) भूधर, शैल

Answer

Answer: b) भूधर, शैल

Explanation:
उपर्युक्त शब्द पहाड़ के पर्यायवाची शब्द हैं- भूधर, शैल| जबकि ‘यामिनी’ शब्द ‘रात’ शब्द का पर्यायवाची है|


 

Q.5) पर्वत
a) गिरी, पहाड़
b) पहाड़, धरा

Answer

Answer: a) गिरी, पहाड़

Explanation:
उपर्युक्त शब्द पर्वत के पर्यायवाची शब्द हैं- गिरी, पहाड़| जबकि ‘धरा’ शब्द ‘पृथ्वी’ शब्द का पर्यायवाची है |





Q.6) धरती
a) भूमि, व्योम
b) भूमि, वसुधा

Answer

Answer: b) भूमि, वसुधा

Explanation:
उपर्युक्त शब्द धरती के पर्यायवाची शब्द हैं- भूमि, वसुधा जबकि ‘व्योम’ शब्द ‘आकाश’ का पर्यायवाची है|


 

Q.7) ईश्वर
a) जगदीश, राकेश
b) जगदीश, परमात्मा

Answer

Answer: b) जगदीश, परमात्मा

Explanation:
उपर्युक्त शब्द ‘ईश्वर’ के पर्यायवाची शब्द हैं- जगदीश, परमात्मा
जबकि राकेश शब्द चन्द्रमा का पर्यायवाची हैं|


 

Q.8) रात
a) निशा, सोम
b) निशा, रजनी

Answer

Answer: b) निशा, रजनी

Explanation:
उपर्युक्त शब्द ‘रात’ के पर्यायवाची शब्द है- निशा, रजनी जबकि ‘सोम’ शब्द ‘अमृत’ शब्द का पर्यायवाची है|


 

Q.9) गगन
a) आकाश, मयंक
b) आकाश, अंबर

Answer

Answer: b) आकाश, अंबर

Explanation:
उपर्युक्त शब्द ‘गगन’ के पर्यायवाची शब्द ‘आकाश’ तथा अंबर हैं जबकि ‘मयंक’ शब्द ‘चंद्रमा’ का पर्यायवाची है|


 

Q.10) व्योम
a) आसमान, नभ
b) आसमान, शैल

Answer

Answer: a) आसमान, नभ

Explanation:
उपर्युक्त शब्द ‘व्योम’ के पर्यायवाची शब्द ‘आसमान’ तथा ‘नभ’ है जबकि ‘शैल’ शब्द पर्वत का पर्यायवाची है|


 

Q.11) चंद्रमा
a) मयंक, शशि
b) शशि, अमी

Answer

Answer: a) मयंक, शशि

Explanation:
उपर्युक्त शब्द ‘चंद्रमा’ के पर्यायवाची शब्द हैं- ‘मयंक, शशि’ जबकि ‘अमी’ शब्द ‘अमृत’ का पर्यायवाची है |




Hindi Grammar Worksheets for Class 6

Leave a Comment