Viram Chinh in Hindi Worksheets for Class 8

Viram Chinh in Hindi Worksheets for Class 8 contains 8 MCQ questions. Answers to Viram Chinh in Hindi Worksheets for Class 8 are available after clicking on the answer. Hindi Worksheets for Class 8 help to check the concept you have learnt from detailed classroom sessions and application of your knowledge.

Category Hindi Worksheets for Class 8
Subject Hindi
Chapter Viram Chinh

Viram Chinh in Hindi Worksheets for Class 8 – Exercise 1

1. मोहन आज घूमने जाएँगा |
उपर्युक्त वाक्य में कौन – सा विराम – चिह्न लगा है |

(क) प्रश्नवाचक चिह्न
(ख) पूर्ण विराम
(ग) अर्द्ध विराम
(घ) अल्प विराम

उत्तर

Answer: (ख) पूर्ण विराम


 

2. हर्ष, शोक, घृणा, आश्चर्य, जैसे भावों को व्यक्त करने के लिए …………
चिह्न का प्रयोग किया जाता है –

(क) अल्प विराम
(ख) विवरण चिह्न
(ग) विस्मयादिबोधक
(घ) अर्द्ध विराम

उत्तर

Answer: (ग) विस्मयादिबोधक


 

3. अर्थ के आधार पर शब्द के दो भेद होते है :- सार्थक, निरर्थक
उपर्युक्त वाक्य में कौन सा विराम चिह्न लगा है –

(क) अल्प विराम
(ख) विवरण चिह्न
(ग) विस्मयादिबोधक
(घ) अर्द्ध विराम

उत्तर

Answer: (ख) विवरण चिह्न


 

4. अल्प विराम कब लगाया जाता है ?

(क) एक ही प्रकार के शब्दों को अलग करने के लिए
(ख) वाक्यों के अंत में
(ग) प्रश्न पूछने पर
(घ) अधिक देर रुकने पर

उत्तर

Answer: (क) एक ही प्रकार के शब्दों को अलग करने के लिए


 




Viram Chinh in Hindi Worksheets for Class 8

Exercise 2

1. किसी के कथन को उसी के शब्दों में प्रकट करने के लिए किस चिह्न का प्रयोग किया जाता है ?

(क) उद्धरण चिह्न
(ख) लाघव चिह्न
(ग) निर्देशक चिह्न
(घ) योजक चिह्न

उत्तर

Answer: (क) उद्धरण चिह्न


 

2. लिखते समय गलती से कोई शब्द छूट जाता है तब किस चिह्न का प्रयोग किया जाता है ?

(क) लाघव चिह्न (ú)
(ख) त्रुटिपूर्ण चिह्न (^)
(ग) योजक चिह्न (─)
(घ) उद्धरण चिह्न (” “) (” “)

उत्तर

Answer: (ख) त्रुटिपूर्ण चिह्न (^)


 

3. योजक शब्द किन शब्दों के बीच लगाया जाता है ?

(क) सामासिक शब्दों के बीच
(ख) दो वाक्यों के मध्य
(ग) सभी वाक्यों के अंत में
(घ) विस्मयवाचक शब्दों के अंत में

उत्तर

Answer: (क) सामासिक शब्दों के बीच


 

4. लाघव चिह्न का प्रयोग कब किया जाता है ?

(क) शब्दों के बीच
(ख) शब्दों को बड़ा करने पर
(ग) शब्दों को संक्षिप्त करके लिखने पर
(घ) शब्दों के भूलने पर / छूटने पर

उत्तर

Answer: (ग) शब्दों को संक्षिप्त करके लिखने पर


 

Hindi Grammar Worksheets for Class 8

Leave a Comment