Shaam Ek Kisan Class 7 MCQ Questions – Hindi Vasant Chapter 8 MCQ are covered in this Article. Shaam Ek Kisan Class 7 MCQ Test contains 17 questions. Answers to MCQ on Shaam Ek Kisan Class 7 are available after clicking on the answer. MCQ Questions for Class 7 Hindi with Answers help to check the concept you have learnt from detailed classroom sessions and application of your knowledge.
Board | CBSE |
Textbook | Vasant (NCERT) |
Chapter | Chapter 8 – Shaam Ek Kisan |
Category | MCQ Questions for Class 7 Hindi |
Shaam Ek Kisan Class 7 MCQ Questions
1.“ शाम-एक किसान” इस कविता के कवि कौन हैं?
(a) महादेवी वर्मा
(b) नागार्जुन
(c) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
(d) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
Answer
Answer: (d) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
2. ‘चिलम आधी होना’ किसका प्रतीक है?
(a) सूरज के डूबने का
(b) सूरज के चमकने का
(c) दिन खपने का
(d) रात होने का
Answer
Answer: (a) सूरज के डूबने का
3. ‘साफ़ा’ शब्द का क्या अर्थ है?
(a) साफ़ कपड़ा
(b) पगड़ी
(c) चादर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
Answer: (b) पगड़ी
4. नदी कैसी दिखाई दे रही है?
(a) कम्बल-सी
(b) रजाई-सी
(c) चादर-सी
(d) साड़ी-सी
Answer
Answer: (c) चादर-सी
5. भेड़ों के झुंड-सा अंधकार कहाँ बैठा है?
(a) पूरब दिशा में
(b) पश्चिम दिशा में
(c) उत्तर दिशा में
(d) दक्षिण दिशा में
Answer
Answer: (a) पूरब दिशा में
6. पलाश के फूल कैसे लग रहे हैं?
(a) सुलगती अँगीठी जैसे
(b) सूरज जैसे
(c) चाँद जैसे
(d) बिजली के बल्ब जैसे
Answer
Answer: (a) सुलगती अँगीठी जैसे
Shaam Ek Kisan Class 7 MCQ Questions
7. अंधकार किस प्रकार सिमट गया है?
(a) भैसों के झुंड की तरह
(b) बकरियों के झुंड की तरह
(c) भेड़ों के झुंड की तरह
(d) नील गायों के झुंड की तरह
Answer
Answer: (c) भेड़ों के झुंड की तरह
8. इस कविता में किसकी शाम का वर्णन है?
(a) अध्यापक की
(b) कवि की
(c) किसान की
(d) बच्चे की
Answer
Answer: (c) किसान की
9. पहाड़ को किन रूपों में दर्शाया गया है?
(a) संध्या के रूप में
(b) किसान के रूप में
(c) एक पहरेदार के रूप में
(d) एक बच्चे के रूप में
Answer
Answer: (b) किसान के रूप में
10. पहाड़ ने अपने सिर पर किसका साफा बाँध रखा है?
(a) आकाश रूपी साफा
(b) चादर का साफ़ा
(c) कंबल का साफ़ा
(d) रज़ाई का साफ़ा
Answer
Answer: (a) आकाश रूपी साफा
11. पहाड़ के चरणों में बहती नदी किस रूप में दिखाई देती है?
(a) चादर के रूप में
(b) साफ़े के रूप में
(c) रंभाल के रूप में
(d) किसान के धोती के रूप में
Answer
Answer: (a) चादर के रूप में
12. चिलम के रूप में किसका चित्रण किया गया है?
(a) पहाड़ का
(b) पलाश का
(c) अँगीठी का
(d) सूर्य का
Answer
Answer: (d) सूर्य का
13. सूरज डूबते ही क्या हुआ ?
(a) तेज़ प्रकाश
(b) चारों ओर अंधकार
(c) शाम हो गई
(d) चारों ओर प्रकाश फैल गई
Answer
Answer: (b) चारों ओर अंधकार
14. कौन-सी अँगीठी दहक रही है?
(a) कोयले की
(b) लकड़ी की
(c) पलाश के जंगल की
(d) प्रकृति की
Answer
Answer: (c) पलाश के जंगल की
Shaam Ek Kisan Class 7 MCQ Questions
15. ‘ चिलम आधी होना’ किसका प्रतीक है?
(a) सूरज के डूबने का
(b) सूरज के चमकने का
(c) दिन खपने का
(d) रात होने का
Answer
Answer: (a) सूरज के डूबने का
16. जंगल में खिले पलाश के फूल किसके समान दिखते हैं?
(a) जलती अँगीठी की तरह
(b) सूर्य की लालिमा की तरह
(c) उगते हुए सूर्य की किरण की तरह
(d) इनमें कोई नहीं
Answer
Answer: (a) जलती अँगीठी की तरह
17. किस मौसम की शाम का वर्णन है?
(a) गरमी की
(b) वर्षा की
(c) सरदी की
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
Answer: (c) सरदी की
MCQ Questions for Class 7 Hindi Vasant
- Hum Panchi Unmukt Gagan Ke Class 7 MCQ
- Dadi Maa Class 7 MCQ
- Himalaya Ki Betiyan Class 7 MCQ
- Kathputli Class 7 MCQ Questions
- Mithaiwala Class 7 MCQ Questions
- Rakt aur Hamara Sharir Class 7 MCQ Questions
- Papa Kho Gaye Class 7 MCQ Questions
- Shaam Ek Kisan Class 7 MCQ Questions
- Chidiya Ki Bacchi Class 7 MCQ Questions
- Apurv Anubhav Class 7 MCQ Questions
- Rahim Ke Dohe Class 7 MCQ
- Kancha Class 7 MCQ Questions
- Ek tinka Class 7 MCQ Questions
- Khanpan Ki Badalti Tasveer Class 7 MCQ
- Neelkanth Class 7 MCQ Questions
- Bhor aur Barkha Class 7 MCQ Questions
- Veer Kunwar Singh Class 7 MCQ Questions
- Sangharsh Ke Karan Main Tunukmizaz Ho Gaya Hoon Class 7 MCQ
- Ashram Ka Anumanit Vyay Class 7 MCQ
- Viplav Gayan Class 7 MCQ Questions
Frequently Asked Questions on Shaam Ek Kisan Class 7 MCQ Questions
1. Are these MCQ’s on Shaam Ek Kisan Class 7 are based on 2021-22 CBSE Syllabus?
Yes . There are 17 MCQ’s on this Chapter in this blog.
2. Are you giving all the chapters of Hindi Class 7 MCQs with Answers which are given in CBSE syllabus for 2021-22 ?
Yes, we are providing all the chapters of Hindi Class 7 MCQs with Answers for Vasant and Durva.