Apurv Anubhav Class 7 MCQ Questions

Apurv Anubhav Class 7 MCQ Questions – Hindi Vasant Chapter 10 MCQ are covered in this Article. Apurv Anubhav Class 7 MCQ Test contains 20 questions. Answers to MCQ on Apurv Anubhav Class 7 are available after clicking on the answer. MCQ Questions for Class 7 Hindi with Answers help to check the concept you have learnt from detailed classroom sessions and application of your knowledge.

Board CBSE
Textbook Vasant (NCERT)
Chapter Chapter 10 – Apurv Anubhav
Category MCQ Questions for Class 7 Hindi

Apurv Anubhav Class 7 MCQ Questions

1.“द्विशाखा’ शब्द का क्या अर्थ है?

(a)  दो शाखाएँ

(b)  वह स्थान जहाँ से दो शाखाएँ अलग-अलग होती हैं

(c)  पेड़ की टहनियाँ

(d)  पेड़ का तना

Answer

Answer: (b)  वह स्थान जहाँ से दो शाखाएँ अलग-अलग होती हैं


 

2. बच्चे किस्से अपनी संपत्ति मानते थे?

(a)  स्वयं को

(b)  पेड़ को

(c)  अपनी जगह को

(d)  किसी को नहीं

Answer

Answer: (b)  पेड़ को


 

3. ‘यह उसकी हार्दिक इच्छा थी’ वाक्य में हार्दिक शब्द है-

(a)  संज्ञा

(b)  सर्वनाम

(c)  विशेषण

(d)  क्रियाविशेषण

Answer

Answer: (c)  विशेषण


 

4. अपूर्व अनुभव’ के लेखक कौन हैं?

(a)  मोहनदास करमचंद गाँधी

(b)  तेत्सुको कुरियानागी

(c)  टी. पद्मनाभन

(d)  विनीता पाण्डेय

Answer

Answer: (b)  तेत्सुको कुरियानागी





5. ‘अपूर्व अनुभव’ इनमें से क्या है ?

(a) कहानी

(b) निबंध

(c) कविता

(d) संस्मरण

Answer

Answer: (d) संस्मरण


 

6. तोत्तो-चान ने अपनी योजना का सच सर्वप्रथम किसे बताया?

(a)  यासुकी-चान को

(b)  अपनी माँ को

(c)  यासुकी-चान की माँ को

(d)  रॉकी को

Answer

Answer: (d)  रॉकी को


 

7. यासुकी-चान को कौन सा रोग था?

(a)  पोलियो का

(b)  पेड़ पर चढ़ने के लिए

(c)  आपस में मिलने के लिए

(d)  कहीं चलने के लिए

Answer

Answer: (a)  पोलियो का


 

Apurv Anubhav Class 7 MCQ Questions

8. यासुकी-चान का घर कहाँ था?

(a)  तोमोए में

(b)  डेनेनवोफु में

(c)  कुहोन्बसु में

(d)  हिरोशिमा में

Answer

Answer: (b)  डेनेनवोफु में


 

9. तोत्तो-चान किस काम को आसान समझ रही थी?

(a)  यासुकी-चान के साथ खेलना

(b)  सीढ़ी लाना

(c)  यासुकी-चान के साथ रहना

(d)  यासुकी-चान को पेड़ पर चढ़ाना

Answer

Answer: (d)  यासुकी-चान को पेड़ पर चढ़ाना


 

10. हरेक बच्चा बाग के एक-एक पेड़ को क्या मानता था?

(a)  विद्यार्थी

(b) खिलाड़ी

(c) अपने खुद के चढ़ने का पेड़ मानता था

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) अपने खुद के चढ़ने का पेड़ मानता था


 

11. तोत्तो-चान यासुकी-चान को पेड़ पर चढ़ाने का कौन-सा तरीका अपना रही थी?

(a)  धक्के लगाकर

(b)  हाथ से ऊपर की ओर खींचकर

(c)  सीढ़ी पर धकियाकर

(d)  इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c)  सीढ़ी पर धकियाकर


 

12. पेड़ की विशाखा ज़मीन से कितनी ऊँचाई पर थी?

(a)  चार फुट

(b)  पाँच फुट

(c)  छह फुट

(d)  सात फुट

Answer

Answer: (c)  छह फुट


 

13. पेड़ की विशाखा पर दोनों बच्चे कैसे महसूस करते थे?

(a)  कष्टदायक

(b) झूले सी आरामदेह जगह

(c)  प्रकृति से सान्निध्यता

(d)  इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (b) झूले सी आरामदेह जगह


 

14. यासुकी-चान को क्यों आमंत्रित किया गया था?

(a)  खाना-खाने के लिए

(b)  पेड़ पर चढ़ने के लिए

(c)  खेलने के लिए

(d)  प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए

Answer

Answer: (b)  पेड़ पर चढ़ने के लिए





15. ‘निजी’ शब्द का इनमें विलोम शब्द है

(a)  सार्वजनिक

(b)  व्यक्तिगत

(c)  सरकारी

(d)  इनमें किसी का नहीं

Answer

Answer: (a)  सार्वजनिक


 

16. यासुकी-चान को पेड़ पर चढ़ाने का काम कैसा था?

(a)  सरल

(b)  कठिन

(c)  पक्का

(d)  ठीक

Answer

Answer: (b)  कठिन


 

Apurv Anubhav Class 7 MCQ Questions

17. तोत्तो-चान ने यासुकी-चान का स्वागत कहाँ किया?

(a)  अपने पेड़ पर

(b)  ज़मीन पर

(c)  अपने घर पर

(d)  सीढ़ी पर

Answer

Answer: (a)  अपने पेड़ पर


 

18. यासुकी-चान के लिए तोत्तो-चान खतरा क्यों ले रही थी?

(a)  बीमारी से बचाना चाहती थी

(b)  उससे पैसा लेना चाहती थी

(c)  लाचार यासुकी-चान को द्विशाखा का आनंद देना चाहती थी

(d)  अपना वचन पूरा करना चाहती थी

Answer

Answer: (c)  लाचार यासुकी-चान को द्विशाखा का आनंद देना चाहती थी


 

19. यासुकी-चान हताश क्यों हो गया?

(a)  क्योंकि रास्ता काफ़ी कठिन था

(b)  क्योंकि वह सीढ़ी पर चढ़ नहीं पा रहा था

(c)  तोत्तो-चान के धक्का देने पर गिर गया

(d)  क्योंकि उसका हौसला जवाब दे गया।

Answer

Answer: (b)  क्योंकि वह सीढ़ी पर चढ़ नहीं पा रहा था


 

20. यासुकी-चान पहली सीढ़ी पर भी क्यों नहीं चढ़ सकता था?

(a)  क्योंकि उसके हाथ-पैर कमज़ोर थे

(b)  क्योंकि उसे डर लग रहा था

(c)  क्योंकि सीढ़ी काफ़ी कमज़ोर थी

(d)  इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (a)  क्योंकि उसके हाथ-पैर कमज़ोर थे


 

MCQ Questions for Class 7 Hindi Vasant 

Frequently Asked Questions on Apurv Anubhav Class 7 MCQ Questions

1. Are these MCQ’s on Apurv Anubhav Class 7 are based on 2021-22 CBSE Syllabus?

Yes . There are 20 MCQ’s on this Chapter in this blog.

2. Are you giving all the chapters of Hindi Class 7 MCQs with Answers which are given in CBSE syllabus for 2021-22 ?

Yes, we are providing all the chapters of Hindi Class 7 MCQs with Answers for Vasant and Durva.

Leave a Comment