Chidiya Ki Bacchi Class 7 MCQ Questions

Chidiya Ki Bacchi Class 7 MCQ Questions – Hindi Vasant Chapter 9 MCQ are covered in this Article. Chidiya Ki Bacchi Class 7 MCQ Test contains 21 questions. Answers to MCQ on Chidiya Ki Bacchi Class 7 are available after clicking on the answer. MCQ Questions for Class 7 Hindi with Answers help to check the concept you have learnt from detailed classroom sessions and application of your knowledge.

Board CBSE
Textbook Vasant (NCERT)
Chapter Chapter 9 – Chidiya ki Bacchi
Category MCQ Questions for Class 7 Hindi

Chidiya Ki Bacchi Class 7 MCQ Questions

1.चिड़िया की बच्ची’ पाठ के लेखक कौन हैं?

(a)  प्रेमचंद

(b)  सुभद्रा कुमारी चौहान

(c)  नागार्जुन

(d) जैनेन्द्र कुमार

Answer

Answer: (d) जैनेन्द्र कुमार


 

2. माधवदास चिड़िया को किसका प्रलोभन दे रहे थे?

(a)  सोने के पिंजरे का

(b)  पेड़ की डालियों का

(c)  घोंसले का

(d)  अपने धन/दौलत का

Answer

Answer: (d)  अपने धन/दौलत का


 

3. माधवदास अपनी कोठी के बाहर कैसे बैठे थे?

(a)  मसनद से सहारे

(b)  सोफे पर

(c)  कुर्सी पर

(d)  इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (a)  मसनद से सहारे


 

4. बगीचा में चिड़िया कहाँ आकर बैठी थी?

(a)  ज़मीन पर

(b)  फव्वारे पर

(c)  गुलाब की टहनी पर

(d)  टीले के पास

Answer

Answer: (c)  गुलाब की टहनी पर





5. माधवदास कैसे आदमी थे?

(a)  कंजूस

(b)  प्रकृति-प्रेमी

(c)  बहुत क्रोधी

(d)  इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (b)  प्रकृति-प्रेमी


 

6. चिड़िया की गरदन का रंग कैसा था?

(a)  लाल

(b)  पीली

(c)  सफेद

(d)  नीला

Answer

Answer: (a)  लाल


 

7. ‘स्वच्छंदता’ शब्द का क्या अर्थ है?

(a)  मनमानी

(b)  शरारत

(c)  आजादी

(d)  इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c)  आजादी


 

Chidiya Ki Bacchi Class 7 MCQ Questions

8. चिड़िया किसकी गोद में गिरकर सुबकने लगी?

(a)  माधवदास की

(b)  अपनी माँ की

(c)  माधवदास के नौकर की

(d)  अपनी सहेली की

Answer

Answer: (b)  अपनी माँ की


 

9. माधवदास खयालों में खोए हुए किसको स्वण की भाँति गुजार देते हैं ?

(a)  पुरानी यादों को

(b)  संध्या को

(c)  दिन को

(d)  रात को

Answer

Answer: (b)  संध्या को


 

10. माधवदास की तृप्ति किन चीजों से मिलती थी?

(a)  प्रकृति की छटा निहारने से

(b)  अच्छा भोजन करने से।

(c)  मित्रों के साथ यात्रा पर जाने से

(d)  किसी भी सहायता कैसे करे

Answer

Answer: (a)  प्रकृति की छटा निहारने से


 

11. सेठ ने बटन किसलिए दबाया?

(a)  सेठ चिड़िया को रोशनी दिखाना चाहता था

(b)  सेठ चिड़िया को भ्रम में डालना चाहता था कि अभी दिन है

(c)  सेठ चिड़िया को पकड़ना चाहता था

(d)  सेठ किसी बहाने से चिड़िया को रोकना चाहता था

Answer

Answer: (b)  सेठ चिड़िया को भ्रम में डालना चाहता था कि अभी दिन है


 

12. माधवदास चिड़िया को क्या प्रलोभन दे रहा था?

(a)  सोने के पिंजरे का

(b)  सुख-सुविधाओं का

(c)  उसको आजादी देने का

(d)  ‘क’ व ‘ख’ कथन सत्य हैं

Answer

Answer: (d)  ‘क’ व ‘ख’ कथन सत्य हैं





13. शाम के वातावरण में क्या-क्या परिवर्तन हो जाता है ?

(a)  गरमी कम हो जाती है

(b)  हवा चलने लगती है

(c)  आसमान रंग-बिरंगा हो जाता है

(d)  और गरमी कम हो जाती है और आसमान रंग-बिरंगा हो जाता है

Answer

Answer: (d)  और गरमी कम हो जाती है और आसमान रंग-बिरंगा हो जाता है


 

14. माधवदास चिड़िया से क्या चाहता था?‌

(a)  वह वहाँ खूब गाए

(b)  वह पेड़ों पर झूमे

(c)  वह वहीं रह जाए

(d)  वह वहाँ से भाग जाए

Answer

Answer: (c)  वह वहीं रह जाए


 

15. माधव दिन में गरमी ढलने के बाद बाहर कहाँ बैठता था?

(a)  घर में

(b)  कोठी के बाहर चबूतरे पर तखत डलवाकर

(c)  झूले पर

(d)  उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (b)  कोठी के बाहर चबूतरे पर तखत डलवाकर


 

16. माधवदास कोठी के बाहर चबूतरे पर क्यों बैठते थे?

(a)  बगीचे की रखवाली करने

(b)  अपने मित्रों को बुलाने

(c)  प्राकृतिक सौंदर्य देखने

(d)  रंग-बिरंगे फूलों को देखने के लिए

Answer

Answer: (c)  प्राकृतिक सौंदर्य देखने


 

Chidiya Ki Bacchi Class 7 MCQ Questions

17. ‘विनोद-चर्चा’ का अभिप्राय क्या है?

(a)  खेल-कूद के साथ

(b)  दुख और पीड़ा के साथ

(c)  हँसी-मजाक के साथ

(d)  एकांकी जीवन की चर्चा

Answer

Answer: (c)  हँसी-मजाक के साथ


 

18. किस बात से पता चलता है चिड़िया बहुत खुश थी?

(a)  क्योंकि वह पंख हिला रही थी

(b)  क्योंकि वह फुदक रही थी

(c)  क्योंकि वह मीठी स्वर निकाल रही थी

(d)  उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d)  उपर्युक्त सभी


 

19. ‘चिड़िया बहुत सुंदर थी’ वाक्य में चिड़िया शब्द है।

(a)  जातिवाचक संज्ञा

(b)  व्यक्तिवाचक संज्ञा

(c)  भाववाचक संज्ञा

(d)  उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (a)  जातिवाचक संज्ञा





20. चिड़िया स्वयं को कैसा बताती है?

(a) समझदार

(b)  नासमझ

(c)  प्यारी

(d)  मूर्ख

Answer

Answer: (b)  नासमझ


 

21. चिड़िया किस चीज़ से बेखबर है ?

(a)  अपनी माँ के स्वभाव के बारे में

(b)  दुनिया के हाल के बारे में

(c)  माधवदास के बारे में

(d)  घोंसले तक पहुँचने के रास्ते के बारे में

Answer

Answer: (b)  दुनिया के हाल के बारे में


 

MCQ Questions for Class 7 Hindi Vasant 

Frequently Asked Questions on Chidiya Ki Bacchi Class 7 MCQ Questions

1. Are these MCQ’s on Chidiya Ki Bacchi Class 7 are based on 2021-22 CBSE Syllabus?

Yes . There are 21 MCQ’s on this Chapter in this blog.

2. Are you giving all the chapters of Hindi Class 7 MCQs with Answers which are given in CBSE syllabus for 2021-22 ?

Yes, we are providing all the chapters of Hindi Class 7 MCQs with Answers for Vasant and Durva.

Leave a Comment