Vachya Parivartan in Hindi Exercise

Click Here To Download – Vachya Parivartan in Hindi Exercises

Category Hindi Worksheets for Class 10
Subject Hindi
Chapter Vachya Parivartan

Vachya Parivartan in Hindi – Exercise 1

निम्नलिखित वाक्यों का सही वाच्य छाँटिए |

Q.1) ईश्वर हमारी सहायता करता है

a) भाववाच्य
b) कर्तृवाच्य
c) कर्मवाच्य

Q.2) चित्रकार द्वारा चित्र बनाया जाता है |

a) कर्मवाच्य
b) भाववाच्य
c) कर्तृवाच्य




Q.3) वाल्मीकि द्वारा रामायण लिखी गई |

a) कर्मवाच्य
b) भाववाच्य
c) कर्तृवाच्य

Q.4) श्रेया से हँसा नहीं जाता |

a) भाववाच्य
b) कर्तृवाच्य
c) कर्मवाच्य

Q.5) मज़दूरों ने ईंट नहीं उठाई |

a) कर्मवाच्य
b) भाववाच्य
c) कर्तृवाच्य

Q.6) लेखक द्वारा कहानी लिखी गई |

a) भाववाच्य
b) कर्तृवाच्य
c) कर्मवाच्य

Q.7) अध्यापिका ने बच्चों को प्यार किया |

a) कर्मवाच्य
b) भाववाच्य
c) कर्तृवाच्य

Q.8) दरज़ी से सिला नहीं जाता |

a) कर्मवाच्य
b) भाववाच्य
c) कर्तृवाच्य

Q.9) पिताजी के द्वारा कार चलाई गई |

a) कर्तृवाच्य
b) कर्मवाच्य
c) भाववाच्य

Q.10) हर्ष इस समय गीत गा रहा है |

a) भाववाच्य
b) कर्तृवाच्य
c) कर्मवाच्य




Vachya Parivartan in Hindi – Exercise 2

निम्नलिखित वाक्यों का निर्देशानुसार वाच्य-परिवर्तन बताइए

Q.1) नेहा ने पानी पीया (कर्मवाच्य)

a) नेहा से पानी पीया नहीं जाता
b) नेहा द्वारा पानी पिया गया

Q.2) लड़कों के द्वारा खूब पढ़ा गया | (कर्तृवाच्य)

a) लड़कों ने खूब पढ़ा |
b) लड़कों से खूब पढ़ा नहीं जाता |

Q.3) मालिन माला बनाती है | (कर्मवाच्य)

a) मालिन से माला नहीं बनायी जाती |
b) मालिन के द्वारा माला बनाई जाती है |

Q.4) उल्लू रात को जगते हैं | (भाववाच्य)

a) उल्लू से रात को जगा जाता है |
b) उल्लू के द्वारा रात को जगा जाता है |

Q.5) मीरा द्वारा दूध पीया गया | (कर्तृवाच्य)

a) मीरा से दूध पीया जाता है |
b) मीरा ने दूध पीया |

Q.6) अब घूमें | (भाववाच्य)

a) अब हमारे द्वारा घूमा जाए |
b) अब घूमा जाए |

Q.7) रेखा बच्चों को पढ़ाती है | (कर्मवाच्य)

a) रेखा के द्वारा बच्चों को पढ़ाया जाता है |
b) रेखा से पढ़ाया नहीं जाता है |

Q.8) बच्चों ने साइकिल चलाई (कर्मवाच्य)

a) बच्चों के द्वारा साइकिल चलाई गई |
b) बच्चों से साइकिल चलाई नहीं जाती है |

Q.9) मोहन के द्वारा खाना खाया जाता है | (कर्तृवाच्य)

a) मोहन से खाना खाया जाता है |
b) मोहन खाना खाता है |

Q.10) ईशा नहीं पढ़ती है | (भाववाच्य)

a) ईशा से पढ़ा नहीं जाता |
b) ईशा द्वारा पढ़ा जाता है |




Vachya Parivartan in Hindi – Exercise 3

निम्नलिखित वाक्यों में वाच्य का भेद बताइए –

Q.1) राम कहानी लिखता है |

a) कर्तृवाच्य
b) कर्मवाच्य
c) भाववाच्य

Q.2) बच्चों ने खूब मस्ती की |

a) कर्तृवाच्य
b) कर्मवाच्य
c) भाववाच्य

Q.3) निशा से पढ़ा नहीं जाता |

a) कर्तृवाच्य
b) कर्मवाच्य
c) भाववाच्य

Q.4) मामा जी ने खाना खाया |

a) कर्तृवाच्य
b) कर्मवाच्य
c) भाववाच्य

Q.5) चिड़ियाँ रात में सोती है |

a) भाववाच्य
b) कर्तृवाच्य
c) कर्मवाच्य

Q.6) राम से कविता लिखी नहीं जाती |

a) कर्मवाच्य
b) भाववाच्य
c) कर्तृवाच्य

Q.7) मनु अच्छी कविताएँ लिखती है |

a) कर्मवाच्य
b) भाववाच्य
c) कर्तृवाच्य

Q.8) श्याम के द्वारा सब्ज़ी काटी गई |

a) भाववाच्य
b) कर्तृवाच्य
c) कर्मवाच्य

Q.9) बच्चों से खेला नहीं जाता |

a) कर्मवाच्य
b) भाववाच्य
c) कर्तृवाच्य

Q.10) रोहित ने पौधा लगाया |

a) भाववाच्य
b) कर्तृवाच्य
c) कर्मवाच्य

26 thoughts on “Vachya Parivartan in Hindi Exercise”

    • क्या भाववाच्य में कर्म आता है ।अगर हां तो क्यों और कैसे?

      Reply
      • bhaav vachya akarmak hota hai . Yaneeki karm nhi hota hai aur koi bhi vachya ko bhav vachya mein badalte vakt karm ko hatana jaruri hota hai

        Reply

Leave a Comment