Pad Parichay Hindi Grammar Exercises

Click Here To Download – Pad Parichay Hindi Grammar Exercises

Category Hindi Worksheets for Class 10
Subject Hindi
Chapter Pad Parichay

Pad Parichay Hindi Grammar Exercise 1

Q.1) संज्ञा पद के पद – परिचय में क्या नहीं बतलाया जाता ?

a) काल
b) वचन
c) संज्ञा का प्रकार
d) लिंग

Q.2) पद का प्रकार, लिंग, वचन, वाच्य, काल तथा अन्य शब्दों के साथ संबंध, किसके पद परिचय में बतलाया जाता है ?

a) क्रिया
b) संज्ञा
c) विशेषण
d) सर्वनाम




Q.3) तेज दौड़ती हुई बच्ची को उसने पकड़ लिया | रेखांकित पद है –

a) सर्वनाम पद
b) क्रिया पद
c) क्रियाविशेषण पद
d) विशेषण पद

Q.4) वाक्य में प्रयुक्त सार्थक शब्द कहलाते हैं –

a) पद
b) सर्वनाम
c) क्रिया
d) संज्ञा

Q.5) पद – परिचय कितने प्रकार के होते हैं –

a) 3
b) 5
c) 2
d) 4

Q.6) किसके पद परिचय में केवल पद का प्रकार, उसकी विशेषता या संबंध ही बतलाया जाता हैं –

a) संज्ञा
b) सर्वनाम
c) अव्यय
d) विशेषण

Q.7) ‘विशेषण’ शब्द के पद परिचय में क्या नहीं बतलाया जाता |

a) लिंग
b) कारक
c) वचन
d) अवस्था

Q.8) गीता पुस्तक पढ़ती है | रेखांकित पद है –

a) व्यक्तिवाचक संज्ञा
b) समुदाय वाचक संज्ञा
c) भाववाचक संज्ञा
d) जातिवाचक संज्ञा

Q.9) यह वहीँ साइकिल है, जिसे कोई चुराकर ले गया था ?

a) निश्चयवाचक सर्वनाम
b) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
c) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
d) निजवाचक सर्वनाम

Q.10) ​पद परिचय में मुख्य ता क्या करना होता है ?

a) पद का भावार्थ बताना
b) पद का सरलार्थ बताना
c) शब्द का व्याकरणिक परिचय बताना
d) पद पर नियुक्ति बताना




Pad Parichay Hindi Grammar Exercise 2

निम्नलिखित वाक्यों में रेखांकित शब्द का उचित व्याकरणिक परिचय छाँटिए –

Q.1)  बालक कक्षा में पढ़ रहा है |

a) संज्ञा (व्यक्तिवाचक), पुल्लिंग, बहुवचन
b) संज्ञा (जातिवाचक), पुल्लिंग, एकवचन
c) समुदायवाचक, पुल्लिंग, एकवचन

Q.2) राधा घर में रहती है |

a) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन स्त्रीलिंग, कर्म कारक
b) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन पुल्लिंग, कर्ता कारक
c) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, कर्ता कारक
d) व्यक्तिवाचक संज्ञा, बहुवचन, स्त्रीलिंग, कर्ता कारक

Q.3) मैं पिछले साल उसे दिल्ली में मिला था |

a) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन
b)जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन
c) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन
d) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन

Q.4) मोहन आज दिल्ली जाएँगा |

a) समुदायवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग
b) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन
c) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन

Q.5) शाम तक वर्षा हो सकती है |

a) कालवाचक क्रियाविशेषण “हो सकती है” क्रिया से संबद्ध है |
b) स्थानवाचक क्रियाविशेषण “हो सकती है” क्रिया से संबद्ध
c) रीतिवाचक क्रियाविशेषण “हो सकती है” क्रिया से संबद्ध

Q.6) वह कल आएगा

a) सर्वनाम, मध्यम पुरुष ,एकवचन, पुल्लिंग
b) सर्वनाम, अन्य पुरुष, एकवचन, पुल्लिंग
c) सर्वनाम, उत्तम पुरुष ,बहुवचन, स्त्रीलिंग
d) विशेषण, अन्य पुरुष ,बहुवचन, पुल्लिंग

Q.7) दादी जी सुबह – शाम धीरे-धीरे टहलती हैं |

a) रीतिवाचक क्रियाविशेषण “टहलती हैं” क्रिया से संबद्ध
b) स्थानवाचक क्रियाविशेषण “टहलती हैं” क्रिया से संबद्ध
c) कालवाचक क्रियाविशेषण “टहलती हैं” क्रिया से संबद्ध

Q.8) हम सब वहाँ पहुँचे |

a) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण, पुल्लिंग, बहुवचन
b) निश्चित संख्यावाचक विशेषण, पुल्लिंग, बहुवचन
c) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण, पुल्लिंग, एकवचन

Q.9) गीता इसी  मकान में  रहती हैं |

a) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, अधिकरण कारक “रहना” क्रिया का कर्म
b) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, अधिकरण कारक “रहना” क्रिया का कर्म
c) व्यक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, बहुवचन, अधिकरण कारक “रहना” क्रिया का कर्म

Q.10) वह तेज – तेज चलती है |

a) गुणवाचक विशेषण, एकवचन
b) कालवाचक क्रियाविशेषण, सहायक क्रिया
c) गुणवाचक विशेषण, कर्ता से संबद्ध
d) रीतिवाचक क्रियाविशेषण “चलती है” क्रिया से संबद्ध





Q.11) पिता जी पत्र पढ़ते हैं |

a) सकर्मक क्रिया, कर्तृवाच्य, स्त्रीलिंग, सामान्य भूतकाल, अन्य पुरुष, एकवचन, “पिता जी” कर्ता के अनुसार प्रयोग, निश्चयार्थ
b) सकर्मक क्रिया, कर्तृवाच्य, पुल्लिंग, सामान्य वर्तमानकाल, अन्य पुरुष, बहुवचन, “पिता जी” कर्ता के अनुसार प्रयोग, निश्चयार्थ
c) अकर्मक क्रिया, कर्तृवाच्य, स्त्रीलिंग, सामान्य वर्तमानकाल, अन्य पुरुष, एकवचन, “पिता जी” कर्ता के अनुसार प्रयोग

Q.12) वह पुरुष विश्वास के योग्य है |

a) सार्वनामिक विशेषण, उत्तरावस्था, एकवचन, लिंग, इसका विशेष्य ‘पुरुष’ है|
b) परिमाणवाचक विशेषण, मूलावस्था, एकवचन, लिंग, इसका विशेष्य ‘पुरुष’ है|
c) गुणवाचक विशेषण, मूलावस्था, एकवचन, लिंग, इसका विशेष्य ‘पुरुष’ है |

Q.13) राधा रोज सवेरे धीरे-धीरे टहलती है |

a) क्रियाविशेषण, कालवाचक क्रियाविशेषण, ‘टहलती है’ क्रिया से संबद्ध
b) रीतिवाचक क्रियाविशेषण, ‘टहलती है’ क्रिया से संबद्ध
c) क्रियाविशेषण, स्थानवाचक ‘टहलती है’ क्रिया से संबद्ध

Q.14) ठीक ! मैं रोज़ आऊँगा

a) विस्मयादिबोधक, हर्ष – उल्लास
b) विस्मयादिबोधक, स्वीकारबोधक
c) विस्मयादिबोधक, आश्चर्यबोधक

Q.15) क्या तुमने यह पानी गिराया है ?

a) विशेषण, मध्यम पुरुष, पुल्लिंग, एकवचन
b) सर्वनाम, अन्य पुरुष, पुल्लिंग, एकवचन
c) सर्वनाम, मध्यम पुरुष, पुल्लिंग, एकवचन

Q.16) तुम भी पुस्तक पढ़ सकते हो |

a) जातिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, कर्म कारक “पढ़ सकते हो’’ क्रिया का कर्म
b) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, कर्म कारक
c) व्यक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, कर्म कारक “पढ़ सकते हो’’ क्रिया का कर्म

Q.17) मोहन कक्षा में पढ़ रहा है |

a) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, अधिकरण कारक
b) जातिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, अधिकरण कारक “पढ़” क्रिया से संबंध
c) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन, अधिकरण कारक “पढ़” क्रिया से संबंध

Q.18) नेहा कविता लिखती है |

a) सकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, एकवचन, “लिख्” धातु वर्तमान काल
b) अकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, बहुवचन, “लिख्” धातु वर्तमान काल
c) सकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, बहुवचन, “लिख्” धातु वर्तमान काल

Q.19) यह वही कार है |

a) सर्वनाम, अनिश्चयवाचक, मध्यम पुरुष, पुल्लिंग, बहुवचन
b) विशेषण, अनिश्चयवाचक, अन्य पुरुष, पुल्लिंग, एकवचन
c) सर्वनाम, निश्चयवाचक, अन्य पुरुष, स्त्रीलिंग, एकवचन

Q.20) मैं तुम्हारे साथ चलता हूँ |

a) सर्वनाम,  उत्तम पुरुष​, पुल्लिंग, एकवचन
b) सर्वनाम, मध्यम पुरुष, बहुवचन, पुल्लिंग
c) सर्वनाम, अन्य पुरुष,​ पुल्लिंग, बहुवचन



Pad Parichay Hindi Grammar Exercise 3

निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित पद का परिचय सामने दिया गया है | सही पद – परिचय के सामने “सही” और गलत पद – परिचय के सामने गलत पर निशान लगाइए –

Q.1) क्या मैं आगरा जाऊँ ? (अन्य पुरुष)

a) सही
b) गलत

Q.2) गाँधी जी अहिंसा  का पालन करते थे |(जातिवाचक संज्ञा)​

a) सही
b) गलत

Q.3) कछुआ धीरे – धीरे  चलता है | (रीतिवाचक क्रियाविशेषण)

a) सही
b) गलत

Q.4) प्रतिदिन कसरत करना  एवं  संतुलित आहार लेना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है | (समुच्चय बोधक अव्यय)

a) सही
b) गलत

Q.5) सीमा विश्वास के योग्य है | (व्यक्तिवाचक संज्ञा)

a) सही
b) गलत

Q.6) हम बग़ीचे में गए | (मध्यम पुरुषवाचक, सर्वनाम)

a) सही
b) गलत

Q.7) चोट के कारण रोहित खड़ा भी नहीं हो पा रहा | (समुच्चयबोधक अव्यय)

a) सही
b) गलत

Q.8) यह वेदांत की पुस्तक है | (सार्वनामिक विशेषण)

a) सही
b) गलत

Q.9) अर्पित पहली कक्षा में पढ़ता है | (निश्चित संख्यावाचक विशेषण)

a) सही
b) गलत

Q.10) गोलू ने उसे मारा | (अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम)

a) सही
b) गलत

Q.11) नीलम पत्र लिखती है | (व्यक्तिवाचक संज्ञा)

a) सही
b) गलत

Q.12) राम बहुत शैतान लड़का है | (गुणवाचक विशेषण)

a) सही
b) गलत

Q.13) मेघा और हम मेला देखने गए | (उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम)

a) सही
b) गलत

Q.14) हमारे विद्यालय के पीछे खेल का मैदान है | (संबंधबोधक अव्यय)

a) गलत
b) सही




Q.15) शालू और तरुण भाई – बहन हैं | (समुच्चयबोधक अव्यय)​

a) सही
b) गलत

Q.16) सभी लड़कियाँ खाती हैं जबकि रेखा बचाती है | (संबंधबोधक अव्यय)

a) सही
b) गलत

Q.17) अरे ! यह क्या हो गया ? (विस्मयादि बोधक अव्यय)

a) सही
b) गलत

Q.18) ट्रेन समय से पहले आ गई (स्थानवाचक संबंधबोधक अव्यय)

a) सही
b) गलत

Q.19) राम जोर – जोर से रो रहा है | (परिमाणवाचक क्रियाविशेषण)

a) सही
b) गलत

Q.20) क्षितिज को मिठाई  दी  |   (  सकर्मक क्रिया ,एकवचन ,स्त्रीलिंग)

a) सही
b) गलत

8 thoughts on “Pad Parichay Hindi Grammar Exercises”

  1. It would have been more interesting if you had mcq’s where we could select ourselves and then the answer is shown to us. BTW nice exercise

    Reply

Leave a Comment