Hindi Grammar Kaal Exercises

Click Here To Download – Hindi Grammar Kaal Exercises

Category Hindi Worksheets for Class 10
Subject Hindi
Chapter Kaal

Hindi Grammar Kaal – Exercise 1

निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प छाँटिए |

Q.1)  जिस रूप से क्रिया के होने के समय का बोध हो, उसे क्या कहते है ?

a) वर्तमान काल
b) काल
c) भूतकाल
d) भविष्यकाल

Q.2) भूतकाल के कितने भेद हैं –

a) पाँच
b) तीन
c) दो
d) छ:




Q.3) “काल” का तात्पर्य है ?

a) कल
b) अवधि
c) समय
d) मृत्यु

Q.4) “आसन्न” का अर्थ है –

a) समीप, निकट
b) समाप्ति
c) मृत्यु
d) पूर्ण

Q.5) “बच्चों ने खाना खाया”| वाक्य में काल है –

a) आसन्न भूतकाल
b) सामान्य भूतकाल
c) अपूर्ण भूतकाल
d) संदिग्ध भूतकाल

Q.6) “प्रधानाचार्य ने भाषण दिया |” वाक्य में काल है –

a) सामान्य भूतकाल
b) अपूर्ण भूतकाल
c) संदिग्ध भूतकाल
d) आसन्न भूतकाल

Q.7) “अर्पित ने मैंच जीत लिया होगा” | वाक्य में काल है –

a) सामान्य भूतकाल
b) अपूर्ण भूतकाल
c) संदिग्ध भूतकाल
d) आसन्न भूतकाल

Q.8) “प्रशांत खेल रहा है |” वाक्य में काल है –

a) सामान्य वर्तमान काल
b) अपूर्ण वर्तमान काल
c) संदिग्ध वर्तमान
d) संभाव्य वर्तमान

Q.9) “रेखा नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेगी |” वाक्य में काल है –

a) सामान्य भविष्यत् काल
b) सम्भाव्य भविष्यत् काल
c) आज्ञार्थ भविष्यत् काल

Q.10) “युद्ध होता तो गोलियाँ चलती”| उपर्युक्त वाक्य में काल हैं –

a) आसन्न भूतकाल
b) संदिग्ध भूतकाल
c) अपूर्ण भूतकाल
d) हेतुहेतुमद भूतकाल

Q.11) “शालू गाना गा रही थीं” | वाक्य में काल हैं –

a) आसन्न भूतकाल
b) संदिग्ध भूतकाल
c) अपूर्ण भूतकाल
d) हेतुहेतुमद भूतकाल

Q.12) “वेदांत ने रामायण पढ़ी” | वाक्य में काल हैं –

a) आसन्न भूतकाल
b) सामान्य भूतकाल
c) संदिग्ध भूतकाल
d) अपूर्ण भूतकाल

Q.13) “गीता स्कूल गयी है” | वाक्य में काल हैं |

a) सामान्य भूतकाल
b) संदिग्ध भूतकाल
c) अपूर्ण भूतकाल
d) आसन्न भूतकाल




Q.14) “बलबीर लखनऊ गया था” वाक्य में काल हैं –

a) अपूर्ण भूत
b) सामान्य भूत
c) आसन्न भूत
d) पूर्ण भूत

Q.15) “सीमा ने नृत्य किया है |” वाक्य में काल है –

a) अपूर्ण भूत
b) सामान्य भूत
c) आसन्न भूत
d) पूर्ण भूत

Q.16) “अभय ऑफिस में काम करता होगा |” उपर्युक्त वाक्य में काल बताइये |

a) आज्ञार्थ वर्तमान
b) संदिग्ध वर्तमान
c) अपूर्ण वर्तमान
d) संभाव्य वर्तमान

Q.17) “रमा कहानी लिखती है” | वाक्य में काल बताइये |

a) सामान्य वर्तमान काल
b) अपूर्ण वर्तमान काल
c) संदिग्ध वर्तमान
d) संभाव्य वर्तमान

Q.18) “पक्षी आसमान में उड़ते हैं” | वाक्य में काल बताइए |

a) सामान्य वर्तमान काल
b) अपूर्ण वर्तमान काल
c) संदिग्ध वर्तमान
d) संभाव्य वर्तमान

Q.19) “माता जी फिल्म देख रही हैं” | वाक्य में काल बताइये |

a) सामान्य वर्तमान काल
b) अपूर्ण वर्तमान काल
c) संदिग्ध वर्तमान
d) संभाव्य वर्तमान

Q.20) “संभव है कि अनिल प्रथम श्रेणी में पास हो जाएँ” | वाक्य में काल हैं –

a) सामान्य भविष्यत् काल
b) आज्ञार्थ भविष्यत् काल
c) सम्भाव्य भविष्यत् काल




Hindi Grammar Kaal – Exercise 2

निम्नलिखित वाक्य का निर्देशानुसार काल परिवर्तन बताइए –

Q.1) चाची बाज़ार गई थी | (आसन्न भूतकाल)

a) चाची बाज़ार गई
b) चाची बाज़ार गई हैं |

Q.2) नेता जी ने भाषण दिया | (संदिग्ध वर्तमान काल)

a) नेता जी ने भाषण दे रहे हैं
b) नेता जी भाषण देते है |
c) नेता जी भाषण दे रहे होंगे |

Q.3)  वेदांत कार चलाएँगा | (अपूर्ण वर्तमान काल)

a) वेदांत कार चलता है |
b) वेदांत कार चला रहा है |
c) वेदांत कार चला रहें होंगे |

Q.4) सचिन बल्लेबाजी कर रहा है | (अपूर्ण भूतकाल)

a) सचिन बल्लेबाजी कर रहा था |
b) सचिन ने बल्लेबाजी की |
c) सचिन ने बल्लेबाजी की हैं |

Q.5)  तरुण पत्र लिखता था | (संदिग्ध वर्तमान)

a) तरुण पत्र लिख रहा है |
b) तरुण पत्र लिखता है |
c) तरुण पत्र लिखता होगा |

Q.6) शायद आज भैया आएँ | (संभाव्य वर्तमान)

a) शायद आज भैया आते हों |
b) शायद आज भैया आ रहे हो |
c) शायद आज भैया आते होगें |

Q.7) यदि मोहन पढ़ता है तो उत्तीर्ण हो जाएगा | (हेतुहेतुमद भूत)

a) मोहन पढ़ता होगा और उत्तीर्ण हो जाएगा |
b) यदि मोहन पढ़ता तो उत्तीर्ण होता |
c) यदि मोहन पढ़ता था तो उत्तीर्ण हो जाएगा |

Q.8) नीता ने खाना बनाया है | (पूर्ण भूत)

a) नीता ने खाना बनाया
b) नीता खाना बना रही थी
c) नीता ने खाना बनाया था

Q.9) सुनील तबला बजाता है | (आसन्न भूत काल)

a) सुनील ने तबला बजाया है |
b) सुनील तबला बजा रहा था |
c) सुनील ने तबला बजाया था |

Q.10) 14 सितम्बर 1949 को हिंदी भाषा को राष्ट्र भाषा की मान्यता प्राप्त हुई है |(पूर्ण भूतकाल)

a) 14 सितम्बर 1949 को हिंदी भाषा को राष्ट्र भाषा की मान्यता प्राप्त हो रही थी |
b) 14 सितम्बर 1949 को हिंदी भाषा को राष्ट्र भाषा की मान्यता प्राप्त हुई होगी|
c) 14 सितम्बर 1949 को हिंदी भाषा को राष्ट्र भाषा की मान्यता प्राप्त हुई थी|




Q.11) बच्चे स्कूल से आते थे | (संदिग्ध वर्तमान काल)

a) बच्चे स्कूल से आ रहे है |
b) बच्चे स्कूल से आ रहे होंगे |
c) बच्चे स्कूल से आते हैं |

Q.12) वैशाली तुम नाचती थी | (आज्ञार्थ वर्तमान काल)

a) वैशाली तुम नाचती होगी |
b) वैशाली तुम नाचती हो |
c) वैशाली तू नाच |

Q.13) पेड़ – पौधे अधिक लगा रहे हैं और प्रदूषण नहीं होता हैं | (हेतुहेतुमद भूतकाल)

a) पेड़ – पौधे अधिक लगा रहे होंगे तथा प्रदूषण नहीं होगा |
b) पेड़ – पौधे लगायें थे और प्रदूषण नहीं हुआ था |
c) पेड़ – पौधे अधिक लगाते तो इतना प्रदूषण नहीं होता |

Q.14) हम बाज़ार से सामान ला रहे हैं | (सामान्य भविष्यत काल)

a) हम बाज़ार से सामान लाएँगे |
b) शायद हम बाज़ार से सामान लाएँ |
c) हम बाज़ार से सामान ला रहे थे |

Q.15) हम अपने आप को स्वच्छ नहीं रखते है और अस्वस्थ रहते हैं | (हेतुहेतुमद भूतकाल)

a) हमने अपने आप को स्वच्छ नहीं रखा था तथा अस्वस्थ है |
b) हम अपने-आप को स्वच्छ रखते तो अस्वस्थ नहीं होते |
c) अपने आप को हमने स्वच्छ नहीं रखा और अस्वस्थ हैं |

Q.16) अमोल परीक्षा देता था | (संदिग्ध वर्तमान काल)

a) अमोल परीक्षा देता है |
b) अमोल परीक्षा दे रहा हैं |
c) अमोल परीक्षा दे रहा होगा |

Q.17) प्रमोद खेल रहा था | (अपूर्ण वर्तमान काल)

a) प्रमोद खेलता है |
b) प्रमोद खेल रहा है |
c) प्रमोद खेल रहा होगा |

Q.18) नीतू गाना गा रही है | (सामान्य भूत)

a) नीतू ने गाना गाया |
b) नीतू गाना गा रही थी |
c) नीतू ने गाना गाया था |

Q.19) मोहन अस्पताल जाएँगा | (आसन्न भूत)

a) मोहन अस्पताल गया था |
b) मोहन अस्पताल गया हैं |
c) मोहन अस्पताल गया |

Q.20) सोहन ने पुस्तक पढ़ी | (अपूर्ण वर्तमान)

a) सोहन पुस्तक पढ़ता है |
b) सोहन ने पुस्तक पढ़ता होगा |
c) सोहन पुस्तक पढ़ रहा है |

Q.21) अर्जुन बाज़ार गया है | (पूर्ण भूतकाल)

a) अर्जुन बाज़ार जा रहा था |
b) अर्जुन बाज़ार गया था |
c) अर्जुन बाज़ार गया |

Q.22) राम पिछले वर्ष दसवीं कक्षा की परीक्षा पास कर चुका था | (सामान्य भूतकाल)

a) राम पिछले वर्ष दसवीं कक्षा की परीक्षा पास कर रहा था |
b) राम ने पिछले वर्ष दसवीं कक्षा की परीक्षा पास कर ली होगी |
c) राम ने पिछले वर्ष दसवीं कक्षा की परीक्षा पास की |

Q.23) अच्छी वर्षा हो रही है और फसल भी अच्छी हो रही है | (हेतुहेतुमद भूतकाल)

a) अच्छी वर्षा होने से फसल भी अच्छी हुई |
b) यदि अच्छी वर्षा होती तो फसल भी अच्छी होती |
c) अच्छी वर्षा हो रही थी अत: फसल भी अच्छी होगी |

Q.24) राम मंदिर जाता है | (अपूर्ण भूतकाल)

a) राम मंदिर गया |
b) राम मंदिर गया था |
c) राम मंदिर जा रहा था |





Q.25) राम आया था और मोहन गया था | (आसन्न भूतकाल)

a) राम अभी आया है और मोहन भी अभी गया है |
b) राम और मोहन चले गये होगें |
c) राम आया और मोहन चला गया |

Q.26) निधि अच्छा व मधुर गाना गाती थी | (संदिग्ध वर्तमान काल)

a) निधि अच्छा व मधुर गाती है |
b) निधि अच्छा व मधुर गाना गा रही है |
c) निधि अच्छा व मधुर गाना गाती होगी |

Q.27) स्निग्धा पत्र लिखती है | (सम्भाव्य भविष्यत् काल)

a) स्निग्धा पत्र लिखेगी |
b) शायद स्निग्धा पत्र लिखे |
c) स्निग्धा पत्र लिखती होगी |

Q.28) अध्यापक कक्षा में छात्रों को निबंध लिखवाता है | (संदिग्ध भूतकाल)

a) अध्यापक ने कक्षा में छात्रों को निबंध लिखवाया होगा |
b) अध्यापक कक्षा में छात्रों को निबंध लिखवा रहा था |
c) अध्यापक कक्षा में छात्रों को निबंध लिखवाता था |

Q.29) पंडित जी बहुत ज्ञानी थे | (संदिग्ध वर्तमानकाल)

a) पंडित जी बहुत ज्ञानी  होंते   हैं |
b) पंडित जी बहुत ज्ञानी होंते होंगे
c) पंडित जी बहुत ज्ञानी रहा है |

Q.30) शानू एक सुन्दर चित्र बना रही थी | (अपूर्ण वर्तमानकाल)

a) शानू एक सुन्दर चित्र बनाती है |
b) शानू एक सुन्दर चित्र बना रही होगी |
c) शानू एक सुन्दर चित्र बना रही है |

10 thoughts on “Hindi Grammar Kaal Exercises”

Leave a Comment