Click Here To Download – Ras Hindi Grammar Exercises
Category | Hindi Worksheets for Class 10 |
Subject | Hindi |
Chapter | Ras |
Ras Hindi Grammar Exercise – 1
दिए गए प्रश्नों के उचित विकल्प पर सही का निशान लगाइए |
Q.1) रस की कुल संख्या कितनी है ?
a) दस
b) बारह
c) सोलह
d) ग्यारह
Q.2) विभाव के कितने भेद होते है |
a) चार
b) पाँच
c) तीन
d) दो
Q.3) रस के अंग कितने होते हैं –
a) सात
b) चार
c) दो
d) आठ
Q.4) “अद्भुत रस” का स्थायी भाव है ?
a) स्नेह
b) निर्वेद
c) आश्चर्य
d) रति
Q.5) ईश्वर के प्रति प्रेम भाव का वर्णन किस रस में होता है –
a) भक्ति रस
b) अद्भुत रस
c) वात्सल्य रस
d) शांत रस
Q.6) “देव – विषयक रति” किस रस का स्थायी भाव है –
a) भक्ति रस
b) अद्भुत रस
c) वात्सल्य रस
d) शांत रस
Q.7) श्रृंगार रस के कितने भेद होते हैं –
a) चार
b) पाँच
c) तीन
d) दो
Q.8) “क्रोध” किस रस का स्थायी भाव है ?
a) वीर रस
b) रौद्र रस
c) वीभत्स रस
d) भयानक रस
Q.9) जहाँ घिनौने पदार्थ को देखकर ग्लानि उत्पन्न हो, वहाँ कौन-सा रस होता है ?
a) वीर रस
b) रौद्र रस
c) वीभत्स रस
d) भयानक रस
Q.10) वाणी, वेशभूषा, विकृत आकार इत्यादि के कारण मन में कौन सा भाव उत्पन्न होता है ?
a) हास्य
b) क्रोध
c) आनंद
d) उदासीनता का भाव
Q.11) आलंबन विभाव के कितने भेद होते है ?
a) चार
b) पाँच
c) तीन
d) दो
Q.12) जिस व्यक्ति के मन में स्थायी भाव उत्पन्न होता है, उसे कहते हैं –
a) आश्रय
b) विषय
Q.13) आश्रय मन में उत्पन्न होने वाले अस्थिर मनोविकारों को क्या कहते हैं ?
a) संचारी भाव
b) स्थायी भाव
c) विभाव
d) अनुभाव
Q.14) संचारी भाव की मुख्य रूप से संख्या कितनी है –
a) 35
b) 34
c) 33
d) 36
Q.15) जिस व्यक्ति या वस्तु के कारण किसी व्यक्ति में कोई स्थायी भाव जाग्रत हो जाए तो वह व्यक्ति या वस्तु उस भाव का क्या कहलाता है ?
a) विषय
b) आलंबन
c) आश्रय
Q.16) मन में आने वाले स्थायी भाव के कारण मनुष्य में कुछ शारीरिक चेष्टाएँ उत्पन्न होती हैं वे क्या कहलाती हैं –
a) संचारी भाव
b) स्थायी भाव
c) विभाव
d) अनुभाव
Q.17) काव्य से जिस आनंद की अनुभूति होती है वह क्या कहलाता है ?
a) उद्दीपन
b) विषय
c) रस
d) आश्रय
Q.18) बाद में आचार्यों कौन से दो रस जोड़े गए –
a) भक्ति रस, शांत रस
b) शांत रस, अद्भुत रस
c) वात्सल्य रस, भक्ति रस
d) भयानक रस, भक्ति रस
Q.19) “वात्सल्य रस” किस रचना के पश्चात साहित्य में स्थापित हुआ ?
a) सूरसागर
b) नागानन्द
c) उज्जवल नीर मणि
Q.20) 11 वाँ रस कौन सा है ?
a) अद्भुत रस
b) वात्सल्य रस
c) शांत रस
d) भक्ति रस
Q.21) रस सम्प्रदाय के प्रवर्तक कौन है ?
a) आचार्य भरतमुनि
b) भामह
c) दण्डी
d) आनंद वर्धन
Q.22) “विभावानुभाव व्याभिचारी संयोगाद रसनिष्पत्ति” सूत्र भरतमुनि ने किस कृति में दिया है ?
a) नागानन्द
b) नाट्यशास्त्र
c) भक्ति रसा अमृत सिन्धू
Q.23) ऐसे भाव जो स्थिर और प्रबल होते हैं तथा अवसर पाते ही जाग्रत हो जाते हैं क्या कहलाता हैं ?
a) संचारी भाव
b) स्थायी भाव
c) विभाव
d) अनुभाव
Q.24) “शांत रस” किस रचना के बाद साहित्य में स्थापित हुआ ?
a) सूरसागर
b) नागानन्द
c) उज्जवल नीर मणि
Q.25) स्त्री – पुरुष के प्रेम का वर्णन किस रस में होता है ?
a) करुण रस
b) शांत रस
c) वात्सल्य रस
d) श्रृंगार रस
Ras Hindi Grammar Exercise – 2
निम्नलिखित काव्यांश पंक्तियों में कौन – सा रस है ?
Q.1) बतरस लालच लाल की,
मुरली धरी लुकाय |
सौंह करै भौंहनि हँसै,
दैन कहै नटि जाय ||
a) संयोग रस
b) करुण रस
c) वियोग रस
d) शांत रस
Q.2) मानहु मदन दुंदभि दीने |
मनसा विश्व विजय कहु कीन्हे ||
a) करुण रस
b) वियोग रस
c) शांत रस
d) संयोग रस
Q.3) पिल्ला लीने गोद में मोटर भई सवार
अली भली घूमन चली किये समाज सुधार
किये समाज सुचार हवा यूरोप की लागी
शुद्ध विदेशी चाल डाल अनुराग
मिया नचाव सारे करे अब तोब लीला |
पूत डाप के गोद में खिलावय बीती पिल्ला |
a) वीर रस
b) रौद्र रस
c) हास्य रस
d) श्रृंगार रस
Q.4) अर्ध राति गइ कपि नहि आयउ | राम उठाइ अनुज उर लायउ |
मम हित लागि तजेहु पितु माता | सहेहु बिपिन हिम आतम बाता |
सो अनुराग कहाँ अब भाई | उठहु न सुनि मम बच बिकलाई |
a) शांत रस
b) वीर रस
c) करुण रस
d) श्रृंगार रस
Q.5) मैं सत्य कहता हूँ सखे, सुकुमार मत जानो मुझे |
यमराज से भी युद्ध में प्रस्तुत सदा मानो मुझे ||
a) वीर रस
b) संयोग रस
c) शांत रस
d) करुण रस
Q.6) हाँ रघुनंदन प्रेम परीते |
तुम विन जिअत बहुत दिन बीते ||
a) वीर रस
b) संयोग रस
c) शांत रस
d) करुण रस
Q.7) रे नृप बालक काल बस
बोलत तेहि न संभार |
धनु ही सम त्रिपुरारि |
धनु विदित सकल संसार |
a) वियोग रस
b) रौद्र रस
c) संयोग रस
d) करुण रस
Q.8) कंधों पर बादल खोते ले
उसके करी सुन्डो से डाले |
a) रौद्र रस
b) भयानक रस
c) वीभत्स रस
d) अद्भुत रस
Q.9) मोहन मूरत श्याम की
अति अद्भुत गति जेई |
वसन सूचित अंतर तऊ
विग विक जग होय ||
a) रौद्र रस
b) भयानक रस
c) वीभत्स रस
d) अद्भुत रस
Q.10) पायो जी म्हें तो राम-
रतन धन पायो | वस्तु
अमोलक दी मेरे सतगुरु,
करि किरपा अपणायो |
a) वात्सल्य रस
b) शांत रस
c) भक्ति रस
d) अद्भुत रस
Q.11) प्रचछन रोग है |
सयोग मात भाँति वियोग हाँ लोदी |
भोग में लीने योग |
भूले हैअपना अपर्ण राम ओ |
छण भंगुर राम – राम ||
a) वात्सल्य रस
b) शांत रस
c) भक्ति रस
d) अद्भुत रस
Q.12) देखी यशोदा शिशु के मुख में
सकल विश्व की माया |
क्षण भर को वह बनी अचेतन
हित न सकी कोमल काया ||
a) वात्सल्य रस
b) शांत रस
c) भक्ति रस
d) अद्भुत रस
Q.13) शेष महेश गनेश दिनेश
सुरेशहु जाहि निरंतर गावैं ||
a) शांत रस
b) वात्सल्य रस
c) भक्ति रस
d) अद्भुत रस
Q.14) उठो लाल अब आँखें खोलो
पानी लाइ हूँ मुँह धो लो |
a) शांत रस
b) वात्सल्य रस
c) भक्ति रस
d) अद्भुत रस
Q.15) सत की नाव खेवटिया सतगुरु,
भवसागर तरि आयो |
“मीरा” के प्रभु गिरधर
नागर, हरख – हरख जस पायो ||
a) शांत रस
b) वात्सल्य रस
c) भक्ति रस
d) अद्भुत रस
Q.16) आठवाँ दिवस मन ध्यान युक्त चढ़ता ऊपर |
कर गया अतिक्रम ब्रह्मा हरि शंकर का स्तर ||
a) शांत रस
b) वात्सल्य रस
c) भक्ति रस
d) अद्भुत रस
Q.17) एक ओर अजगर लखि एक ओर मृग राई |
विकल बटोही बीच ही परयो मूर्छा खाए |
a) भयानक रस
b) शांत रस
c) वीभत्स रस
d) रौद्र रस
Q.18) किलकत कान्ह घुटरवनि आवत,
मनिमय कनक नंद कै
आंगन, बिम्ब पकरिबै धावत
a) वीर रस
b) वात्सल्य रस
c) संयोग रस
d) करुण रस
Q.19) मन पछतहिह अवसर बीते
दुर्लभ देहि पाई हरि पद |
भजु करम असहिते ||
a) शांत रस
b) करुण रस
c) वीर रस
d) श्रृंगार रस
Q.20) इस करुणा कलित हृदय में
क्यों विकल रागिनी बजती
इन हाहाकार स्वरों में,
वेदना असीम गरजती |
a) शांत रस
b) करुण रस
c) वीर रस
d) श्रृंगार रस
Q.21) दुलहिन गावहु मंगलचार
हम घर आये राजा राम भरतार ||
a) वीभत्स रस
b) वात्सल्य रस
c) संयोग रस
d) वियोग रस
Q.22) रक्त है ? या है नसों में क्षुद्र पानी ?
जाँच कर तू सीस दे – देकर जवानी |
a) वीभत्स रस
b) वियोग रस
c) वीर रस
d) संयोग रस
Q.23) चढ़ चेतक पर तलवार उठा,
करता था भूतल पानी को |
राणा प्रताप सिंह काट-काट,
करता था सफल जवानी को |
a) वियोग रस
b) वात्सल्य रस
c) वीर रस
d) वीभत्स रस
Q.24) सिर पर बैठो काग आँख को खात निकारत,
खिचत जिभही शयार अति आनंद उदधारत,
गीध जांघ को खोदी के मास उभारत |
a) वीभत्स रस
b) वात्सल्य रस
c) संयोग रस
d) वियोग रस
Q.25) मैया मोरी चंद्र खिलौना लाऊ हो |
जैहयो कोटि घस पर अबहि तेरे गोद न अइहो |
a) वीभत्स रस
b) वात्सल्य रस
c) संयोग रस
d) वियोग रस
9 thoughts on “Ras Hindi Grammar Exercises”
Super site….. ..
NICE QSTNS
sir answer show mt kiya kro last me ek sath de diya kro
Nice…..but not satisfied with answers…. please give some explanation from next time?
Sir answer baad me de diya Kroll plz
Sir ans sath me nhi hone chahiye the
Sir questions were good but plz next time se aur questions at least 100 questions ki exercise post kariyega..
Nice but explanation needed
Hi Dhruv,
For explanation please check Ras, Ras ke ang article – https://arinjayacademy.com/ras-%E0%A4%B0%E0%A4%B8/
wow.!!! nice site for practice grammer que