Category | Hindi Questions |
Subject | Hindi Grammar |
जातिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं? (Jativachak Sangya Kise Kahate Hain)
परिभाषा : जिस संज्ञ शब्द से किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की पूरी जाति का पता चलता है ,उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं।
उदाहरण:-
प्राणी:-मनुष्य, लड़का ,बैल ,पशु, पक्षी आदि ।
स्थान;-घर, नगर, विद्यालय ,बाग ,देश आदि।
वस्तु:-पुस्तक, कलम ,स्कूटर ,कुर्सी आदि।
नोट:-साधारणतः जातिवाचक संज्ञाएं एकवचन तथा बहुवचन दोनों में प्रयुक्त होती हैं।
उदाहरण के लिए गाय एक पालतू पशु है।
ऊपर लिखित वाक्य में गाय जातिवाचक संज्ञा है परंतु यह एकवचन में प्रयुक्त हुई है।
उदाहरण के लिए मेले में बच्चे घूमने जा रहे हैं
ऊपर लिखित वाक्य में बच्चे जातिवाचक संज्ञा है और यहां यह बहुवचन में प्रयुक्त हुए हैं।
नोट:-भाववाचक संज्ञा का जब बहुवचन में प्रयोग होता है तब वह जातिवाचक संज्ञा बन जाती है।
बहुविकल्पीय प्रश्न – Jativachak Sangya Kise Kahate Hain
प्रश्र 1 निम्न में जातिवाचक संज्ञा बताओ?
(क) लाल बहादुर शास्त्री
(ख) बच्चा
(ग) बचपन
(घ) खेलना
Answer
Answer: ख बच्चा
प्रश्न 2 जिस संज्ञा शब्द से एक ही जाति के सभी व्यक्तियों , वस्तुओं और स्थानों का बोध होता है ,वह कौन सी संज्ञा होती है?
(क) जातिवाचक संज्ञा
(ख) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(ग) भाववाचक संज्ञा
(घ) समूहवाचक संज्ञा
Answer
Answer: क जातिवाचक संज्ञा
प्रश्न 3 निम्न वाक्य में उचित जातिवाचक संज्ञा भरो।
मैं प्रतिदिन ___पढ़ती हूं।
(क) समाचार पत्र
(ख) पंजाब केसरी
(ग) 2 घंटे
(घ) जोर-जोर से
Answer
Answer: क समाचार पत्र
प्रश्न 4 आज भी हमारे देश में जयद्रथों की कमी नहीं है।
ऊपर लिखित वाक्य में जयद्रथों कौन सी संज्ञा है?
(क) व्यक्तिवाचक
(ख) समुदाय वाचक
(ग) जातिवाचक
(घ) भाववाचक
Answer
Answer: ग जातिवाचक संज्ञा
प्रश्न 5 हमें बुराईयों से दूर रहना चाहिए।
ऊपर लिखित वाक्य में बुराइयों कौन सी संज्ञा है?
(क) व्यक्तिवाचक
(ख) भाववाचक
(ग) जातिवाचक
(घ) निश्चय वाचक
Answer
Answer: ग जातिवाचक संज्ञा
प्रश्न 6 जातिवाचक संज्ञा कौन से वचन में प्रयुक्त होती है?
(क) एकवचन
(ख) बहुवचन
(ग) उपर्युक्त दोनों क व ख
(घ) द्विवचन
Answer
Answer: ग उपर्युक्त दोनों क व ख
प्रश्न 7 मैं प्रतिदिन उद्यान घूमने जाती हूं।
ऊपर लिखित वाक्य में उद्यान कौन सी संज्ञा है?
(क) जातिवाचक संज्ञा
(ख) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(ग) भाववाचक संज्ञा
(घ) द्रव्यवाचक संज्ञा
Answer
Answer: क जातिवाचक संज्ञा
प्रश्न 8 निम्न में जातिवाचक संज्ञा बताओ?
(क) महात्मा गांधी
(ख) बचपन
(ग) किसान
(घ) रोना
Answer
Answer: ग किसान
प्रश्न 9 निम्न में जातिवाचक संज्ञा बताओ?
(क) भारत
(ख) देश
(ग) हरियाली
(घ) बुराई
Answer
Answer: ख देश
प्रश्न 10 मेरी कक्षा के सभी अध्यापक बच्चों को प्यार से पढ़ाते हैं।
ऊपर लिखित वाक्य में अध्यापक कौन सी संज्ञा है?
(क) व्यक्ति वाचक
(ख) भाववाचक
(ग) जातिवाचक
(घ) द्रव्यवाचक
Answer
Answer: ग जातिवाचक संज्ञा