Category | Hindi Questions |
Subject | Hindi Grammar |
भाववाचक संज्ञा किसे कहते हैं? (Bhav vachak Sangya Kise Kahate Hain)
परिभाषा : जिस संज्ञा शब्द से किसी के गुण ,दोष भाव ,दशा,स्वभाव अभी का पता चलता है उसे भाववाचक संज्ञा कहते है।
उदाहरण:- मिठास ,बचपन, शैशव ,आलस्य ,बुढ़ापा ,पढ़ाई आदि।
नोट:-भाववाचक संज्ञाएं प्रायः एकवचन में प्रयुक्त होती हैं ।
भाववाचक संज्ञाएं जातिवाचक संज्ञा, क्रिया, सर्वनाम ,विशेषण आदि शब्दों से बनाई जाती है। कुछ भाववाचक संज्ञाएं बिना कोई अन्य शब्द के लगाए स्वतंत्र रूप से होती हैं जैसे सत्य ,अहिंसा आदि
जातिवाचक संज्ञा शब्दों से
- बच्चा- बचपन
- बूढ़ा- बुढ़ापा
- मित्र -मित्रता
- पशु -पशुता
- देव -देवत्व
क्रिया शब्दों से
- चढ़ना- चढ़ाई
- लड़ना -लड़ाई
- पढ़ना- पढ़ाई
- थकना- थकावट
- उड़ना -उड़ान
सर्वनाम शब्दों से
- अपना -अपनापन
- मम- ममता
- अहं -अहंकार
- पराया -परायापन
- स्व -स्वत्व
विशेषण शब्दों से
- गहरा- गहराई
- चतुर -चतुराई
- मधुर -मधुरता
- चालाक-चालाकी
- हरा-हरियाली
बहुविकल्पीय प्रश्न – Bhav vachak Sangya Kise Kahate Hain
प्रश्न 1 जिस संज्ञा शब्द से किसी के गुण ,दोष ,अवस्था का पता चलता है वह कौन सी संज्ञा है?
(क) जातिवाचक संज्ञा
(ख) भाववाचक संज्ञा
(ग) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(घ) द्रव्यवाचक संज्ञा
Answer
Answer: ख भाववाचक संज्ञा
प्रश्न 2 वैष्णो देवी की ________ (उतरना) बहुत आसान है।
(क) चढ़ाई
(ख) उतार
(ग) उतराई
(घ)उतराइ
Answer
Answer: ग उतराई
प्रश्न 3 आम में _________ होती है। (मीठा)
(क) मधुरता
(ख) मीठास
(ग) मिठास
(घ) कड़वाहट
Answer
Answer: ग मिठास
प्रश्न 4 मोहन को सीढ़ियों से गिरता देख मुझे _________ आ गई।
(क) हंसी
(ख) हास्य
(ग) हंसि
(घ) हसी
Answer
Answer: क हंसी
प्रश्न 5 भाववाचक संज्ञाएं प्रायः कौन से वचन में प्रयुक्त होती हैं?
(क) द्विवचन
(ख) एकवचन
(ग) बहुवचन
(घ) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
Answer: ख एकवचन
प्रश्न 6 निम्न शब्दों में भाववाचक संज्ञा बताओ?
(क) दिल्ली
(ख) बालक
(ग) प्रभुता
(घ) आगरा
Answer
Answer: ग प्रभुता
प्रश्न 7 ________ (बाल) मैं हम कई गलतियां कर जाते हैं।
(क) बालपन
(ख) बालमन
(ग) बचपन में
(घ) बाली उमर में
Answer
Answer: क बालपन
प्रश्न 8 वाणी की __________ (मधुर) सबके हृदय को प्रसन्न कर देती है।
(क) मिठास
(ख) मधुरता
(ग) मीठा पन
(घ)मीठाह
Answer
Answer: ख मधुरता
प्रश्न9 हमें ________ (कठिन) मैं भी कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए।
(क) परेशानी
(ख) दुख
(ग) कठिनाई
(घ) कठोरता
Answer
Answer: ग कठिनाई
प्रश्न 10 मुस्कुराना का सही भाववाचक संज्ञा बताओ?
(क) मुस्कान
(ख) मुस्कुराहट
(ग) हंसी
(घ) मुस्कुराई
Answer
Answer: ख मुस्कुराहट