विशेषण ( Visheshan)
विशेषण (Visheshan) – वे शब्द, जो किसी संज्ञा या सर्वनाम शब्द की विशेषता बतलाते हैं, उन्हें विशेषण कहते हैं |
जैसे →
(1) काली गाय अधिक दूध देती है |
(2) बुद्धिमान व्यक्ति अच्छा कार्य करता है |
(3) कक्षा में दस छात्र बैठे हैं |
Visheshan or Visheshan ke bhed (विशेषण और विशेषण के भेद)
विशेषण के भेद ( Visheshan ke bhed )
(1) गुणवाचक
(2) परिणामवाचक
(3) संख्यावाचक
(4) सार्वनामिक विशेषण
(1) गुणवाचक विशेषण ( Gunvachak Visheshan )
वे शब्द, जो किसी संज्ञा या सर्वनाम के गुण, दोष, रूप, रंग, आकार, स्वभाव, दशा, आदि का बोध कराते हैं, उन्हें गुणवाचक विशेषण कहते हैं |
जैसे – काला
जैसे – ईमानदार लड़का, दयालु व्यक्ति, पुराना कुर्ता, सफेद कबूतर, खट्टा दही इत्यादि |
(2) परिणामवाचक विशेषण ( Parinamvachak Visheshan )
जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम शब्दों की नाप – तौल का ज्ञान कराते है उन्हें परिणामवाचक विशेषण कहते हैं |
जैसे –
- निश्चित परिमाणवाचक
→दो मीटर कपड़ा, दो किलो केले, तीन लीटर दूध इत्यादि | - अनिश्चित परिमाणवाचक
→एक मुठ्ठी गेहूँ, जरा–सा दूध, थोड़े सेअमरुद, ज्यादा फल, अधिक चीनी, कई गिलास लस्सी, बीसो लीटर दूध इत्यादि |
(3) संख्यावाचक विशेषण ( Sankhya vachak Visheshan )
जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम शब्दों की संख्या, क्रम, या गणना का बोध कराते हैं, वे संख्यावाचक विशेषण कहलाते हैं |
संख्यावाचक विशेषण के प्रकार →
(1) निश्चित संख्यावाचक
(2) अनिश्चित संख्यावाचक
- निश्चित संख्यावाचक
→ दो दर्जन केले, दो नीबू 100 रु., दस गुना वेतन पहला लड़का, इत्यादि | - अनिश्चित संख्यावाचक
जैसे – कुछ रूपये, थोड़े फल, सब व्यक्ति, कई बच्चे, बहुत सारे खिलौने
(4) संकेतवाचक विशेषण ( Sanketvachak Visheshan )
वे सर्वनाम शब्द जो संज्ञा शब्दों की ओर संकेत करते है अर्थात् संज्ञा शब्दों की विशेषता प्रकट करते हैं, उन्हें संकेतवाचक विशेषण या सार्वनामिक विशेषण कहते हैं |
जैसे –
इस गेंद से खेलो |
कोई लड़का आ रहा है |
यह पुस्तक मेरी है |
किस फल को लाऊँ ?
नोट → सार्वनामिक विशेषण में (उत्तम पुरुष, मध्यम पुरुष तथा निजवाचक सर्वनाम शब्दों को छोड़कर) अन्य सर्वनाम शब्दों के तुरंत बाद संज्ञा शब्द आता है |
जैसे →
यह मेरा घर है | (सर्वनाम)
यह घर मेरा है | (सर्वनामिक विशेषण)
वह मेरी पुस्तक है | (सर्वनाम)
वह पुस्तक मेरी है | (सर्वनामिक विशेषण)